12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Coronavirus Update: राज्य में 107 हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या, सीएम हेमंत सोरन ने कहा जल्द कोरोनामुक्त बनेगा झारखंड

Coronavirus Jharkhand: झारखंड में कोरोना पॉजिटिव मरिजों की संख्या 107 हो गयी है. हालांकि कल सिर्फ दो मामले ही सामने आये. जामताड़ा से एक मामला सामने आया और रांची के (Hotspot Hindpiri) हॉस्पॉट हिंदपीढ़ी से एक मामला सामने आया है. अब रांची में कल (Corona positive cases)कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 78 हो गयी है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी ने इसकी पुष्टि की है. झारखंड (Jharkhand) में कोरोना वायरस से जुड़े अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

जांच की संख्या में हुई है बढ़ोतरी, दो दिनों में मात्र 2 कोरोना के मरीज

मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि विगत दो दिनों में मात्र दो कोरोना संक्रमित मरीज की पहचान हुई. हम सभी के लिए यह राहत की बात है. राज्य सरकार ने एक ओर जांच की संख्या में इजाफा किया है, वहीं दूसरी ओर सखी मंडल की बहनों, पंचायती राज संस्थाओं एवं अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं की मदद से सरकार गांव-गांव पहुंच लोगों की स्क्रीनिंग कर रही है. इस अभियान के तहत हम लॉकडाउन खुलने से पूर्व झारखण्ड के सभी गांव तक पहुंचेंगे. हर एक झारखंडी को वापस ला कर उन्हें पूरी तरह कवारन्टीन करने के पश्चात ही सरकार अपनी ज़िम्मेदारी से मुक्त होगी. आगे चुनौतियां हैं, लेकिन झारखण्डवासियों ने जिस तरह सरकार के प्रति अपना समर्थन दिखाया है. वह सराहनीय है. इसके लिए मैं आभार व्यक्त करता हूं. साथ ही भरोसा दिलाता हूं कि आपके समर्थन से झारखण्ड जल्द कोरोना मुक्त राज्य बनेगा.

छात्रों और मजदूरों को लाने की तैयारी शुरू

झारखंड के बाहर लॉकडाउन में फंसे छात्रों और मजदूरों के लिए राहतभरी खबर आयी है. केंद्र सरकार ने देश के अलग-अलग हिस्सों में फंसे छात्रों और मजदूरों को अपने गृहराज्य वापस लाने के लिए राज्य सरकारों को गाइनलाइन जारी किया है. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरन ने इस कार्य के लिए प्रधानमंत्री का आभार प्रकट किया है. उन्होंने कहा कि दिश के विभिन्न हिस्सों में फंसे छात्र-छात्राओं और मजदूरों को लाने का दिशानिर्देश प्राप्त हुआ है. देश के अलग-अलग हिस्सों में जो भी छात्र और मजदूर फंसे हुए हैं उन्हें लाने के लिए राज्य के पर्याप्त संसाधन नहीं है इसलिए केंद्र से मदद ली जायेगी. राज्य सरकार फंसे हुए लोगों को लाने की तैयारी में जुट गयी है. इसके लिए पदाधिकारी नियुक्त किये गये हैं.

रांची में कुल 78 लोग कोरोना संक्रमित

झारखंड की राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी और जामताड़ा से कोरोना वायरस संक्रमित मिलने से राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 107 पहुंच गयी. राज्य के 107 मरीजों में से अबतक तीन की मौत हो चुकी है जबकि रांची में दस, बोकारो में चार तथा धनबाद के दो कोरोना वायरस संक्रमितों के ठीक होने के बाद राज्य में कुल 19 लोग इस महामारी के संक्रमण से अब तक स्वस्थ घोषित किये जा चुके हैं. अबतक रांची में कुल 78 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये है जिनमें से कम से कम 70 को तब्लीगी जमात कार्यक्रम से भाग लेकर लौटे लोगों के माध्यम से ही संक्रमित हुए थे. इसके अलावा बोकारो में संक्रमितों की संख्या 10 है. हजारीबाग और पलामू में संक्रमितों की संख्या तीन-तीन है जबकि धनबाद, सिमडेगा और जामताड़ा में दो-दो तथा गिरिडीह एवं कोडरमा में एक-एक व्यक्ति संक्रमित पाये गये हैं. देवघर में संक्रमितों की कुल संख्या भी दो है जबकि अब गढ़वा में संक्रमितों की संख्या तीन हो गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें