लाइव अपडेट
झारखंड के दुमका का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार झारखंड के दुमका में कल हल्की बारिश हो सकती है.कल का न्यूनतम तापमाप 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 39 डिग्री रहने की संभावना है.
ओडिशा के कटक का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार ओडिशा के कटक में आकाश में काले बादल छाए हुए हैं.आज देर रात तक यहां हल्की बारिश की संभावना जताई गई है.मौसम विभाग के अनुसार यहां कल मौसम का मिजाज बदल सकता है.कल यहां कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है. आज का न्यूनतम तापमाप 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 36 डिग्री दर्ज किया गया है.
झारखंड के जमशेदपुर का मौसम
झारखंड के जमशेदपुर में आकाश में काले बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग के अनुसार आज देर रात तक यहां हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार यहां कल मौसम का मिजाज बदल सकता है.कल यहां कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है. आज का न्यूनतम तापमाप 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 40 डिग्री दर्ज किया गया है.
बिहार के सुपौल जिला का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार बिहार के सुपौल जिला में मौसम सामान्य है.हालांकि आकाश में हल्के बादल छाए हुए हैं.लेकिन बारिश की कोई संभावना नहीं है.कल भी यहां आकाश में बादल छाए रहेंगे लेकिन बारिश के आसार नहीं हैं.यहां का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री दर्ज किया गया है.
12 घंटे में तूफान लेगा और ज्यादा खतरनाक रूप
मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले 12 घंटे में ये तूफान और ज्यादा खतरनाक रूप ले सकता है इसीलिए ओडिशा सरकार ने 12 जिलों में अलर्ट घोषित किया है. एक अनुमान के तहत बताया जा रहा है कि 19 मई तक इसकी रफ्तार 200 किलोमीटर प्रति घंटा की हो सकती है. इसकी वजह से ओडिशा, बंगाल में दो दिनों तक भारी बारिश भी होगी
झारखंड के गुमला, सिमडेगा सहित कुछ अन्य राज्यों का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार झारखंड के गुमला, सिमडेगा, पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, तथा सरैइकेला खरसावां जिले के कुछ भागों में अगले दो से तीन घंटों में हल्के से मध्यम दर्जे के मेघ-गर्जन के साथ वर्षा होने की संभावना है.इन जिलों के कुछ भागों में तेज हवा के साथ वज्रपात होने की संभावना है.
राजस्थान के अजमेर और जयपुर जिला का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान के अजमेर और जयपुर जिला में आकाश में हल्के बादल छाए हुए हैं लेकिन बारिश की कोई संभावना नहीं है.अगले दो दिनों में भी यहां बारिश के आसार नहीं हैं.
झारखंड के बोकारो जिला का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, झारखंड के बोकारो जिला में मौसम सामान्य और आकाश साफ है. यहां कल कुछ भागों में मेघ गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है. इन जिलों के कुछ भागों में तेज हवा और वज्रपात की संभावना है.यहां का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 40 डिग्री दर्ज किया गया है.
बिहार के भागलपुर, पूर्णिया व छपरा जिले का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार बिहार के भागलपुर, पूर्णिया व छपरा जिला में मौसम सामान्य है.इन जिलों में कुछ दिनों से बदले मौसम ने लोगों को गर्मी से राहत पहुंचाई थी लेकिन आज फिर गर्मी से लोग परेशान हैं.
दिल्ली-NCR में मौसम का हाल
मौसम विभाग ने अनुसार रविवार को दिनभर बादल छाए रह सकते हैं. साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी आंधी भी चल सकती है. इस दौरान अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
केरल में एक जून को मानसून के पहुंचने की संभावना
चक्रवात चेतावनी प्रभाग ने कहा कि वह चक्रवाती प्रणाली पर लगातार नजर रख रहा है और संबंधित राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों की सरकारों को नियमित जानकारी दे रहा है. आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने बताया कि चक्रवात मानसून को आगे बढ़ाने में मदद करेगा. मानसून के इस साल सामान्य रहने की संभावना है. केरल में एक जून को मानसून के पहुंचने की संभावना है, जिसके बाद देश में चार महीने चलने वाले बारिश के मौसम की शुरुआत होगी.
ओडिशा : मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह
ओडिशा में चक्रवाती तूफान की आशंका के मद्देनजर मछुआरों को गहरे समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गयी है. चक्रवात ओड़िशा के पारादीप से लगभग 1,100 किलोमीटर दूर दक्षिण में केंद्रित है. राज्य के उत्तरी तटीय जिलों जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा, भद्रक और बालासोर में इसका प्रभाव पड़ सकता है.
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्रों और इसके आसपास 45 से 55 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से हवा चलने और फिर 19 मई की दोपहर से 65 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान है. हवा की गति 20 मई की सुबह 75 से 85 किलोमीटर प्रतिघंटा रहने की संभावना है.
मछुआरों को भी किया सतर्क
आईएमडी ने कहा इन तमाम तटों के लिए मछुआरों को भी सतर्क किया है और कहा है कि जो लोग इन क्षेत्रों में समुद्र तट से बाहर हैं उन्हें कल तक तटों पर लौटने की सलाह दी जाती है.आगे के लिए भी उन्हे आगाह किया गया है.
इन राज्यों को किया गया अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार इस समय देश में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव है. इसके कारण देश के पहाड़ी क्षेत्रों जैसे, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के साथ ही पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान व पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी मौसम बिगड़ सकता है. इन राज्यों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेन्ज अलर्ट जारी किया है.और लोगों से सतर्क रहते हुए घरों से बाहर नहीं निकलने की चेतावनी दी गई है.
कोलकाता में होगी बारिश
बंगाल के कुछ इलाकों में मंगलवार और बुधवार को वहां बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है. इनमें कोलकाता, हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना और पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर मुख्य रूप से शामिल हैं. 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है. वहीं समुद्र के अंदर हवा की गति 190 किमी प्रति घंटे तक हो सकती है.
दिल्ली में आ सकती है आंधी
देशभर के अलग-अलग इलाकों में मौसम का मिजाज भी तेजी से बदलता दिख रहा है. दिल्ली और राजस्थान में आज यानी रविवार को धूल भरी आंधी आने का अनुमान है. दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में शनिवार सुबह से तेज चमकदार सूरज निकला रहा
बंगाल के तटीय जिलों में अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार यह चक्रवात धीरे-धीरे शक्तिशाली रुप धारण करता जा रहा है. इसके पहले बंगाल की खाड़ी में उत्तर और उत्तर-पश्चिम और फिर उत्तर और उत्तर-पूर्व में कदम रखने के अनुमान है. परिणामस्वरूप, सोमवार से बुधवार तक बंगाल के तटीय जिलों में मौसम बेहद खराब रह सकता है. मंगलवार और बुधवार को वहां बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है. इनमें कोलकाता, हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना और पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर मुख्य रूप से शामिल हैं. 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है. वहीं समुद्र के अंदर हवा की गति 190 किमी प्रति घंटे तक हो सकती है.
इन राज्यों में मंडराया खतरा
बंगाल की खाड़ी में उठ रहे तूफान कई राज्यों के लिए खतरा बन सकता है. मौसम विभाग के अनुसार इस समय देश में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव है. इसके कारण देश के पहाड़ी क्षेत्रों जैसे, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के साथ ही पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान व पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी मौसम बिगड़ सकता है.
दिल्ली-एनसीआर में दिखेगा अम्फान का असर, पर गर्मी से नहीं मिलेगी राहत
मौसम विभाग के मुताबिक, देश की राजधानी दिल्ली में जल्द ही तापमान में बढ़ोतरी होने वाली है और ये 40 डिग्री से ऊपर निकल जाएगा. लेकिन इसी बीच मौसम विभाग ने रविवार यानी 17 मई को एक फिर से दिल्ली में आंधी तूफान के साथ बारिश की संभावना जताई है. हालांकि गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद कम है. हफ्ते के आखिर तक पारा 42 डिग्री को पार कर सकता है. और इसके साथ ही लू का प्रकोप भी शुरु हो जाएगा. देश के उत्तरी राज्यों में गर्मी के बढ़ते ही कुछ जगहों पर बारिश के आसार भी जताए गए हैं. लेकिन इस बार केरल में मॉनसून देरी से आने की संभावना है. वही सबसे बड़ा संकट साइक्लोन का है. जो बंगाल की खाड़ी में बन रहा है. चक्रवाती तूफान से भारी बारिश की संभावना है.