19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Coronavirus: आज राज्य में मिले 22 नये कोरोना पॉजिटिव, 5 रांची से

गुरुवार को झारखंड में कोरोना के 22 नये मामले सामने आये. वहीं, बुधवार को झारखंड में कोरोना वायरस (Coronavirus new cases Jharkhand) के आठ नए मामले सामने आए थे. इसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 203 हो गई है. नए मामलों में ज्यादातर दूसरे राज्यों से लौटे प्रवासी हैं. राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (RIMS) के निदेशक डॉ. डीके सिंह ने बताया कि बुधवार को जहां गिरिडीह (Giridih) में चार, राजधानी रांची (Ranchi) में दो नये संक्रमित पाये गये. वहीं दो अन्य संक्रमित कोडरमा (Koderma) जिले से सामने आये. गुरुवार को 22 नये मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की तादात 203 हो गयी. उन्होंने बताया कि रिम्स में बुधवार को आठ मरीज स्वस्थ भी हुए और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. झारखंड से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ....

लाइव अपडेट

हजारीबाग के बरकट्ठा से 6 और कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि

हजारीबाग के बरकट्ठा से 6 और कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है. इसके बाद राज्य में कुल पॉजिटिव आंकड़े 203 हो गई है.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात, राज्य में कोरोना की स्थिति पर हुई चर्चा

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राजभवन में राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से शिष्टाचार मुलाकात की. शिष्टाचार मुलाकात के क्रम में मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को राज्य में कोरोनावायरस (कोविड-19) के कारण उत्पन्न परिस्थिति में विभिन्न चुनौतियों पर चर्चा करते हुए सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों से अवगत कराया. उन्होंने प्रवासी मजदूरों की समस्या पर भी चर्चा करते हुए कहा कि उनको उनके इच्छानुसार गृह राज्य लाने हेतु सरकार प्रयासरत है. उन्होंने कहा कि इन विभिन्न चुनौतियों में कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए सबको लॉकडाउन का पालन करने का आह्वान व जागरूक भी किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कोई भूखा न रहे, इस दिशा में भी सरकार प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है.

पलामू से मिले 3 नये कोरोन पॉजिटिव मरीज 

पलामू में 3 और नये कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं. ये सभी छत्तीसगढ़ के कोरिया के बैकुंठपुर से आये थे. इसी के साथ पलामू में गुरूवार को कुल सात पॉजिटिव मामले मिले हैं. जानकारी के अनुसार संक्रमित पाये गये सभी मरीज पहले से कोविड केयर सेन्टर में भर्ती हैं. मालूम हो तीन मामले पाये जाने के पहले सक्रिय केस की संख्या नौ थी जो इसके बाद बढ़कर 12 हो गयी है. पलामू में कुल 15 संक्रमित पाये गये थे, जिसमे तीन स्वस्थ होकर वापस अपने घर लौट गये हैं.

जमशेदपुर, पलामू और कोडरमा में कोरोना के 6 नये मरीज मिले

झारखंड में कोरोना वायरस के 6 नये मरीज मिले हैं. ये सभी 6 मरीज कोडरमा, पलामू और जमशेदपुर से हैं. गुरुवार को पलामू में सबसे ज्यादा 4 कोरोना से संक्रमित मरीज मिले हैं. कोडरमा और जमशेदपुर में भी एक-एक कोविड19 के मरीज पाये गये हैं. ये सभी जिले पहले से ही कोरोना की चपेट में हैं.

दिल्ली से रांची पहुंची राजधानी एक्सप्रेस, शाम 5:40 बजे दिल्ली जायेगी

13 मई को दिल्ली से चली विशेष राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन रांची पहुंची. यहां सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग के बाद स्टेशन परिसर से बाहर जाने दिया गया. सभी को होम क्वारेंटाइन में रहने के लिए कहा गया है. स्टेशन पर प्रशासन की ओर से पेड गाड़ियों की सेवाएं भी उपलब्ध थीं. लोग अपनी सुविधा के हिसाब से अपने-अपने घरों को गये.

जरूरतमंद अंतिम व्यक्ति को कभी भूखा नहीं रहने देंगे : सीपी सिंह

रांची के विधायक और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता सीपी सिंह ने डॉ एसएन यादव हॉस्पिटल के सामने मैदान में लालपुर मंडल के 100 परिवारों को मोदी आहार बांटा. इस अवसर पर विधायक के पुत्र दीपक सिंह ने अपने पिता का संदेश लोगों को दिया. उन्होंने कहा कि रांची विधानसभा के सभी मंडलों में संगठन के कार्यकर्ता लगातार मोदी आहार का वितरण कर रहे हैं. अब तक 11,000 लोगों को मोदी आहार दिया जा चुका है. भाजपा नेताओं ने कहा कि रांची विधानसभा क्षेत्र में किसी व्यक्ति को भूखा नहीं सोना होगा.

झारखंड सरकार सभी श्रमिक बंधुओं का किराया वहन कर रही है और आगे भी करेगी

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि अन्य राज्यों में फंसे हर एक झारखंडी को घर वापस लाने के लिए सरकार कृतसंकल्पित है. राज्य वापस आने को इच्छुक 6.85 लाख झारखंडियों को क्रमबद्ध तरीके से राज्य सरकार रेलवे एवं केंद्र सरकार से सामंजस्य स्थापित कर जल्द से जल्द लाने का प्रयास कर रही है. विपक्ष के साथियों से भी आग्रह है कि वे केंद्र सरकार से आग्रह करें, पत्राचार करें. ताकि झारखंड के लिए अधिक ट्रेनों का परिचालन हो. राज्य सरकार सभी श्रमिक बंधुओं का किराया वहन कर रही है और आगे भी करेगी.

हर झारखंडी के लौटने तक चैन से नहीं बैठ सकता, बोले झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन

अब तक छह लाख 85 हजार 147 प्रवासी झारखंडियों ने घर लौटने का रजिस्ट्रेशन कराया है. ये सभी प्रवासी महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक, तमिलनाडु और दिल्ली समेत अन्य राज्यों में फंसे हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उक्त आंकड़ा जारी करते हुए कहा है कि आपकी सरकार अन्य राज्यों में फंसे हर झारखंडी को घर वापस लाने के लिए कृतसंकल्प है. जब तक सभी न लौट जायें, हम चैन से नहीं बैठ सकते.

आंध्र प्रदेश से 1550 यात्रियों को लेकर कोडरमा पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन

आज सुबह आंध्र प्रदेश के नागुलपल्ली से श्रमिक स्पेशल ट्रेन कोडरमा जंक्शन पहुंची. इस ट्रेन पर कुल 1550 श्रमिक सवार थे. जिसमें कोडरमा के 384 श्रमिक भी शामिल हैं. श्रमिक स्पेशल ट्रेन सुबह करीब 6:00 बजे यहां पहुंची. इसके बाद जिला प्रशासन की ओर से सभी को नाश्ता व पानी दिया गया. सभी श्रमिकों की स्क्रीनिंग के बाद विभिन्न बसों से उनके गृह जिलों के लिए रवाना किया गया.

गिरिडीह मे कोरोना संक्रमण के चार नये मामले

गिरिडीह में कोरोना संक्रमण के 4 नए मामले सामने आए हैं. संक्रमितों में तीन पुरुष और एक महिला शामिल है.. संक्रमित महिला की उम्र 39 वर्ष बताई गई है. बाकी के 3 पुरुषों की उम्र क्रमश: 26 वर्ष, 35 वर्ष और 40 वर्ष है. पीएमसीएच, धनबाद में इन सभी की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉज़िटिव आई है. गिरिडीह उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने देर रात इसकी पुष्टि की. चार में तीन संक्रमित डुमरी के हैं, जबकि एक जमुआ प्रखंड का है. चारो संक्रमित प्रवासी मजदूर बताए जा रहे हैं जो कुछ दिन पहले ही वापस लौटे हैं. चार नए मामलों के साथ गिरिडीह में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 10 हो गया है. इसमें से एक महिला ठीक हो गयी है. जबकि नौ एक्टिव केस हैं.

अब तक 27 मरीज हुए ठीक

राज्य में अब तक कुल 87 मरीज ठीक हो गये हैं जबकि तीन अन्य की मौत हो चुकी है और 91 मरीजों का इलाज चल रहा है. रांची में संक्रमितों की कुल संख्या 97 है जिनमें से 34 का इलाज जारी है.

कोडरमा में बाहर से आये हैं 10781 लोग

कोडरमा की उपायुक्त किरण पासी ने बुधवार देर शाम महामारी को लेकर जिले का मेडिकल बुलेटिन जारी किया जिसमें बताया गया है कि बाहर से अभी तक कुल 10781 लोग जिले में आए हैं. उन्होंने बताया कि इनमें से घर में पृथक रखे गए लोगों की संख्या 8603 है जबकि सरकारी पृथक केंद्रों में 2117 प्रवासी श्रमिक रखे गए हैं. उन्होंने बताया कि कोडरमा में संक्रमण के दो और मामले सामने आये हैं और यह दोनों डोमचांच के रहने वाले हैं. गिरिडीह के उपायुक्त ने पुष्टि की कि चार और प्रवासी कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें