लाइव अपडेट
ICC के प्रवक्ता ने कहा कि ICC ने T20 विश्व कप को स्थगित करने का फैसला नहीं लिया है और इस वर्ष की योजना के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आयोजन के लिए तैयारियां चल रही हैं. यह विषय कल ICC बोर्ड की बैठक के एजेंडे में है और फैसला सही समय आने पर लिया जाएगा.
Tweet
शिवराज सिंह चौहान ने कहा
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमने 'रोज़गार सेतु' नाम की योजना बनाई है जिसमें कुशल मज़दूरों की हम हर पंचायत में सूची बना रहे हैं. इसके बाद हम 'रोज़गार सेतु' को श्रमिक प्लेटफॉर्म बनाएंगे, जिसमें जिस तरह काम मज़दूर जानते हैं उन्हें उस काम में लगाने की कोशिश की जाएगी.
आरोप-प्रत्यारोप छोड़ प्रवासी मजदूरों पर ध्यान दें भाजपा और कांग्रेस : मायावती
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने भाजपा और कांग्रेस को आरोप-प्रत्यारोप छोड़कर प्रवासी मजदूरों पर ध्यान देने की अपील की है. मायावती ने बुधवार को ट्वीट किया, "केन्द्र एवं महाराष्ट्र सरकार के बीच विवाद के कारण लाखों प्रवासी श्रमिक अब भी बहुत बुरी तरह पिस रहे हैं, जो अति-दुःखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है." उन्होंने कहा "जरूरी है कि वे आरोप-प्रत्यारोप छोड़कर इन मजलूमों पर ध्यान दें, ताकि कोरोना वायरस की चपेट में फंसकर इन लोगों की जिन्दगी बर्बाद होने से बच सके." उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘वैसे भी चाहे भाजपा की सरकारें हों या फिर कांग्रेस पार्टी की... कोरोना वायरस महामारी और लम्बे लॉकडाउन से सर्वाधिक पीड़ित प्रवासी श्रमिकों एवं चिकित्साकर्मियों के हितों की उपेक्षा और प्रताड़ना जिस प्रकार लगातार की जा रही है, वह अनुचित है ओर देशहित में कतई नहीं है। सरकारें तुरन्त ध्यान दें."
रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी पर किया हमला
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि लॉकडाउन की घोषणा करने वाला पहला राज्य पंजाब था, उसके बाद राजस्थान था. मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम की बैठक से भी पहले पंजाब और महाराष्ट्र लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ा चुके थे. राहुल गांधीजी आप कहते हैं लॉकडाउन समाधान नहीं है, क्या आप ये बात अपने मुख्यमंत्रियों को नहीं बताते? या फिर वे आपकी बात नहीं सुनते या फिर आपके विचार को महत्व नहीं देते.
टी-20 वर्ल्ड कप कोरोना की वजह से 2022 तक के लिए टल सकता है
आईसीसी सूत्र की मानें तो टी-20 वर्ल्ड कप कोरोना की वजह से 2022 तक के लिए टल सकता है. फिलहाल आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.
Tweet
महा विकास अघड़ी की बैठक शुरू
मुंबई में मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बंगले में महा विकास अघड़ी की बैठक शुरू हो चुकी है. बैठक में कुछ अहम मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद जतायी जा रही है.
आर्मी कमांडर्स कॉन्फ्रेंस शुरू
जनरल एमएम नरवाणे की अध्यक्षता में आर्मी कमांडर्स कॉन्फ्रेंस शुरू हो चुकी है. चीन के भारतीय सीमें में घुसने समेत अन्य सुरक्षा की स्थिति पर चर्चा होगी .
31 मई के बाद कर्नाटक में मंदिर, मस्जिद और चर्च खुलेंगे
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा ने कहा है कि हम 31 मई के बाद राज्य में मंदिर, मस्जिद और चर्च खोलने जा रहे हैं.
Tweet
विदेशी जमातियों के खिलाफ दाखिल होगी चार्जशीट
दिल्ली पुलिस तबलीगी जमात मामले में 294 विदेशी नगारिकों के खिलाफ 15 चार्जशीट दायर करेगी. साकेत कोर्ट में चार्जशीट दायर होगी.
अमरिंदर सिंह तीन बजे मंत्रिमंडल के साथ बैठक करेंगे
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह तीन बजे मंत्रिमंडल के साथ बैठक करेंगे. बैठक में कुछ निर्णय अमरिंदर सिंह ले सकते हैं.
राजस्थान में कोरोना के 109 नए मामले
राजस्थान में कोरोना के 109 नए मामले सामने आये हैं जबकि 2 लोगों की मौत हुई है. यहां कुल मामले 7645 हो गये हैं. स्वास्थ्य विभाग राजस्थान ने यह जानकारी दी है.
24घंटों में देश में कोरोना वायरस के 6,387 नए मामले
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को जानकारी दी कि पिछले 24घंटों में देश में कोरोना वायरस के 6,387 नए मामले सामने आए हैं और 170 मौतें हुई हैं. देश में अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1,51,767 है, इसमें 83,004 सक्रिय मामले, 64,425 ठीक/डिस्चार्ज हो चुके मामले और 4,337 मौतें शामिल हैं.
कोरोना से 700 और लोगों की मौत
अमेरिका में कोरोना से 700 और लोगों की मौत हो गयी है. यहां मृतकों की कुल संख्या 98,875 पहुंच गयी है.
लखनऊ में पार्क लोगों के लिए खुल गए
कोरोना वायरस महामारी के बीच लखनऊ में पार्क लोगों के लिए खुल गए हैं. आज सुबह डॉ. राम मनोहर लोहिया पार्क में कई लोग टहलते दिखे.
दिल्ली-लुधियाना फ्लाइट में एक यात्री कोरोना पॉजिटिव
दिल्ली-लुधियाना फ्लाइट में एक यात्री कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसके बाद विमान के सभी यात्रियों को कोरेंटिन किया गया है.
पालघर में पीट पीटकर मार डालने के मामले में दो और व्यक्ति गिरफ्तार
पालघर में दो साधुओं सहित तीन व्यक्तियों की पीट-पीट कर हत्या करने के मामले में दो और व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. यह जानकारी पुलिस ने मंगलवार को दी. इसके साथ ही इस मामले में गिरफ्तार व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 150 हो गई है. इनमें 10 किशोर भी शामिल हैं. महाराष्ट्र पुलिस का अपराध जांच विभाग (सीआईडी) पालघर जिले में 16 अप्रैल को दो साधुओं सहित तीन व्यक्तियों की पीट-पीट कर हत्या करने के मामले की जांच कर रहा है.
शीर्ष कमांडरों के साथ बैठक
चीन की हरकतों को देखते हुए सेनाध्यक्ष मनोज मुकुंद नरवणे अपने शीर्ष कमांडरों के साथ बुधवार को बैठक करेंगे. वहीं पूर्वी लद्दाख सीमा पर चीन के साथ जारी तनातनी के बीच भारत अपने सख्त रुख पर कायम है.
आईसीएमआर ने कोविड-19 जांच के लिए 4,500 रुपये की मूल्य सीमा हटाई
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने कोविड-19 की रियल टाइम पॉलीमेरेस चेन रिएक्शन (आरटी-पीसीआर) जांच के लिए निर्धारित अधिकतम 4,500 रुपये की शुल्क सीमा हटा दी है. आईसीएमआर ने कहा कि राज्य और केंद्र शासित प्रदेश निजी प्रयोगशालाओं से बातचीत करके आपसी सहमति से जांच की कीमत तय कर सकते हैं.
अर्थव्यवस्था में और नकदी की जरूरत है : गडकरी
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को कहा कि कोरोना वायरस से प्रभावित अर्थवस्था को गति देने के लिए बाजार में और नकदी डालने की जरूरत है और राज्य सरकारों को 20 लाख करोड़ रुपये मुहैया कराने चाहिए जबकि और 10 लाख करोड़ रुपये सार्वजनिक-निजी साझेदारी के निवेश से आ सकते हैं. सड़क परिवहन, राजमार्ग एवं सूक्ष्म-मध्यम-लघु उद्योग (एमएसएमई) मंत्री ने कहा कि इससे केंद्र सरकार द्वारा घोषित 20 लाख करोड़ के पैकेज सहित 50 लाख करोड़ रुपये की तरलता बाजार में आएगी जिससे अर्थव्यवस्था पर कोविड-19 की वजह पड़े विपरीत असर का मुकाबला करने में मदद मिलेगी.
चीन के साथ सीमा पर तनाव के बीच भारत के शीर्ष सैन्य नेतृत्व ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ बैठक की
पूर्वी लद्दाख सीमा पर भारत और चीनी सैनिकों के दरम्यान तनाव बढ़ने के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ बैठक की, जिसमें बाह्य सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिये भारत की सैन्य तैयारियों को मजबूत बनाने पर ध्यान केंद्रित किया गया.
स्कूल और कॉलेज खोलने की अभी अनुमति नहीं: गृह मंत्रालय
मीडिया के एक वर्ग में ऐसी खबर आई थी कि मंत्रालय ने सभी राज्यों में स्कूल खोलने की अनुमति दे दी है जिसके बाद गृह मंत्रालय के प्रवक्ता की ओर से यह वक्तव्य जारी किया गया. प्रवक्ता ने ट्वीट किया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया है. देशभर में सभी शैक्षणिक संस्थान खोलने पर अभी भी रोक है. कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए मार्च मध्य से सभी शैक्षणिक संस्थान बंद हैं.