लाइव अपडेट
दिल्ली-एनसीआर में हो सकती है बारिश
पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने का असर शनिवार सुबह से ही देखने को मिल रहा है. शुक्रवार सुबह से चल रही ठंडी हवाओं ने भीषण गर्मी झेल रहे दिल्ली-एनसीआर के लोगों को काफी हद तक राहत पहुंचाई है. शुक्रवार की ही तरह शनिवार को भी कमोबेश ऐसा ही मौसम रहने के आसार हैं.
आइएमडी ने बारिश के लिये जारी किया अलर्ट
20 अप्रैल को पूरे प्रदेश में काल बैशाखी का प्रभाव देखा जा सकता है़ 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा बहेगी. इस दौरान समूचे प्रदेश में अच्छी-खासी बारिश हो सकती है. इसके लिए आइएमडी ने बारिश और खासतौर पर ठनका के लिए अलर्ट भी जारी किया है. आइएमडी पटना के मुताबिक एक शक्तिशाली पश्चिमी विक्षोभ बिहार में शनिवार से सक्रिय हो जायेगा. शुक्रवार-शनिवार की रात से 19 अप्रैल तक पूर्वी बिहार में कुछ एक स्थानों पर बारिश और ठनका की आशंका व्यक्त की गयी है. इससे किसानों सबसे अधिक परेशान होंगे. यह देखते हुए कि प्रदेश में खासतौर पर गेहूं की कटाई अभी आधी भी नहीं हुई है, मौसम विज्ञानियों का कहना है कि अगले 48 घंटे में जहां तक हो सके, फसल की कटाई कर लें. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान में 20 अप्रैल को मौसम बिगड़ने की पुख्ता आशंका व्यक्त की है
बिहार के मधुबनी स्थित सौराठ गांव में मौसम ने अचानक करवट बदला
बिहार के मधुबनी स्थित सौराठ गांव में मौसम ने अचानक करवट बदला। भारी बारिश के साथ वहां ओलावृष्टि भी हुई। pic.twitter.com/5Hr3VqtRwE
— prashant jha (@prashantjha1408) April 17, 2020
झारखंड के कई इलाकों में हुई बूंदाबांदी, गर्मी से मिली रहत
झारखंड के कई इलाकों में बूंदाबादी हुई, वहीं आसमान में बादल छाए रहा, लेकिन आठ बजे मौसम साफ हो गया, हल्की बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली. वहीं मौसम विभाग के अनुसार 23 अप्रैल के बीच में बारीश हो सकती है.
रांची, खूंटी और पश्चिमी सिंहभूम में बारिश के साथ वज्रपात की संभावना
रांची, खूंटी और पश्चिमी सिंहभूम जिले में बारिश के साथ वज्रपात होने की संभावना है. जिले के कुछ भागों में अगले दो से तीन घंटों के अंदर बारिश होगी. आसमान में बादल छाए हुए है. इन जिलों के कुछ स्थानों पर आंधी के साथ बारिश होने की पूरी संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार चेतावनी जारी कर दी गयी है. मौसम विभाग के अनुसार हवा की गति 40 से 50 किमी की रफ्तार से होगी. वहीं झारखंड के कई हिस्सों में आंधी, बारिश के साथ वज्रपात की संभावना है, फिलहाल में आसमान बादल से घिरा हुआ है.
बीमारी का कारण बन सकता है मौसम का बदलाव
बिहार में कल शनिवार को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ेगा. बिहार का तापमान 39 डिग्री सेल्सियस क पार रहेगा. वहीं, शाम को आसमान में बादल छाने की भी संभावना है. जिससे लोगों को थोड़ी से राहत मिल सकती है. वहीं बिहार के कई इलाकों में शुक्रवार को तेज हवा बह रही थी. वहीं शाम होते ही आसमान में बादल दिखने लगा. इस तरह से लगातार हो रही मौसम की बदलाव के कारण लोग बीमारी के चपेट में आ सकते है. इस समय लोगों को कोरोना के साथ-साथ अब मौसमी बीमारी का भी डर सता रहा है.
पश्चिम बंगाल समेत कई इलाकों में 23 अप्रैल से पहले होगी बारिश
झारखंड और पश्चिम बंगाल में 19 अप्रैल को मौसम में बदलाव होने का अनुमान है, मौसम विभाग के अनुसार तेज हवा के साथ बारिश होने की पूरी संभावना है. वहीं, बिहार, झारखंड, ओडिशा, जम्मू कश्मीर और पंश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में ठनका भी गिर सकता है. 20 और 21 अप्रैल को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. 22 अप्रैल को तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना है. 23 अप्रैल को मौसम साफ हो सकता है. वहीं, पंश्चिम बंगाल में आज अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस है. इधर, झारखंड की राजधानी रांची में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई है.
झारखंड के कई हिस्सों में छाए रहेंगे बादल
झारखंड के कई हिस्सों में अगले 3-4 दिनों तक बादल छाए रह सकते हैं. राजस्थान में धूल भरी आंधी के साथ हल्की बारिश की संभावना है. गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर में भी कुछ जगहों पर धूल भरी आंधी आई थी. इस वजह से हवा की गुणवत्ता खऱाब हुई है.
देश में ऐसा रहेगी मौसम का हाल
आईएमडी के मुताबिक अगले 24 घंटों में तेलंगाना, रॉयलसीमा और नॉर्थ कर्नाटक में अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. पहाड़ी राज्यों जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में अगले 24 घंटे में कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है. पश्चिमी यूपी और हरियाणा में भी हल्की बौछारें हो सकती हैं. पूर्वोत्तर भारत में कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है.
बिहार के इन जिलों में हो सकती है बारिश
17 अप्रैल को उत्तर-मध्य बिहार के सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, उत्तर-पूर्व बिहार के सुपौल, अररिया, मधेपुरा, किशनगंज, सहरसा, पूर्णिया और दक्षिण पूर्व बिहार के कटिहार, भागलपुर, बांका, मुंगर, खगड़िया और जमुई में एक या दो स्थानों पर गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. वहीं, बिहार के अन्य जिलों में शुष्क मौसम की संभावना जतायी गयी है.
पश्चिम विक्षोभ के कारण देश के कई हिस्सों में आज मौसम का मिजाज बदल सकता है. जम्मू और कश्मीर में भी बारिश होने की संभावना है. जम्मू और कश्मीर में आज अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.
बिहार में आज मौसम का हाल
उत्तरी भारत में पश्चिमी विक्षोभ बनने का असर बिहार में भी देखने को मिलेगा. बिहार के अधिकतर जिलों में मौसम का मिजाज बदलनेवाला है. राजधानी पटना स्थित मौसम विभाग के अनुसार 16 अप्रैल, 2020 यानी गुरुवार से 20 अप्रैल, 2020 तक बिहार के कई जिलों के एक या दो स्थानों पर बिजली चमकने और गरज के साथ बौछार पड़ने की संभावना जतायी गयी है. इस दौरान कई जिलों में 30 से 55 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवा चलने की भी संभावना है.
पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में बदल सकता है मौसम का मिजाज
लगातार बढ़ते तापमान के बीच अगले 24 घंटे में मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल के विभिन्न जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग के अनुसार इस सप्ताह के अंत तक कोलकाता समेत राज्य के विस्तृत इलाके में तेज आंधी तूफान के साथ बारिश होती रहेगी.
हिमाचल प्रदेश के कुछ जिलों में येलो अलर्ट जारी
हिमाचल प्रदेश में तापमान चढ़ने के बाद अब गर्मी महसूस होने लगी है, लेकिन शुक्रवार से प्रदेश में फिर से मौसम बदलने का अनुमान है. मौसम विभाग ने सूबे के दस जिलों में शुक्रवार को अंधड़ और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है. छह मध्य पर्वतीय जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
दिल्ली-एनसीआर में आज हो सकती है बारिश
पश्चिमी विक्षोभ के चलते आज दिल्ली और इससे सटे गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, पलवल और आसपास के भागों पर बादल आते जाते रहेंगे। इस दौरान रुक-रुक कर कुछ स्थानों पर हल्की तो कहीं पर मध्यम बौछारें दर्ज की जा सकती हैं.पिछले 5 दिनों से तापमान में हो रही वृद्धि के क्रम में यह बारिश ब्रेक लगा देगी.
देश के इन राज्यों में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के अनुसार झारखंड, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, केरल में आज बारिश हो सकती है. इसके साथ ही नॉर्थ-ईस्ट के कुछ राज्यों में भी मौसम अपना रूख बदल सकता है. इन राज्यों में मेघालय, सिक्किम, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम शामिल है.
बिहार और झारखंड में हो सकती है बारिश
हिमालय पर लगातार पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर भारत में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार बिहार में और झारखंड में आज मौसम का मिजाज बदल सकता है.
पश्चिमी विक्षोभ के कारण हो सकती है बारिश
मार्च और अप्रैल के महीने के दौरान पश्चिमी हिमालय पर लगातार पश्चिमी विक्षोभ बनने की वजह से, हिल्स पर तीव्र मौसम गतिविधियां शुरू हुईं और पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान और पश्चिम उत्तर प्रदेश के मैदानी इलाकों में बिखरी रहीं. मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में आंधी पानी के साथ बारिश की आशंका है. यही नहीं कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी बौछारें या ओले गिरने की भी संभावना है
बिहार में खुला रहेगा आसमान, शुरू होगी थोड़ी गर्मी
बिहार का तापमान आज पूरे दिन 23 डिग्री से 30 डिग्री के बीच रहेगा. पटना की सुबह आसमान में हल्के बादल से होगी लेकिन इसके बाद पूरे दिन आसमान खुला रहेगा.
अगले सप्ताह बंगाल में होगी बारिश
देश के कई हिस्सों में गर्मी का स्तर बढ़ता जा रहा है, पर देश के कुछ हिस्सों में बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल में अगले सप्ताह बारिश होने की आशंका जताई है. अलीपुर स्थित मौसम विभाग के क्षेत्रीय मुख्यालय से गुरुवार जारी बयान में बताया गया है कि इस सप्ताह के अंत तक कोलकाता समेत राज्य के विस्तृत इलाके में तेज आंधी तूफान के साथ बारिश होती रहेगी.आगामी 48 घंटे तक सिक्किम और उत्तर बंगाल में भारी बारिश की संभावना है.