लाइव अपडेट
झारखण्ड के दुमका का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार झारखण्ड के दुमका में कल हल्की बारिश हो सकती है.कल का न्यूनतम तापमाप 23 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री रहने कीं संभावना है.
बिहार के नालंदा का मौसम
बिहार के नालंदा में अभी मौसम साफ है.आकाश में हल्के बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग के अनुसार यहां कल मौसम का मिजाज बदल सकता है.कल यहां कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है. आज का न्यूनतम तापमाप 24 डिग्री और अधिकतम तापमान 37 डिग्री दर्ज किया गया है.
बिहार के कई जिलों में उमस
बिहार के कई जिलों में बादल छाए रहने के कारण उमस भरा मौसम हो गया है.भागलपुर,पूर्णियां,कटिहार और बेगुसराय में उमस भरा मौसम है.
गुजरात में मौसम का हाल
मौसम विभाग के अनुसार पिछले हफ्ते की तरह इस सप्ताह भी गुजरात में कोई विशेष मौसमी हलचल नहीं होगी जिससे कुछ हिस्सों में हीटवेव की स्थिति रहेगी.जबकि सप्ताह के आखिरी दिनों में समूचे मध्य भारत में मौसम साफ रहेगा और तापमान बढ़ेगा.
यूपी के आगरा में मौसम का हाल
यूपी के आगरा में आकाश में हल्के बादल छाए हुए हैं.मौसम विभाग के अनुसार आज यहां कुछ जगहों पर मेघ-गर्जन की संभावना है. यहां कल मौसम का मिजाज बदल सकता है.कल यहां कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है. आज का न्यूनतम तापमाप 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 36 डिग्री दर्ज किया गया है.
झारखण्ड के इन जगहों पर बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, झारखण्ड के गढ़वा,पलामू, गुमला,सिमडेगा,और रामगढ़ जिले में अगले कुछ घंटों में मध्यम दर्जे की मेघ-गर्जन के साथ बारिश की संभावना है.साथ ही तेज हवा के साथ वज्रपात की भी संभावना जताई है.
झारखण्ड के बोकारो का मौसम अनुमान
झारखण्ड के बोकारो में आकाश में हल्के बादल छाए हुए हैं.मौसम विभाग के अनुसार आज यहां कुछ जगहों पर मेघ-गर्जन की संभावना है. यहां कल मौसम का मिजाज बदल सकता है.कल यहां कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है. आज का न्यूनतम तापमाप 22 डिग्री और अधिकतम तापमान 37 डिग्री दर्ज किया गया है.
झारखण्ड के इन राज्यों में आंधी,वज्रपात और ओले गिरने की भी संभावना
झारखण्ड के गिरीडीह, बोकारो,धनबाद,जामतारा,देवघर,दुमका तथा हजारीबाग जिले के कुछ भागों में अगले दो से तीन घंटों के बीच मध्यम लेवल के मेघ-गर्जन के साथ वर्षा होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.वहीं कुछ इलाकों में आंधी,वज्रपात और ओले गिरने की भी संभावना है.
बिहार के फारबिसगंज का मौसम
बिहार के फारबिसगंज में अभी मौसम साफ है.आकाश में हल्के बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग के अनुसार यहां कल मौसम का मिजाज बदल सकता है.कल यहां कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है. आज का न्यूनतम तापमाप 23 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री दर्ज किया गया है.
बिहार के छपरा जिला का मौसम
बिहार के छपरा जिला में अभी मौसम साफ है.आकाश बिल्कुल साफ है और धूप खिली हुई है.मौसम विभाग के अनुसार यहां कल भी मौसम इसी तरह रहने का संकेत है. आज का न्यूनतम तापमाप 22 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री दर्ज किया गया है.
बिहार के भागलपुर जिला का मौसम
बिहार के भागलपुर में अभी मौसम साफ है.आकाश में हल्के बादल छाए हुए हैं.मौसम विभाग के अनुसार यहां हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. कल भी मौसम इसी तरह रहने का संकेत है. आज का न्यूनतम तापमाप 24 डिग्री और अधिकतम तापमान 36 डिग्री दर्ज किया गया है.
बिहार के औरंगाबाद का माैसम
बिहार के औरंगाबाद में अभी मौसम साफ है.आकाश में हल्के बादल छाए हुए हैं.मौसम विभाग के अनुसार कल भी मौसम साफ रहने का संकेत है.
साल 2020 का पहला चक्रवाती तूफान अभी टला
साल 2020 का पहला चक्रवाती तूफान बंगाल की खाड़ी में बनते-बनते रह गया है. संभवतः इस सप्ताह तूफान विकसित हो जाए लेकिन मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि यह भारत के तटीय भागों पर तबाही नहीं मचाएगा.
राजस्थान में सबसे अधिक तापमान दर्ज
पिछले 24 घंटों के दौरान सबसे गर्म शहर रहा राजस्थान का फलोदी जहां अधिकतम तापमान 44.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. गर्म शहरों की टॉप टेन सूची में राजस्थान के अलावा गुजरात, महाराष्ट्र और तेलंगाना के शहर भी शामिल हैं.
दिल्ली में अगले दो दिनों में हो सकती है बारिश
पश्चिमी विक्षोभ के चलते दिल्ली-एनसीआर में मौसम सुहाना बना हुआ है. पिछले कई दिनों से राजधानी में रूक रूक कर बारिश हो रही है. वहीं, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की भविष्यवाणी के मुताबिक, मंगलवार को भी दिनभर मौसम साफ बना रहेगा और बुधवार और बृहस्पतिवार को तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना जतायी है.
मई में बदला मौसम का मिजाज
कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच अब मौसम भी अपना रूख तेजी से बदल रहा है. जहां मई के महीने में हर बार भयंकर गर्मी पड़ती थी वहां इसबार अलग ही मौसम का हाल देखने को मिल रहा हूं. मई महीने में ठंड लग रही है. देश के लगभग हर हिस्सें बारिश हो रही है.
पूर्वी भारत में भी बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिणी अंडमान सागर और दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती हवाओं का एक क्षेत्र बना हुआ है.इसकी वजह से पूर्वी भारत के असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश समेत केरल, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु जैसे तटीय राज्यों में भी बारिश हो सकती है.
साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर
रांची समेत आसपास के क्षेत्रों में 12 मई को बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ एक-दो बारिश बारिश भी हो सकती है. इसी तरह 13 व 14 मई को भी मौसम का हाल ऐसा ही बना रहेगा. बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. राजधानी रांची में सामान्य तापमान की तुलना में अधिकतम तापमान में 1 और न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है.
उत्तर प्रदेश में धूल भरी आंधी आने के आसार
मौसम विभाग ने मंगलवार को भी प्रदेश के कुछ हिस्सों में आंधी-पानी की आशंका जताई है. राज्य के कुछ हिस्सों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी आंधी चलने और फिर गरज-चमक के साथ बारिश होने के आसार हैं.
15 मई के बाद दिल्ली में हीटवेव की स्थिति
स्काइमेट वेदर के अनुसार, दिल्ली के कुछ हिस्सों और उत्तरी मैदानी इलाकों के कुछ हिस्सों में तापमान सामान्य से ऊपर रहेगा, 15 मई के बाद हीटवेव की स्थिति दिखाई देगी.
दिल्ली के मौसम का हाल
सोमवार को दिल्ली में धूप रही, हालांकि शाम के समय बादल छाए रहे . दिन में हवाओं की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे के आसपास रही. हल्की उमस रात्रि में लोगों को परेशान की. आज मौसम साफ रहने की संभावना है.
मौसम पूर्वानुमान केंद्र ने किया अलर्ट
राष्ट्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ एवं उत्तर पश्चिम भारत के ऊपर पूर्वी हवाओं के साथ चक्रवाती हवा चलने के प्रभाव से, अगले 36 घंटों के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी क्षेत्र के ऊपर छिटपुट स्थानों पर तेज हवाओं के साथ बारिश और आंधी आने की संभावना है. जिसमें 12 मई के बाद कमी आ जाएगी. हवा की रफ्तार 50 किमी प्रति घंटा हो सकती है.
14 मई से फिर से बारिश और आंधी आने की संभावना
14 मई, से एक ताजे पश्चिमी विक्षोभ के पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करने का अनुमान है. इसके प्रभाव में, 14 मई से अगले 1-2 दिनों तक इस क्षेत्र और समीपवर्ती मैदानी क्षेत्रों में फिर से बारिश और आंधी आने की संभावना है.
राजस्थान के कई इलाकों में आज धूलभरी आंधी और ओलावृष्टि की संभावना
मौसम विभाग की ओर से राजस्थान में सोमवार को 8 जिलों में तेज हवाएं और धूलभरी आंधी आशंका जताई गई है. पश्चिमि राजस्थान के कई जिलों में तेज हवाओं, धुलभरी आंधी, ओलावृष्टि और बिजली गिरने की आशंकाओं को लेकर चेतावनी जारी की गई है. जयपुर मौसम विभाग के तरफ से बताया गया कि 11 से 12 मई तक प्रदेश के कई इलाकों में धूलभरी आंधी, तेज हवाएं और ओलावृष्टि की संभावना है.
झारखंड में तीन-चार दिनों तक हो सकती है बारिश
गर्मी का मौसम शुरु हो चुका है, पर झारखंड के मौसम को देखकर लग रहा है कि मानसून आने वाला है. राज्य के ज्यादातर इलाकों में अभी तीन-चार दिनों तक बारिश हो सकती है. मौसम पूर्वानुमान के तहत रांची समेत आसपास के क्षेत्रों में 11 व 12 मई को बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ एक-दो बार हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी। इसी तरह 13 व 14 मई को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ बारिश होने की संभावना है.