लाइव अपडेट
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने की सरकार की तारीफ
भारत कोरोना वायरस से जंग ठीक तरीके से लड़ रहा है. ऐसा मानना है लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी का. उन्होंने कहा कि अगर भारत कोरोना वायरस को जल्दी हराएगा तो ग्लोबल लीडर जरूर बनेगा.
कोरोना संक्रमण से जुड़ी हर Breaking News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.
Tweet
प्रवासी मजदूरों की आवाजाही को रोके केंद्र
कोरोना संकट और लॉकडाउन के बीच प्रवासी मजदूरों की आवाजाही का मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंच गया है. एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को मामले की जांच करने और दो राज्यों के बीच मजदूरों की आवाजही के मामले में कार्रवाई करने का आदेश दिया है.
कोरोना वॉरियर्स के प्रति सम्मान
चंडीगढ़: DGP दिनकर गुप्ता ने पटियाला सब्जी मंडी में ASI हरजीत सिंह के साथ हुए हादसे के मद्देनज़र कोरोना वॉरियर्स के प्रति सम्मान दिखाने के लिए 'मैं भी हरजीत' कैंपेन चलाया है। इस कैंपेन के समर्थन में सभी अधिकारी हरजीत सिंह के नाम की नेमप्लेट पहने दिखे.
कश्मीर में आतंक पर प्रहार जारी है
कोरोना वायरस लॉकडाउन में जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबल आतंकवादियों के सफाये में जुटे हुए हैं. बीती रात कुलगाम में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 4 आतंकवादियों को मार गिराया है. यहां अभी भी दो आतंकवादी छिपे हुए हैं. सुरक्षाबलों ने कुलगाम के गुद्देर इलाके को चारों तरफ से घेर लिया है. मुठभेड़ में एक मेजर के घायल होने की सूचना है. मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया है. कश्मीर जोन पुलिस ने बताया कि इस ऑपरेशन में सेना, सीआरपीएफ और पुलिस के जवानों ने संयुक्त रूप से भाग लिया. आतंकियों के खिलाफ चलाए गए अभियान में इसे बड़ी कामयाबी माना जा रहा है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने घटना के बारे में बताया है. सूत्रों के अनुसार, आतंकवादियों ने देर शाम को अस्थल और चेहलान में सेना की नौ राष्ट्रीय राइफल्स की टुकड़ी गश्त कर रही थी. वहीं, छिपे आतंकियों ने अचानक उन पर फायरिंग शुरू कर दी. जवानों ने अपने को बचाते हुए जवाबी कार्रवाई की. इसी दौरान पुलिस का विशेष अभियान दल (एसओजी) के जवान भी मौके पर पहुंच गए. दोनों ने संयुक्त रूप से आतंकियों को घेर लिया. 10 बजे पहले दो आतंकी और उसके आधे घंटे बाद दो और आतंकी मार गिराए गए. इनकी पहचान नहीं हो पाई है.