20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus Lockdown Jharkhand Update : धनबाद का रेलकर्मी निकला कोरोना पॉजिटिव, झारखंड में कोविड-19 के 35 मामले

Coronavirus Lockdown Jharkhand Update LIVE: वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ जिंदगी की जंग जीतने के लिए आम लोगों से अपने घरों में सुरक्षित रहने की अपील की जा रही है. इस दौरान लोगों से लॉकडाउन का पालन करने का अनुरोध किया जा रहा है. इसके बावजूद लॉकडाउन के पालन को लेकर लोग लापरवाह दिख रहे हैं. बेवजह सड़कों पर घूम रहे हैं. शासन-प्रशासन ने इसे गंभीरता से लिया है. यही वजह है कि झारखंड में लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करना लोगों को भारी पड़ रहा है. पुलिस ने सख्ती बरतते हुए ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. राज्य में अब तक 828 प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जबकि पुलिस ने अब तक 1,634 लोगों को गिरफ्तार किया है. इतना ही नहीं पुलिस लॉकडाउन के दौरान अफवाह और घृणा फैलाने वालों पर भी कड़ी नजर रख रही है. इस मामले में अब तक राज्यभर से 89 लोगों की गिरफ्तारी की गयी है.

लाइव अपडेट

धनबाद का रेलकर्मी निकला कोरोना पॉजिटिव, झारखंड में कोविड-19 के 35 मामले

धनबाद के पीएमसीएच में हुई जांच में एक मरीज के कोरोना संक्रमित पाया गया है. धनबाद के डीसी अमित कुमार ने शनिवार देर रात इसकी पुष्टि की है. मरीज एक 35 वर्षीय रेल कर्मचारी है. रेलकर्मी कुछ दिन पूर्व बोकारो से आया था. दो दिन पहले स्वाग का नमूना जांच के लिए कलेक्ट किया गया था. धनबाद में कोविड 19 का यह दूसरा मामला है.

हिंदपीढ़ी के लोगों के लोहरदगा पहुंचने का मामला, पुलिस अधिकारी सस्पेंड 

हिंदपीढ़ी से सात लोगों को लोहरदगा पहुंच जाने और रास्ते में चेक पोस्ट पर तैनात पुलिस पदाधिकारियों द्वारा पूछताछ व उनकी जांच नहीं किये जाने पर तीन दारोगा को एसएसपी अनीस गुप्ता ने सस्पेंड कर दिया है, साथ ही चार थाना प्रभारियों से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है.

सैंपल कलेक्ट करने पहुंची टीम का रांची के आजाद बस्ती में हुआ तालियों से स्वागत

कोरोनावायरस संक्रमण को लेकर सैंपल कलेक्ट करने रांची के आजाद बस्ती पहुंची स्वास्थ्यकर्मियों की टीम का स्थानीय लोगों ने ताली बजाकर स्वागत किया. रांची का हिंदपीढ़ी कोरोना का हॉटस्पॉट बन गया है ऐसे में गुरुवार को पॉजिटिव आये कुछ मरीजों के आर कार्ड में आजाद बस्ती का पता था. प्रशासन एहतियात के तौर पर कुछ लोगों की जांच कराना चाहता है. आजाद बस्ती पहुंची जांच टीम और पुलिस का लोगों ने ताली बजाकर स्वागत किया. स्थानीय पार्षद ने कहा कि वह प्रशासनिक, पुलिस और जांच टीम के सहयोग के लिए पूरी तरह से तैयार है. सैंपल कलेक्ट कर लिया गया है आगे भी सहयोग जारी रहेगा.

रांची के बरियातू में रहने वाले रिटायर्ड डीडीसी निकले कोरोना पॉजिटिव, प्रशासन अलर्ट

रांची : बरियातू थाना क्षेत्र के जोड़ा तालाब के पास एक अपार्टमेंट में रहने वाले रिटायर्ड डीडीसी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 34 हो गयी है. दिल्ली स्थित मेदांता में जांच के क्रम में रिटायर्ड डीडीसी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. उनका इलाज रांची के लेक व्यू हॉस्पिटल में हुआ था. सूचना के बाद जिस अपार्टमेंट में अधिकारी रहते हैं और उक्त अस्पताल को सैनिटाइज किया जा रहा है. साथ ही उनके संपर्क में आये लोगों को चिह्नित किया जा रहा है.

वेस्ट इंडीज के त्रिनिदाद का रहने वाला है हिंदपीढ़ी से मिला कोरोना पॉजिटिव 

कोरोना पॉजिटिव का नया मरीज तबलीगी जमात से जुड़ा हुआ है और रांची के खेलगांव स्थित क्वारेंटाइन सेंटर में भर्ती है. पहली जांच में उसकी रिपोर्ट निगेविट आयी थी, लेकिन दूसरी जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. संक्रमित शख्स वेस्ट इंडीज के त्रिनिदाद एंड टोबैगो का रहने वाला है और 33 साल का है. ये उन्हीं 17 विदेशियों में शामिल हैं, जिन्हें हिंदपीढ़ी इलाके के एक मस्जिद से निकालकर खेलगांव स्थित क्वारेंटाइन सेंटर में भेजा गया था. इन्हीं में से एक मलयेशियाई महिला झारखंड राज्य की पहली कोरोना संक्रमित मरीज है.

किडनी रोगी का इलाज करने वाले सीसीयू एक्सपर्ट को किया क्वारेंटाइन

किडनी रोगी महिला का इलाज करने वाले क्रिटिकल केयर विशेषज्ञ को क्वारेंटाइन कर दिया गया है. पीपीई किट पहनकर उन्होंने महिला का इलाज किया था. अब उनकी कोरोना जांच होगी. रिपोर्ट आने तक वह क्वारेंटाइन में रहेंगे.

रांची के हिंदपीढ़ी में मिला एक और कोरोना पॉजिटिव, राज्य में कुल संख्या हुई 33

11 विदेशी मुस्लिम धर्म गुरुओं को जेल भेजा

रांची से पकड़े गये 11 विदेशी मुस्लिम धर्मगुरुओं को शनिवार (18 अप्रैल, 2020) को जेल भेज दिया गया. इन सभी को 24 मार्च को रांची जिला के तमाड़ प्रखंड अंतर्गत रड़गांव स्थित एक मस्जिद से पकड़ा गया था. 25 दिन से इन्हें क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया था. जेल भेजने से पहले केंद्राडीह स्वास्‍‍‍‍थ्‍य केंद्र में सभी की जांच की गयी. सभी लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव थी.

साइकिल चलाकर महाराष्ट्र से रांची पहुंच गये 14 मजदूर

Coronavirus Lockdown Jharkhand Update : धनबाद का रेलकर्मी निकला कोरोना पॉजिटिव, झारखंड में कोविड-19 के 35 मामले
Coronavirus lockdown jharkhand update : धनबाद का रेलकर्मी निकला कोरोना पॉजिटिव, झारखंड में कोविड-19 के 35 मामले 1

झारखंड के 14 मजदूर साइकिल चलाकर महाराष्ट्र से रांची आ गये हैं. इन्हें आइटीआइ बस स्टैंड के पास बने चेक पोस्ट पर रोका गया. सभी 14 लोगों की मेडिकल टीम ने जांच की. इसके बाद खेलगांव स्थित आइसोलेशन सेंटर में भेज दिया गया.

ग्रैजुएट मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट के लिए होगी ऑनलाइन परीक्षा. विद्यार्थी घर बैठे दे सकेंगे सवालों के उत्तर.

हिंदपीढ़ी के ठेकेदार ने निगम में की बैठक, मचा हड़कंप

कोरोना वायरस के संक्रमण का हॉट स्पॉट बन चुके हिंदपीढ़ी इलाके के एक ठेकेदार ने रांची नगर निगम में बैठक की. इस ठेकेदार के बैठक करने के बाद निगम में हड़कंप मच गया. लोगों इस कदर डर घर कर गया है कि निगम के 90 फीसदी कर्मचारियों और अधिकारियों ने निगम आना बंद कर दिया है.

पलामू में पानी पर विवाद के बाद मारपीट, एक ही परिवार के 9 लोग जख्मी

पलामू के तरहसी थाना क्षेत्र के सिलदिलाया में जल मीनार से निकले पानी के विवाद में मारपीट हो गयी. इसमें एक ही परिवार के 9 लोग जख्मी हो गये हैं. बताया जाता है कि 20-25 लोगों ने अचानक घर पहुंचकर पूरे परिवार की पिटाई कर दी.

दुमका में सड़क दुर्घटना में एक की मौत

Coronavirus Lockdown Jharkhand Update : धनबाद का रेलकर्मी निकला कोरोना पॉजिटिव, झारखंड में कोविड-19 के 35 मामले
Coronavirus lockdown jharkhand update : धनबाद का रेलकर्मी निकला कोरोना पॉजिटिव, झारखंड में कोविड-19 के 35 मामले 2

झारखंड की उप-राजधानी दुमका के दुमका-सिउड़ी मुख्य पथ के पहरूडीह तीखा मोड़ पर हुई सड़क दुघर्टना में एक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल.

लाॅकडाउन की सफलता के लिए बस स्टैंड के पास चेक नाका

गढ़वा जिला के हरिहरपुर में लाॅकडाउन का पालन कराने के लिए केतार-गढ़वा मुख्य सड़क (हरिहरपुर बस स्टैंड के पास) पर बैरियर लगा दिया गया है. चेक पोस्ट बनाकर इस मार्ग से यातायात को पूरी तरह अवरुद्ध कर दिया गया है. बिहार के कुछ इलाकों से लोग इसी रास्ते से आना-जाना कर रहे थे. चेकपोस्ट बनने के बाद कोई भी इधर से आना-जाना नहीं कर पायेगा.

गढ़वा के रंका में लॉकडाउन का पालन नहीं

गढ़वा जिला के रंका में लॉकडाउन का असर नहीं दिख रहा है. यहां इलेक्ट्रॉनिक्स, खाद, मोबाइल, जूता-चप्पल, कपड़ा, हार्डवेयर, पान-गुटका व तंबाकू की दुकानें खुली रहती हैं. महुआ शराब की भी धड़ल्ले से बिक्री हो रही है. लॉकडाउन के दौरान शराब, गुटका व तंबाकू की बिक्री पर पाबंदी है और इन चीजों को खाकर सड़क पर थूकने पर सजा का भी प्रावधान है.

झारखंड में पुलिस ने दर्ज की 828 प्राथमिकी

झारखंड पुलिस लॉकडाउन का पालन करने को लेकर आम लोगों से अपील कर रही है. कह रही है कि लोग अपने घरों में रहें. सुरक्षा ही कोरोना से बचाव का उपाय है. इस संदर्भ में लगातार अनुरोध किया जा रहा है. इसके बावजूद लोग लॉकडाउन को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. इस कारण सख्ती बरती जा रही है. राज्य में लॉकडाउन उल्लंघन करने के आरोप में 828 प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जबकि 1,634 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

जमशेदपुर में जवान ने खुद को मारी गोली

पूर्वी सिंहभूम के जिला मुख्यालय जमशेदपुर में जैप के एक जवान ने खुद को गोली मार ली है. गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुरेंद्र चंद्र मुंडा नामक यह जवान कोरोना संक्रमण के खिलाफ अभियान में ड्यूटी पर तैनात था. बताया जाता है कि डिप्रेशन में आकर उसने यह कदम उठाया

रांची : वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ जिंदगी की जंग जीतने के लिए आम लोगों से अपने घरों में सुरक्षित रहने की अपील की जा रही है. इस दौरान लोगों से लॉकडाउन का पालन करने का अनुरोध किया जा रहा है. इसके बावजूद लॉकडाउन के पालन को लेकर लोग लापरवाह दिख रहे हैं. बेवजह सड़कों पर घूम रहे हैं. शासन-प्रशासन ने इसे गंभीरता से लिया है. यही वजह है कि झारखंड में लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करना लोगों को भारी पड़ रहा है. पुलिस ने सख्ती बरतते हुए ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. राज्य में अब तक 828 प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जबकि पुलिस ने अब तक 1,634 लोगों को गिरफ्तार किया है. इतना ही नहीं पुलिस लॉकडाउन के दौरान अफवाह और घृणा फैलाने वालों पर भी कड़ी नजर रख रही है. इस मामले में अब तक राज्यभर से 89 लोगों की गिरफ्तारी की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें