15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus in Bihar Updates : बिहार में 14 मई को कोरोना पॉजिटिव के 44 नये मामले, संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 997 हुई

बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है. राज्य के सभी 38 जिलों में कोरोना का प्रसार हो चुका है. बुधवार को राज्य के 14 जिलों में कुल 74 नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गयी. नये मामले आने के बाद सूबे में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ कर 997 हो गयी है. वहीं, बुधवार को बिहार में कोरोना वायरस के संक्रमण से एक और मौत हुई, जिसके बाद राज्य में मरने वालों की संख्या सात हो गयी है.

लाइव अपडेट

पूर्णिया में नौ और लखीसराय के छह नये मामले आये सामने

बिहार में आज कोरोना वायरस संक्रमण के 44 नये मामले सामने आने के साथ ही प्रदेश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 997 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने ट्वीट कर बताया कि गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के जो 44 नये मामले सामने आए हैं, उनमें पूर्णिया के नौ, लखीसराय के छह, जहानाबाद के पांच, खगड़िया के चार, मुजफ्फरपुर, बांका एवं नालंदा में तीन-तीन, शेखपुरा-सुपौल-रोहतास-वैशाली के दो, नवादा-किशनगंज-भोजपुर का एक मामला शामिल है. उन्होंने बताया कि इन सभी रोगियों के संपर्क के बारे में पता लगाया जा रहा है.

बिहार में अब तक ठीक हुए कुल 411 मरीज

बिहार राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है़ गुरुवार को आये 36 नये मरीजों में चार खगड़िया, नौ पूर्णिया, बांका के तीन, मुजफ्फरपुर के तीन नवादा के एक, नालंदा के तीन, शेखपुरा के दो और लखीसराय के छह मरीज हैं. 36 नये मरीजों में 34 पुरुष हैं और दो महिलाओं में एक तीन साल की बच्ची भी शामिल है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना के 25 मरीज ठीक हुए हैं, जबकि इतने ही समय में कोरोना के 61 नये मामले पूरे राज्य में पाये गये हैं. कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 411 हो गयी है.

खगड़िया से चार और पूर्णिया से नौ कोरोना पॉजिटिव मिले

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने गुरुवार को कोरोना वायरस का पहला अपडेट बताया कि आज बिहार में कोविड 19 के 13 पॉजिटिव केस सामने आये. इनमें से चार खगड़िया जिले और नौ पूर्णिया जिले के हैं. जानकारी के मुताबिक, खगड़िया के जलकौरा, चांदपुरा, अलौली और बेल्दौर के क्रमश: 25, 46, 25 और 25 वर्षीय पुरुषों में कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. वहीं, पूर्णिया जिले के इस्लामपुर से एक 25 वर्षीय और रुपौली से आठ पुरुष कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इनकी उम्र क्रमश: 26, 26, 32, 25, 32, 25, 18, 18 और 21 साल है.

बिहार में 400 मरीज हुए ठीक

बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है. दूसरी तरफ स्वस्थ्य होने वाले मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार के अनुसार बिहार में अब तक कुल 400 संक्रमित मरीज ठीक हो गये हैं.

देश में मरीजों की संख्या 78 हजार के पार

देश में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 78000 से अधिक हो गयी है. बीते 24 घंटे में 3700 नये मरीज मिले हैं, जबकि वायरस से मरने वालों की संख्या 2549 हो चुकी है. 24 घंटे की बात करें तो 134 लोगों ने दम तोड़ दिया है. हालांकि राहत की बात यह है कि अब तक 26000 से अधिक लोग इस वायरस को मात दे चुके हैं.

सात दिनों में मिले 400 से ज्यादा मरीज

बिहार के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार बिहार में पिछले सात दिनों में कोरोना के 411 मामले सामने आये हैं. सूबे में 7 मई 13 मई के बीच 411 नये मामले सामने आये हैं. 7 मई को 14 नये मरीज मिले थें और 12 मई को राज्य में सर्वाधिक 118 कोरोना मरीज मिले. वहीं 13 मई को बिहार में 74 नये मामले सामने आये हैं.

घर लौट रहे बिहार के प्रवासी मजदूरों को बस ने कुचला

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में बिहार के 6 मजदूरों की मौत हो गयी. ये सभी मजदूर बिहार के गोपालगंज, आरा और पटना के रहने वाले बताये जा रहे हैं, जो हरियाणा से पैदल ही अपने घरों के लिए वापस लौट रहे थें.प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर- सहारनपुर हाइवे पर यह दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. जहां पैदल अपने गांव जा रहे मजदूरों को एक तेज रफ्तार बस ने रौंद दिया. घायलों को मेरठ मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दिल्ली और गुजरात से लौटने वाले कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित

राज्य में बाहर से लौटनेवाले 322 प्रवासियों में अब तक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इनमें तीन मई के बाद बाहरी राज्यों से आने वाले कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या 277 है. बाहर से आनेवाले संक्रमितों में सर्वाधिक लोग दिल्ली से लौटनेवाले हैं. इन 277 लोगों में दिल्ली से लौटनेवाले 78 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. 16 प्रतिशत सिर्फ नयी दिल्ली एनीआर से आने वाले लोग हैं. दूसरे स्थान पर गुजरात से आनेवाले संक्रमित हैं, इनकी संख्या 71 है. तीसरे नंबर पर महाराष्ट्र है, जहां से आये 57 मरीज कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं.

इलाज करने वाले डॉक्टर किये गये होम क्वारेंटि

पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र के माखनपुर ईदगाह मुहल्ले में कोरोना संक्रमित 56 वर्षीय महिला की मौत के बाद निजी इलाज केंद्र के दो डॉक्टरों का सैंपल भी संग्रह किया गया है. दोनों डॉक्टरों की रिपोर्ट आने तक होम क्वारेंटिन में रहने को कहा गया है. श्री गुरु गोबिंद सिंह अस्पताल की टीम के नोडल पदाधिकारी डॉ आरआर चौधरी ने सैंपल संग्रह कर जांच के लिए आरएमआरआइ भेजा है. हालांकि महिला के पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद पति व पुत्र को अस्पताल में ही क्वारेंटिन करा सैंपल की जांच करायी गयी थी, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आयी थी. अस्पताल प्रबंधक की मानें तो मृतक महिला के पतोहू व नतिनी के सैंपल की भी जांच करायी गयी है. इनकी रिपोर्ट भी निगेटिव आयी.

बुधवार को हुई थी एक और मौत

नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बुधवार को कोरोना संक्रमित 56 वर्षीय महिला की मौत हो गयी. आलमगंज थाना के माखनपुर ईदगाह मुहल्ला निवासी महिला बीते आठ मई से अस्पताल में भर्ती थी. दस मई को मृतक महिला की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी. हालांकि इस मामले में अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ गोपाल कृष्ण व एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ मुकुल कुमार सिंह ने बताया महिला को ग्लोडब्लाडर का कैंसर था, इसके ही उसे पीलिया व यक्ष्मा की बीमारी थी.

एनएमसीएच की नर्स भी हुई कोरोना पाॅजिटिव

नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मेल सर्जरी वार्ड में ड्यूटी करने वाली फ्रंटलाइन योद्धा 37 वर्षीया नर्स कोरोना संक्रमित हो गयी है. संक्रमित हुई नर्स व साथ रहे नर्सिंग स्टाफ ने बताया कि सोमवार की रात वह ड्यूटी में थी, इसी दौरान बाढ़ से आये छह कोरोना संक्रमित मरीजों में दो बगैर मास्क ड्यूटी रूम की तरफ आ गये. ड्यूटी पर तैनात नर्स दोनों मरीजों को मास्क लगाने के लिए कहने लगी, इसी बातचीत में वह भी संक्रमण के चपेट में आ गयी. संदेह होने पर डॉक्टर से परामर्श ले मंगलवार की सुबह सैंपल की जांच करायी.

पूरा बिहार कोरोना के जद में 

बिहार के सभी 38 जिलों में कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गये हैं. इधर बुधवार को राज्य के 14 जिलों में कुल 53 नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गयी है. राजधानी पटना के दो मुहल्लों सहित बेलछी में कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. जितने भी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं वे सभी ग्रामीण क्षेत्रों के रहनेवाले हैं. राज्य में कोरोना पाजिटिव की संख्या बढ़ कर 932 हो गयी है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें