लाइव अपडेट
Tweet
थर्मल पावर स्टेशन की यूनिट नंबर एक को बंद कर दिया गया
सुपर साइक्लोन अम्फान के तीव्रता व संभावित खतरे को देखते हुए तेनुघाट थर्मल पावर स्टेशन की यूनिट नंबर एक को बंद कर दिया गया है. जबकि, यूनिट दो से उत्पादन जारी रखा गया है. जानकारी के मुताबिक, बुधवार की सुबह 10 बजकर 36 मिनट पर यूनिट एक को शटडाउन किया गया है. विद्युत संचरण बोर्ड के निर्देशानुसार, प्रबंधन ने एहतियातन यह कदम उठाया है. बताया गया कि तूफान का असर ग्रिड लाइन पर भी पड़ सकता है. ऐसे में सतर्कता बरती जा रही है. जीएम टीटीपीएस घनश्याम कुमार ने बताया कि विद्युत संचरण बोर्ड के निर्देश पर यूनिट एक बंद किया गया है. गुरुवार तक यह यूनिट शटडाउन कंडीशन में ही रहेगी.
110 से 120 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चल रही
कोलकाता और उसके आसपास के इलाकों में 110 से 120 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चल रही है. आईएमडी डीजी ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि नुकसान होने की संभावना है इसलिए ज्यादा से ज्यादा ऐहतियात बरतें.
सुंदरबन के पास महातूफान का नजारा
Tweet
दमदम हवाईअड्डे पर सारी उड़ानें रद्द
कोलकाता में भीषण चक्रवाती तूफान अम्पन के खतरे को देखते हुए कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सारी गतिविधियां रोक दी गयी हैं. हवाई अड्डे के निदेशक कौशिक भट्टाचार्य ने बताया कि गुरुवार सुबह पांच बजे तक कोलकाता हवाईअड्डे पर सारी गतिविधियां रोकी गयी हैं. वैसे लॉकडाउन की वजह से साधारण विमानों की आवाजाही और अन्य गतिविधियां पहले से ही प्रतिबंधित हैं, लेकिन आवश्यक सामानों की आपूर्ति के लिए कुछ फ्लाइट्स का परिचालन हो रहा है. इसमें मूलरूप से कार्गो फ्लाइट ही शामिल हैं लेकिन चक्रवाती तूफान अम्पन के खतरे को देखते हुए इन गतिविधियों पर भी फिलहाल रोक लगायी गयी है.
Tweet