15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Covid19 in Jharkhand: झारखंड में आज एक भी कोरोना पाॅजिटिव नहीं मिले, झारखंड में 77 एक्टिव मामले

Covid19 Lockdown Jharkhand LIVE: रांची : झारखंड में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. पलामू में 5 नये मरीजों में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है, तो राजधानी रांची में 8 लोगों को रिम्स से छुट्टी देने की तैयारी चल रही है. इन लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है. गुरुवार को पलामू में पांच लोग कोरोना से संक्रमित पाये गये. ये सभी छत्तीसगढ़ के बैकुंठपुर स्थित कोरिया के क्वारेंटाइन सेंटर से भागकर पलामू आ गये थे. प्रशासन को सूचना मिली, तो सभी को तुबंगाडा के कोविड केयर सेंटर में भर्ती करा दिया. एक महिला समेत संक्रमित पाये गये सभी 5 लोगों में दो की उम्र 21 वर्ष है, तो दो की उम्र 23 वर्ष. संक्रमित पायी गयी महिला की उम्र 30 वर्ष बतायी जाती है. दो पुरुष पलामू के मनातू गांव के और दो नौडीहा के हैं. महिला मरीज पाटन प्रखंड के टुईयां गांव की रहने वाली है. ये सभी लोग नागपुर में मजदूरी करने वाले ये लोग वहां से पैदल झारखंड आ रहे थे. छत्तीसगढ़ में इन्हें रोककर क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया था. लेकिन, ये लोग यहां से भागकर पलामू आ गये. 25 अप्रैल को पलामू में 3 लोग कोरोना से संक्रमित पाये गये थे. ये तीनों अब ठीक हो रहे हैं. इनकी दो रिपोर्ट निगेटिव आयी है. राज्य में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 132 हो गयी है.

लाइव अपडेट

पलामू के कोरोना पॉजिटिव 3 लोगों की दूसरी रिपोर्ट भी निगेटिव

मेदिनीनगर : पलामू के लेस्लीगंज प्रखंड के तीनों कोरोना पॉजिटिव की दूसरी जांच रिपोर्ट भी निगेटिव आयी है, संक्रमित पाये गये तीनों मरीज अब पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं, अब तीनों को जल्द ही, कोविड अस्पताल से छुट्टी मिलेगी और वे सभी वापस अपने घर लौटेंगे. पलामू के सिविल सर्जन डॉ जॉन एफ कैनेडी ने इसकी पुष्टी की है, मालूम हो कि पलामू में पहली बार कोरोना के तीन मामले 25 अप्रैल को आये थे. जब रांची के हिंदपीढ़ी से पलामू के लेस्लीगंज लौटे तीन लोग कोरोना से संक्रमित पाये गये थे. तीनों का इलाज कोविड19 अस्पताल में हुआ. जिसके बाद तीनों स्वस्थ हो गये हैं. वहीं, कोरोना के पांच संक्रमित सात मई को मिले, जब छत्तीसगढ़ से भागकर वे पलामू आ गये थे. तीन मरीजों के स्वस्थ होने के बाद पलामू के कोरोना के पांच एक्टिव केस रह गये हैं.

झारखंड में आज एक भी कोरोना पाॅजिटिव नहीं मिले, झारखंड में 77 एक्टिव मामले  

झारखंड में आज कोरोना संक्रमण का एक भी पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार आज शुक्रवार को राज्य में 882 नमूनों की जांच की गयी. इनमें एक भी नमूना कोरोना पॉजिटिव नहीं निकला है. साथ ही 75 नमूनों की जांच प्राइवेट लैब में भी की गयी, उनमें भी कोई पॉजिटिव मामला नहीं मिला. झारखंड में मौजूदा समय में कुल 132 पॉजिटिव मामलों में 77 एक्टिव मामले हैं. वहीं, 52 लोग ठीक हुए हैं. राज्य में कोरोना से 3 मौते हुई हैं.

कोरोना संकट में लोगों को राशन और बच्चों को दूध उपलब्ध करा रहे विहिप कार्यकर्ता

रांची : विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्र संगठन मंत्री केशव राजू जी ने लॉकडाउन 2.0 समाप्त होने के बाद ऑनलाइन समीक्षा बैठक की जिसमें उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान 4400 कार्यकर्ता सेवा कार्य में लगे हुए हैं. सेवा कार्य के माध्यम से 66 जिले के 310 प्रखंड के अंतर्गत 1400 गांव में सेवा कार्य निरंतर चल रहा है. इस लॉकडाउन में दूसरे फेज तक दो लाख 12 हजार परिवारों तक खाद्यान्न सामग्री का किट उपलब्ध कराया गया. साथ ही 5,50,000 लोगों को भोजन दिया गया. इस महामारी से बचाव के लिए 5,25,525 सैनेटाइजर बोतल एवं एक लाख से अधिक मास्क का वितरण किया गया. इसके अलावा 2200 नवजात बच्चों के लिए दूध उपलब्ध कराया गया. यह जानकारी प्रांत प्रचार प्रसार प्रमुख संजय कुमार ने दी

वेल्लोर से हटिया पहुंची स्पेशल ट्रेन, 1200 से ज्यादा यात्री पहुंचे रांची

रांची : वेल्लूर (काटपाड़ी) से श्रमिक स्पेशल ट्रेन आज 8 मई 2020 को हटिया स्टेशन पहुंची. इस स्पेशल ट्रेन से 1200 से ज्यादा यात्री राजधानी रांची पहुंचे, जिनमें प्रवासी मजदूर और मरीज शामिल थे हटिया स्टेशन पहुंचने पर सभी यात्रियों का गुलाब का फूल देकर स्वागत किया गया. स्पेशल ट्रेन से वेल्लोर से हटिया पहुंचे लोगों में मरीज भी थे. इन मरीजों की सुविधा के लिए रांची जिला प्रशासन की ओर से एंबुलेंस की व्यवस्था की गयी थी. साथ वैसे मरीज जो चल पाने में असमर्थ थे उनके लिए व्हीलचेयर का भी इंतजाम किया गया था.

Covid19 In Jharkhand: झारखंड में आज एक भी कोरोना पाॅजिटिव नहीं मिले, झारखंड में 77 एक्टिव मामले
Covid19 in jharkhand: झारखंड में आज एक भी कोरोना पाॅजिटिव नहीं मिले, झारखंड में 77 एक्टिव मामले 1

अधिक संख्या में ट्रेनों का परिचालन हो, इसका प्रयास हो रहा है : हेमंत सोरेन

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य सरकार लॉकडाउन में फंसे प्रवासी झारखंडवासियों को आश्वस्त करना चाहती है कि कुछ समय लगेगा लेकिन सभी को उनके घर अवश्य वापस लाया जायेगा. आपदा में सभी ने धीरज रखा, थोड़ा और धैर्य रखें. झारखंड सरकार अन्य राज्य की सरकारों से बात कर अधिक संख्या में ट्रेनों के परिचालन के लिए प्रयासरत है.

गढ़वा जिला हुआ कोरोना मुक्त, सभी तीन मरीजों की जांच रिपोर्ट निगेटिव

वेल्लोर से स्पेशल ट्रेन से रांची पहुंचे मजदूर और मरीज

वेल्लोर से एक स्पेशल ट्रेन शुक्रवार (8 मई, 2020) को रांची के हटिया स्टेशन पहुंची. इस ट्रेन से वहां काम करने वाले झारखंड के मजदूर, इलाज कराने गये लोग और उनके परिजन पहुंचे.

झारखंड में 79 लोग कोरोना से संक्रमित, 50 लोग हुए ठीक

झारखंड में इस वक्त 79 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. 50 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते तीन लोगों की अब तक मौत हो चुकी है.

कोरोना के संक्रमण से मुक्त हुआ गढ़वा जिला

गढ़वा जिला तत्काल कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त हो गया है. यहां दो मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है. एक का रांची के रिम्स में इलाज चल रहा है. इसकी भी एक जांच रिपोर्ट निगेटिव मिली थी. जिला में 3 कोरोना से संक्रमित मरीज मिले थे, जिसमें दो के दूसरे सैंपल में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई. इन्हें आज (8 मई, 2020) को 12 बजे अस्पताल से छुट्टी दे दी जायेगी.

नागपुर से तोरपा पहुंचे 18 मजदूर परिवार के साथ मालदा रवाना

Covid19 In Jharkhand: झारखंड में आज एक भी कोरोना पाॅजिटिव नहीं मिले, झारखंड में 77 एक्टिव मामले
Covid19 in jharkhand: झारखंड में आज एक भी कोरोना पाॅजिटिव नहीं मिले, झारखंड में 77 एक्टिव मामले 2

महाराष्ट्र के नागपुर से एक ट्रक में बैठकर तोरपा पहुंचे पश्चिम बंगाल के 18 मजदूर अपने घर मालदा रवाना हो गये हैं. ये लोग सामान की गठरी अपने सिर पर रखकर पैदल ही अपने गांव की ओर चल पड़े हैं. शुक्रवार सुबह एक ट्रक से ये लोग उतरे. ट्रक के ड्राइवर ने इन्हें आगे ले जाने से मना कर दिया.

हाइकोर्ट में गर्मी की छुट्टी रद्द

झारखंड हाइकोर्ट ने गर्मी के अवकाश को रद्द कर दिया है. 18 मई से 6 जून तक उच्च न्यायलय में अवकाश निर्धारित था. हाइकोर्ट ने एक आदेश जारी कर इस अवकाश को रद्द कर दिया है. कोरोना वायरस (कोविड-19) के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन लागू है. लॉकडाउन के कारण हाइकोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सिर्फ अति आवश्यक प्रकृति के मामलों की ही सुनवाई हो रही है.

बस अब हमें घर जाना है : कर्नाटक में झारखंड के श्रमिकों का पोस्टर अभियान

Covid19 In Jharkhand: झारखंड में आज एक भी कोरोना पाॅजिटिव नहीं मिले, झारखंड में 77 एक्टिव मामले
Covid19 in jharkhand: झारखंड में आज एक भी कोरोना पाॅजिटिव नहीं मिले, झारखंड में 77 एक्टिव मामले 3

कर्नाटक के मंगलुरु में झारखंड के श्रमिकों ने एक पोस्टर अभियान शुरू किया है. इन लोगों ने सरकार से अपील की है कि उन्हें घर लौटने में मदद करे. तस्वीरों में छोटे-छोटे बच्चों के भी हाथों में पोस्टर है, जिस पर लिखा है, ‘बस, अब हमें घर जाना है’ और ‘कर्नाटक सरकार ट्रेन सर्विस चालू करो’.

लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले होटल मालिक पर केस दर्ज

प्रशासन के चेतावनी के बावजूद राजधानी रांची के लोअर चुटिया में चला रहा था होटल. दर्ज हुआ मुकदमा. नामकुम थाना क्षेत्र के लोअर चुटिया में चोला होटल खुला हुआ था. होटल के मालिक धनेश्वर अहीर उर्फ धनिया और मैनेजर अजित अहीर पर सरकारी आदेश के उल्लंघन का मामला दर्ज कर लिया है.

हेमंत सोरेन का प्रवासी मजदूरों को आश्वासन

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अन्य राज्यों में फंसे झारखंड के प्रवासी श्रमिकों को आश्वासन दिया है कि राज्य सरकारों से बात करके ज्यादा से ज्यादा ट्रेनों का परिचालन करायेंगे, ताकि वे अपने घर पहुंच सकें. मुख्यमंत्री ने कहा, ‘मैं आप सभी को पुनः आश्वस्त करना चाहूंगा की थोड़ी देर लगेगी, पर आप सबको आपके घर जरूर वापस लाया जायेगा. आप सबने बहुत धीरज रखा, थोड़ा और धैर्य रखें - आपकी सरकार अन्य राज्य सरकारों से बात कर जल्द से जल्द और ज्यादा से ज्यादा ट्रेनों के परिचालन को प्रयासरत है.’

रांची : झारखंड में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. पलामू में 5 नये मरीजों में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है, तो राजधानी रांची में 8 लोगों को रिम्स से छुट्टी देने की तैयारी चल रही है. इन लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है. गुरुवार को पलामू में पांच लोग कोरोना से संक्रमित पाये गये. ये सभी छत्तीसगढ़ के बैकुंठपुर स्थित कोरिया के क्वारेंटाइन सेंटर से भागकर पलामू आ गये थे. प्रशासन को सूचना मिली, तो सभी को तुबंगाडा के कोविड केयर सेंटर में भर्ती करा दिया. एक महिला समेत संक्रमित पाये गये सभी 5 लोगों में दो की उम्र 21 वर्ष है, तो दो की उम्र 23 वर्ष. संक्रमित पायी गयी महिला की उम्र 30 वर्ष बतायी जाती है. दो पुरुष पलामू के मनातू गांव के और दो नौडीहा के हैं. महिला मरीज पाटन प्रखंड के टुईयां गांव की रहने वाली है. ये सभी लोग नागपुर में मजदूरी करने वाले ये लोग वहां से पैदल झारखंड आ रहे थे. छत्तीसगढ़ में इन्हें रोककर क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया था. लेकिन, ये लोग यहां से भागकर पलामू आ गये. 25 अप्रैल को पलामू में 3 लोग कोरोना से संक्रमित पाये गये थे. ये तीनों अब ठीक हो रहे हैं. इनकी दो रिपोर्ट निगेटिव आयी है. राज्य में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 132 हो गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें