22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kaun Banega Crorepati 12 registration: शुरू हो गया रजिस्ट्रेशन, अभिताभ बच्चन ने पूछा पहला सवाल, क्या आपको पता है जवाब?

Kaun Banega Crorepati season (KBC 2020) 12 registration: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' का 12वां सीजन शुरू हो गया है. इस शो को बीते कई वर्षों से दर्शक देखते आ रहे हैं और इसे खूब पसंद भी कर रहे हैं. 9 मई से इस शो के रजिस्‍ट्रेशन शुरू हो चुके है. अमिताभ बच्चन ने रात 9:00 बजे इस सीजन का पहला सवाल पूछा हैं. आपको बता दें कि पहला सवाल सोनी टीवी पर पूछा गया है. साथ ही आप सोनी टीवी (Sony TV) के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर भी इस सवाल को देख सकते है.

लाइव अपडेट

अभिताभ बच्चन ने पूछा सवाल, सही जवाब भेजकर ऐसे कराएं केबीसी 12 का Registration

चीन में कहां सबसे पहले कोरोनावायरस रोग 2019 या कोविड-19 की पहचान हुई थी ?

(A) शेन्झू

(B) वुहान

(C) बीजिंग

(D) शंघाई

नीचे दिये गए इन स्टेप को फॉलो करके आप केबीसी 12 के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते है

1. 9-22 मई तक, सोनी टीवी पर रात 9 बजे नज़र रखें क्योंकि अमिताभ बच्चन एक सवाल रखते हैं

2. यदि आपके पास घर पर टेलीविजन या केबल कनेक्शन नहीं है तो SonyLIV ऐप डाउनलोड करें. सवाल ऐप पर भी होगा

3. आप एसएमएस या SonyLIV ऐप के माध्यम से सवालों के जवाब दे सकते हैं.

4.आप कितनी बार कोशिश करते हैं, इसकी कोई सीमा नहीं है. इसका मतलब है कि आप अवधि के हर प्रश्न का उत्तर दे सकते हैं

5. यदि आप चयनित हो जाते हैं, तो आपको अगले दौर के लिए निर्माताओं से कॉल प्राप्त होगी. बार-बार, टीम ने दर्शकों को आगाह किया है कि केबीसी भागीदारी के लिए चार्ज नहीं करता है तो किसी भी घोटाले में न फंसे

अब तक बने करोड़पति

अजीत कुमार (बेलागंज, गया, बिहार) : 1 करोड़

बबिता ताड़े (महाराष्ट्र) : 1 करोड़

सनोज राज (बिहार) - 1 करोड़

सुशील कुमार (मोतिहारी बिहार) - 5 करोड़

रहत तस्लीम (झारखण्ड)- 1 करोड़

अनिल कुमार सिन्हा (बिहार से)- 1 करोड़

मनोज कुमार रैना (कश्मीर से)- 1 करोड़

सिमनीत कौर (मुंबई, महाराष्ट्र)- 1 करोड़

नारूला बंधु (दिल्ली से)- 7 करोड़

अनामिका मजूमदार(जमशेदपुर) झारखण्ड -1करोड़

बिनिता जैन (असम)-1 करोड़

कब हुआ पहला एपिसोड टेलीकास्ट

साल 2000 तारीख 3 जुलाई कौन बनेगा करोड़पति के पहले एपिसोड की शुरुआत स्टार प्लस पर हुई. जब ये शो शुरू हुआ तो शायद ही किसी ने सोचा था कि क्व‍िज शो लोगों को पसंद आएगा. लेकिन अमिताभ ने इस शो के साथ इतिहास रच दिया. इस शो के अब तक 11 सीजन आ चुके हैं. इनमें सीजन 3 को सिर्फ शाहरुख खान ने होस्ट किया है. इसके अलावा अब तक के सभी सीजन अमिताभ बच्चन होस्ट करते आ रहे हैं.

कैसे हुई केबीसी की शुरूआत

दरअसल केबीसी की शुरुआत उस वक्त हुई जब हिंदी सिनेमा के शहंशाह अमिताभ बच्चन की माली हालत बिगड़ गई थी. उनकी कंपनी एबीसीएल को बिजनेस में घाटा हुआ. हालत यहां तक पहुंच गई कि बिग बी के घर के बाहर फैंस की जगह कर्जदारों की लाइन लग गई. उस वक्त अमिताभ बच्चन को साल 2000 में मिला टीवी शो केबीसी होस्ट करने का ऑफर मिला. इस बारे में एक इंटरव्यू में अमिताभ बच्चन ने कहा था, मेरे हालात बदलने में केबीसी का भी अहम रोल था. यह ऐसे वक्त में मेरे पास आया, जब मुझे सबसे ज्यादा जरूरत थी.

सोनी टीवी ने किया ट्वीट

सोनी टीवी के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया गया है जिसमें रात 9:00 बजे से रजिस्‍ट्रेशन की जानकारी दी गई है. इस पोस्‍ट में लिखा गया है,' अब तब तक रूकना नहीं, जब तक सपने सच नहीं हो जाते.'

रात 9:00 बजे पूछा जाएगा सवाल

रात 9:00 बजे सोनी टीवी चैनल पर अमिताभ बच्‍चन ने केबीसी रजिस्ट्रेशन से जुड़ा पहला सवाल पूछा है. आप अपने सवालों के सही जवाब एसएमएस (SMS) या SonyLIV एप के माध्यम से भेज सकते हैं. एसएमएस के लिए आपको एक नंबर दिया जाएगा जो सोनी टीवी पर ही सवाल पूछने के बाद बताया जायेगा.

22 मई तक पूछे जायेंगे सवाल

22 मई तक रोज रात 9:00 बजे सवाल पूछा जायेगा. सही जवाब देने वालों में से शार्टलिस्ट किये गये लोगों से फोन से संपर्क किया जाएगा. तीसरे चरण में चुने हुए प्रतिभागियों की ऑनलाइन सामान्य ज्ञान की परीक्षा होगी और उन्हें अपना वीडियो बनाकर सोनी लिव के माध्यम से भेजना होगा. चौथे और आखिरी चरण में चुने हुए प्रतिभागियों का वीडियो कॉलिंग से इंटरव्यू होगा. सभी प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद प्रतिभागी को KBC 12 में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें