24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus Lockdown Update : मुंबई में आज कोरोना के 884 नये मामले, अब तक 18396 लोग हुए संक्रमित

भारत में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. पिछले 15 दिनों में देश में तकरीबन 50000 से अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार भारत में कोरोनावायरस मरीजों की संख्या 85940 पर पहुंच गयी है, जबकि इस वायरस से मरने वालों की संख्या भी 2752 हो गयी है. डब्लूएचओ की रिपोर्ट के अनुसार इस घातक वायरस से अब तक 216 देश प्रभावित है, जबकि लगभग 45 लाख लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं और 3 लाख से अधिक लोग अब तक वायरस की चपेट में आकर दम तोड़ चुके हैं. इसी बीच दुनिया की सबसे व्यस्ततम शहरों में से एक न्यूयॉर्क ने 28 मई तक के लिए लॉकडाउन को बढ़ा दिया है. वहीं भारत में भी कयास लगाया जा रहा है कि आज गृह मंत्रालय लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर आदेश जारी कर सकती है. Lockdown Live Updates

लाइव अपडेट

मुंबई में आज कोरोना के 884 नये मामले, अब तक 18396 लोग हुए संक्रमित

मुंबई में आज कोरोना वायरस के 884 नये पॉजिटिव मामले सामने आये. इसके साथ ही कुल मामलों की संख्या 18396 हो गई. जबकि आज 238 मरीजों को छुट्टी दे दी गयी. इसके साथ ही मुंबई में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्‍या बढ़कर 4806 हो गयी. जबकि मरने वालों की संख्या 696 है.

मुंबई के धारावी में आज कोरोना के 53 नये मामले, संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर 1198 हुई

मुंबई के धारावी में आज कोरोना वायरस के 53 नये पॉजिटिव मामले सामने आये, इसके साथ ही क्षेत्र में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1198 हो गई. यह जानकारी बृहन्मुंबई नगर निगम ने दी.

यूपी में बीते 24 घंटे में कोरोना के 195 नये मामले, अब तक कुल 4140 पॉजिटिव केस

उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 195 नये मामले सामने आये हैं. अब तक यूपी में कोरोना के कुल 4140 पॉजिटिव केस रिपोर्ट हुए हैं, जिसमें से 2327 मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. इसके अलावा प्रदेश में 1718 मरीज अब भी एक्टिव हैं.

प्रतिदिन औसतन 111 मौत

पिछले 15 दिनों में देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1677 हो गयी है. 1 मई को जहां देश में 1075 लोगों की मौत हुई थीं वही 16 मई को बढ़कर 2752 हो गयी है. अगर दिन के हिसाब से निकाला जाये तो प्रतिदिन औसतन 111 लोगों की मौत मई महीने में हुई है.

राहुल ने बोला सरकार पर हमला

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राहत पैकेज को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है. रिजनल मीडिया से बातचीत के दौरान राहुल ने कहा कि जब लोग कष्ट में है तो, सरकार राहत देने के बजाय लोन बांटने में लगी है.

ओडिशा में 65 नये केस

ओडिशा में 24 घंटे में कोरोना वायरस के 65 नए मामले सामने आए. आज सुबह 9 बजे तक ओडिशा में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 737 हो गई है. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस सक्रिय मामलों की संख्या 568 है, 166 लोग कोरोना वायरस से डिस्चार्ज हुए हैं, वहीं 3 लोगों की मौत हुई है.

यूपी में एनपीआ का काम रूका

कोरोना वायरस महामारी के मद्देनज़र उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर(NPR) 2021 का काम स्थगित कर दिया है. बता दें कि एनपीआर के तहत पूरे देश में लोगों की गणना होनी है.

24 घंटे में 103 की मौत

देश में कोरोनावायरस मरीजों की संख्या 85000 के पार पहुंच गयी है. स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार इस वायरस से मरने वालों की संख्या 2752 है गयी है. पिछले 24 घंटे में 103 लोगों की मौत हुई है.

राहुल गांधी करेंगे दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. राहुल गांधी का यह प्रेस कॉन्फ्रेंस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया जायेगा. बताया जा रहा है कि राहुल गांधी इस दौरान देश के स्थानीय पत्रकारों से बातचीत करेंगे.

भारत को वेंटिलेटर भेज रहे हैं- डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि वो भारत को वेंटिलेटर भेज रहे हैं. ट्रंप ने व्हाइट हाउस में बातचीत के दौरान यह बातें कही. ट्रंप ने कहा हम भारत को बहुत सारे वेंटिलेटर भेज रहे हैं, मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की है. हम भारत को काफी वेंटिलेटर भेज रहे हैं, हमारे पास बड़ी संख्या में वेंटिलेटर की सप्लाई है.

खुलेगी फ्लाइट !

लॉकडाउन 4 में फ्लाइट सुविधा शुरू हो सकती है. डीजीसीए ने इसको लेकर संकेत दिया है. डीजीसीए ने साथ ही फ्लाइट में यात्रा करने वाले लोगों के लिए गाइडलाइंस भी जारी किया है, जिसमें आरोग्य सेतु ऐप को डाउनलोड करना अनिवार्य माना गया है

Coronavirus Lockdown Update : मुंबई में आज कोरोना के 884 नये मामले, अब तक 18396 लोग हुए संक्रमित
Coronavirus lockdown update : मुंबई में आज कोरोना के 884 नये मामले, अब तक 18396 लोग हुए संक्रमित 1

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी को मिली प्रारंभिक सफलता

लंदन स्थित ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी को प्रारंभिक सफलता मिली है. यूनिवर्सिटी ने कोरोनावायरस के टीके का पहला स्टेज पार कर लिया है. बताया जा रहा है कि जल्द ही इस टीके की खोज पूरी हो जायेगी.

गृह मंत्रालय ने जारी किया नोटिफिकेशन

प्रवासी मजदूरों के पलायन को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने नोटिफिकेशन जारी किया है. गृह मंत्रालय ने राज्यों से कहा है कि प्रवासी मजदूरों को ले जाने की जिम्मेदारी उनकी है. मंत्रालय ने कहा है कि सभी प्रवासी मजदूरों को श्रमिक ट्रेन या बसों से ले जाने की व्यवस्था की जाये.

Lockdown Relief : अब लॉकडाउन में ऑड ईवन फॉर्मूला ! दिल्ली सरकार ने केंद्र को भेजा प्रस्ताव

महाराष्ट्र में मरने वालों की संख्या 1000 के पार

महाराष्ट्र में मरीजों की संख्या 10000 के पार हो गयी है. राज्य में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 1576 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में वायरस के मामले बढ़कर 29100 हो गए. वहीं 49 लोगों की आज मौत हो गयी, जिसके बाद अब तक मरने वालों की संख्या 1068 पर पहुंच गयी है.

एमपी में 149 नये केस

मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस के 149 नये केस मिले हैं. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इसी के साथ मरीजों की संख्या साढ़े चार हजार के पार चली गयी है. राज्य में अभी तक कोरोनावायरस से 239 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य सरकार के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इंदौर, भोपाल और उज्जैन को छोड़कर बाकी शहरों में लॉकडाउन 4.0 के दौरान ढील देने पर विचार किया जा रहा है.

डॉक्टरों के इंतजाम पर कोर्ट ने केंद्र से मांगा जवाब

सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना का इलाज कर रहे डॉक्टरों के इंतजाम के बारे में सरकार से पूछा है. शुक्रवार को कोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा कि कोविड-19 के मरीजों का इलाज कर रहे डाक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों के अस्पतालों के निकट ही क्वारंटाइन में रहने के लिए उठाये गए कदमों के बारे में उसे बताया जाए. जस्टिस एल नागेश्वर राव, जस्टिस संजय किशन कौल और जस्टिस बी आर गवई की पीठ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सुनवाई के दौरान केंद्र को यह निर्देश दिया. कोर्ट ने केंद्र की ओर से पेश सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता से कहा कि वह इस बारे में जानकारी प्राप्त करें और अगले सप्ताह तक कोर्ट को अवगत कराएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें