16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus in Jharkhand: औरैया सड़क हादसे में झारखंड के मृतकों के परिवार को 4-4 लाख रुपये देगी हेमंत सरकार

Coronavirus in Jharkhand Update: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने घोषणा की है कि उत्तर प्रदेश के औरैया में हुए सड़क हादसे में मृत झारखंड के 11 लोगों के परिजनों को झारखंड सरकार 4-4 लाख रुपये की सहायता राशि देगी. साथ ही घायलों के इलाज के लिए 50-50 हजार रुपये की सहायता दी जायेगी. मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया : उत्तर प्रदेश के औरैया घटना में दिवंगत हुए सभी 11 झारखंडी साथियों के परिवार को चार-चार लाख रुपये एवं प्रति घायल व्यक्ति को 50 हजार रुपये की सहायता तत्काल प्रदान की जायेगी. साथ ही घायलों के इलाज की समुचित व्यवस्था भी जिला प्रशासन करेगी.

लाइव अपडेट

31 मई तक संचालित होगी दीदी किचन, गरीबों को मुफ्त मिलेगा खाना

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि पूरे राज्य में 7 हजार से अधिक संचालित दीदी किचन ने अब तक जरूरतमंदों को 2 करोड़ से अधिक पौष्टिक भोजन की थालियां परोसकर भूख से हमारी जंग को जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है. इसलिए राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि दीदी किचन अब पूरे राज्य में 31 मई तक सुचारु रूप से जनता की सेवा करेगी. गौरतलब है कि दीदी किचन में गरीबों को मुफ्त खाना खिलाया जाता है.

झारखंड में आज 6 नये कोरोना पॉजिटिव मामले, राज्य में संक्रमितों की संख्या 223 हुई

रांची : झारखंड में रविवार को पांच जिलों से कुल 6 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इस तरह राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 223 हो गये हैं. वहीं एक्टिव केस बढ़कर 107 हो गये हैं. नये मरीजों में दो रामगढ़, एक हजारीबाग, एक रांची, एक लोहरदगा और एक देवघर जिले के हैं. रामगढ़ और लोहरदगा जिला अभीतक कोरोना के संक्रमण से अछूता था.

देवघर से एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि 

देवघर से एक कोरोना पॉजिटिव मरीज के मिलने की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 219 हो गयी. राज्य में एक्टिव मामले बढ़कर 103 हो गये हैं.

औरैया सड़क हादसे में झारखंड के मृतकों के परिवार को 4-4 लाख रुपये देगी हेमंत सरकार

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने घोषणा की है कि उत्तर प्रदेश के औरैया में हुए सड़क हादसे में मृत झारखंड के 11 लोगों के परिजनों को झारखंड सरकार 4-4 लाख रुपये की सहायता राशि देगी. साथ ही घायलों के इलाज के लिए 50-50 हजार रुपये की सहायता दी जायेगी. मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया : उत्तर प्रदेश के औरैया घटना में दिवंगत हुए सभी 11 झारखंडी साथियों के परिवार को चार-चार लाख रुपये एवं प्रति घायल व्यक्ति को 50 हजार रुपये की सहायता तत्काल प्रदान की जायेगी. साथ ही घायलों के इलाज की समुचित व्यवस्था भी जिला प्रशासन करेगी.

लोहरदगा में कोरोना की एंट्री, 1 पॉजिटिव मिला, राज्य में संक्रमितों की संख्या 218 हुई

लोहरदगा जिले में भी कोरोनावायरस की एंट्री हो गयी है. रविवार 17 मई को जिला में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 218 हो गयी है. वहीं राज्य में एक्टिव मामले भी बढ़कर 102 हो गये हैं.

महाराष्ट्र से आयी ट्रेन, बोकारो की महिला ने पलामू में पुत्र को जन्म दिया

महाराष्ट्र के पनवेल से विशेष ट्रेन में सवार महिला को प्रसव पीड़ा हुई, तो रेलवे और जिला प्रशासन की टीम ने उसे पलामू स्टेशन पर उतारकर पीएमसीएच पहुंचाया. यहां महिला ने पुत्र को जन्म दिया. जच्चा-बच्चा स्वस्थ हैं. यह महिला बोकारो जिला के तेलो पंचायत की रहने वाली है. बोकारो में पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज इसी तेलो पंचायत से मिली थी.

किराये के हाथी पर सवार होकर बनारस चले साधु

लॉकडाउन में अनेकों मजदूर पैदल, साइकिल से या किसी वाहन से अपने घर जा रहे हैं. गुमला जिला के चैनपुर ब्लॉक में अलग नजारा दिखा. साधु नागेश्वर नाथ हाथी पर बैठकर ओड़िशा के पुरी से अपने गांव बनारस जा रहे हैं. चैनपुर में उन्होंने लोगों से रास्ते की जानकारी ली. लॉकडाउन में वे पुरी में फंस गये थे. हाथी का महावत उत्तर प्रदेश का है, इसलिए उसे कुछ पैसे देकर हाथी पर बैठकर अपने गांव जा रहे हैं.

टेंपो, कार, ट्रक एवं बस में भर-भरकर आ रहे प्रवासी श्रमिक

Coronavirus In Jharkhand: औरैया सड़क हादसे में झारखंड के मृतकों के परिवार को 4-4 लाख रुपये देगी हेमंत सरकार
Coronavirus in jharkhand: औरैया सड़क हादसे में झारखंड के मृतकों के परिवार को 4-4 लाख रुपये देगी हेमंत सरकार 1

हजारीबाग में चारों ओर से प्रवासी मजदूरों का आना जारी है. ये लोग टेंपो, कार, ट्रक एवं बस से आ रहे हैं. हजारीबाग एनएच-100 पर चार ट्रकों में मुंबई से आ रहे थे. इनमें बच्चे, युवक, महिलाएं एवं पुरुष शामिल थे. एक ट्रक देवघर और तीन ट्रक बंगाल जा रहे थे. इन लोगों को दारू चौक पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने खीरा, पानी व अन्य खाद्य सामग्री दी. सभी ट्रकों में लगभग 45 व्यक्ति थे. इन वाहनों में सफर करनेवाले प्रवासी मजदूरों ने बताया कि मुंबई से ट्रेन नहीं मिली, तो किराये के ट्रक से ही आ गये. तीन दिन से गर्मी, थकान और भूख से बेहाल हैं. हजारीबाग की सड़कों पर महाराष्ट्र के नंबर वाले टेंपो नजर आ रहे हैं.

सूरत से गढ़वा आये 15 प्रवासियों का दूसरा सैंपल भी पॉजिटिव

गढ़वा जिला के मेराल स्थित कोविड19 अस्पताल में इलाजरत गुजरात के सूरत से आये 15 प्रवासी मजदूरों के दूसरे सैंपल की जांंच रिपोर्ट भी पॉजिटिव आयी है. इनमें से दो लोगों की जांंच रिपोर्ट निगेटिव आयी है. तीन मजदूरों का रिपोर्ट नहीं मिली है. 13 मई को इन सभी लोगों के सैंपल दूसरी बार लिये गये थे.

ओड़िशा से 12 दिन पैदल चलकर झारखंड आये 8 श्रमिक

Coronavirus In Jharkhand: औरैया सड़क हादसे में झारखंड के मृतकों के परिवार को 4-4 लाख रुपये देगी हेमंत सरकार
Coronavirus in jharkhand: औरैया सड़क हादसे में झारखंड के मृतकों के परिवार को 4-4 लाख रुपये देगी हेमंत सरकार 2

ओड़िशा से 12 दिन बाद साहिबगंज और पाकुड़ के 8 मजदूर बोकारो जिला के महुआटांड़ पहुंचे. ये सभी लोग पैदल ही अपने गृह नगर जा रहे हैं. जब ये लोग महुआटांड़ पहुंचे, सभी भूख से बेहाल थे. ये लोग घर पहुंचने के लिए व्याकुल थे.

रांची : झारखंड में कोरोना वायरस के हॉट स्पॉट लगातार बढ़ते जा रहे हैं. राज्य के पहले हॉटस्पॉट बने हिंदपीढ़ी में शनिवार को स्थानीय लोगों ने पुलिस और सुरक्षा बल पर पथराव किया, तो एक रेड जोन बनने जा रहे हजारीबाग में एक अस्पताल को सील कर दिया गया. इस अस्पताल के 6 डॉक्टरों और 44 मेडिकल स्टाफ को क्वारेंटाइन क दिया गया. लॉकडाउन उल्लंघन के आरोप में सीआरपीएफ जवानों और पूर्व पार्षद मो असलम के बीच बहस हो गयी. इसके बाद पुलिस पर पथराव किया गया. आरोप है कि जवानों ने पूर्व पार्षद की पिटाई कर दी. इसके विरोध में एक गुट के लोग 500 से 700 की तादाद में रात 8:00 से 8:10 बजे के बीच हिंदपीढ़ी थर्ड स्ट्रीट में जमा हो गये और पुलिस पर पथराव करने लगे. इसके बाद सीआरपीएफ के जवानों ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे. पथराव में कुछ घर भी क्षतिग्रस्त हुए हैं. आक्रोशित भीड़ थर्ड स्ट्रीट से होते हुए मारवाड़ी कॉलेज तक गयी और जगह-जगह पथराव किया. एसएसपी अनीश गुप्ता ने कहा है कि स्थानीय लोगों से बातचीत कर मामला शांत करा दिया गया है. स्थिति पर पुलिस की पैनी नजर है. श्रीनिवास अस्पताल डेमोटांड़ में प्रसव के बाद दो महिला कोरोना पॉजिटिव मिली थी. इसके बाद अस्पताल को सील कर दिया गया. अस्पताल के छह डॉक्टर सहित 44 स्वास्थ्यकर्मियों को क्वारेंटाइन कर दिया गया. इलाजरत 31 मरीजों के स्वाब का सैंपल लिया गया. पूरे अस्पताल परिसर को सैनिटाइज कर दिया गया है. अब गर्भवती महिलाओं का प्रसव सदर अस्पताल मेडिकिल कॉलेज और लाइफ केयर पगमिल में किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें