15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Breaking News: स्पेन में कोरोना संक्रमण से 551 रोगियों की मौत, मृतकों की संख्या 19 हजार के पार

coronavirus covid-19 outbreak update world wide वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. जॉन्स हॉपकिंस विश्वविद्यालय की रिपोर्ट के हवाले से जानकारी दी गई है कि यूनाइटेड स्टेट्स में बीते 24 घंटे में करीब 2600 लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई. रिपोर्ट में कहा गया है कि यह अबतक की एक दिन में हुई सबसे अधिक मौतों की संख्या है. अमेरिका में इस घातक वायरस ने 28 हजार से ज्यादा लोगों की जान ली है. दुनिया भर की बात करें तो कोरोना के मामले 20 लाख से ज्यादा हो गये हैं. वहीं एक लाख 34 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इधर, भारत में लॉकडाउन को तीन मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. बुधवार को लॉकडाउन गाइडलाइंस भी जारी कर दी गयीं. देश में गुरुवार सुबह तक संक्रमितों की कुल संख्या 12380 तक पहुंच गई और मृतकों की संख्या 414 हो गई. स्वास्थ्य मंत्रालय से बुधवार को राहत भरी खबर ये आई है कि देश में अब तक सामुदायिक संक्रमण का खतरा नहीं है. देश के सभी जिलों में कोरोना की गंभीरता का आकलन करने के बाद 20 अप्रैल से छूट दी जाएगी. देश और दुनिया से जुड़ी हर हिंदी न्‍यूज से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

लाइव अपडेट

स्पेन में कोरोना संक्रमण से 551 रोगियों की मौत, मृतकों की संख्या 19 हजार के पार

स्पेन में कोरोना वायरस से संक्रमित 551 लोगों की मौत के बाद बृहस्पतिवार को मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 19 हजार से अधिक हो गई है. कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित देशों में से एक स्पेन में बीते 15 दिन में मृतकों की संख्या तो बढ़ी है, लेकिन नये मामलों में थोड़ी कमी आयी है. देश में अबतक कुल 19,130 लोग दम तोड़ चुके हैं. यूरोपीय देश स्पेन में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,182 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,82,816 हो गई है. अमेरिका के बाद कोरोना वायरस के सबसे अधिक रोगी स्पेन में हैं.

कोरोना वायरस के कारण IPL 2020 अगली सूचना तक स्‍थगित

कोरोना वायरस महामारी के कारण आईपीएल का 2020 सत्र आगामी सूचना तक स्थगित कर दिया गया है. यह जानकारी बीसीसीआई के सचिव जाय शाह ने दी. इस खबर से आईपीएल का इंतजार कर रहे क्रिकेट फैन्‍स को बड़ा झटका लगा है.

लॉकडाउन में पूरे देश में 3मई तक हवाई, रेल और सड़क मार्ग से आवागमन बंद

गृह मंत्रालय की प्रवक्ता पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में बताया, लॉकडाउन के अंतर्गत पूरे देश में 3मई तक हवाई, रेल और सड़कों से यात्रियों का आवागमन बंद रहेगा. टैक्सी, ऑटो रिक्शा, साईकिल रिक्शा सहित कैब की सेवाए प्रतिबंधित रहेंगी.

दिल्‍ली में 62 मरीज का टेस्‍ट रिपोर्ट आया निगेटिव, अस्‍पताल से मिली छुट्टी

62 मरीज जो कोरोना वायरस से ठीक हो चुके हैं और जिनके टेस्ट के नतीजे अब निगेटिव आये हैं उन्हें लोक नायक अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. सभी 62 मरीजों को द्वारका के सेक्टर -8 स्थित क्वारंटाइन सेंटर में भेज दिया गया है. यह जानकारी लोक नायक अस्पताल दिल्ली के निदेशक डॉ जेसी पासी ने दी.

पाकिस्तानी सेना ने राजौरी, पुंछ में LOC पर भारतीय चौकियों को बनाया निशाना

पाकिस्तानी सेना ने जम्मू कश्मीर के पुंछ और राजौरी जिलों में नियंत्रण रेखा (एलओसी) से लगे गांवों और अग्रिम चौकियों को निशाना बनाते हुए गोलीबारी तेज कर दी. अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी सेना पिछले 12 दिनों से मोर्टार और छोटे हथियारों से एलओसी से लगे असैन्य इलाकों को निशाना बना रही है.

हरियाणा में आज कोरोना के 9 नए मामलों की पुष्टि

हरियाणा सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में आज कोरोना के 9 नए मामलों की पुष्टि है. इसके साथ ही राज्य में अब 213 मरीज हो गए हैं जिसमें 14 इटली के नागरिक भी शामिल हैं.

प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से एक संवाददाता सम्मेलमन(प्रेस कॉन्फ्रेंस) को संबोधित करेंगे. कोरोना संकट के बीच कांग्रेस सरकार के खिलाफ हमला बोलने का मौक नहीं छोड़ रही. कांग्रेस अर्थव्यवस्था के गिरते हाल पर भी सरकार पर हमला बोल रही है.

रिफंड देंगी विमानन कंपनियां

लॉकडाउन बढ़ने के बाद रेलेवी की तरह विमान सेवाओं के भी तीन मई तक स्थगित कर दिया गया. रेलवे ने तो तुरंत ही टिकट रिफंड करने की घोषणा कर दी मगर विमानन कंपनियों ने ऐसा नहीं किया. अब जानकारी सामने आई है कि विमानों में टिकट बुक करा चुके लोगों के पैसे को लेकर उड्डयन मंत्रालय जल्द ही गाइडलाइंस जारी करेगा. बुधवार को ही उड्डयन मंत्रालय ने तमाम प्राइवेट कंपनियों के सीईओ के साथ बैठक की थी.

इंश्योरेंस की प्रीमियम 15 मई तक 

कोरोना का असरः हेल्थ और थर्ड पार्टी मोटर इंश्योरेंस की प्रीमियम चुकाने की आखिरी तारीख 15 मई तक बढ़ाई दी गई है. जानकारी के मुताबिक जिन पॉलिसीज के रिन्युअल या प्रीमियम का ड्यू डेट लॉक-डाउन के दौरान खत्म हो रहा था उन्हें सरकार ने राहत दी है.

650,000 रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट

भारत के लिए चीन से 650,000 किट भेजे जा रहे हैं. चीन में भारतीय राजदूत ने गुरुवार को बताया कि आज सुबह कुल 650,000 किट गुआंगझू एयरपोर्ट से भारत के लिए भेज दी गई हैं. इसमें रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट और आरएनए एक्स्ट्रैक्शन किट भी शामिल हैं.

414 ने जान गंवाई

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में अबतक कोरोना 12380 केस देखने को मिले. इसमें से 1488 ठीक हुए. वहीं 414 ने जान गंवाई.

चार राज्यों में एक हजार से अधिक मामले

देश के चार राज्यों में कोरोना मरीजों का आंकड़ा एक हजार को पार कर गया है. कोरोना के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र में हैं. यहां अब तक 2687 केस सामने आए हैं, जिसमें 178 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके बाद दिल्ली में 1561 मामले, तमिलनाडु में 1204 मामले और राजस्थान में 1005 मामले आ चुके हैं.

देश के 170 जिले कोरोना हॉटस्पॉट

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि कोरोना वायरस के लगभग 11.41 प्रतिशत रोगी संक्रमण से उबर चुके हैं और कुल 170 जिलों को हॉटस्पॉट के तौर पर चिन्हित किया गया है. जबकि 207 इलाकों की पहचान गैर-हॉटस्पॉट के रूप में की गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 25 राज्यों में 170 जिलों को कोरोना हॉटस्पॉट और 27 राज्यों में 207 जिलों को नॉन-हॉटस्पॉट घोषित किया गया है.

WHO पर फिर भड़के ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने कोरोना वायरस पर व्हाइट हाउस में प्रेस ब्रिफिंग के दौरान एक बार फिर डब्लूएचओ के प्रति अपनी नाराजगी जताई. ट्रंप ने कहा, यह दुखद है कि दूसरे देशों ने डब्लूएचओ के साथ अपना भरोसा जाहिर किया और उन्होंने कोई पाबंदी नहीं लगाई. आपने देखा कि इटली, स्पेन और फ़्रांस में क्या हुआ. भयानक गलती हुई है और इसे शायद वो जानते हैं. बता दें कि ट्रंप ने डब्लूएचओ की भूमिका पर सवाल उठाते हुए मंगलवार को अमरीका से मिलने वाले फंड को बंद करने की घोषणा की थी.

तीन देश जहां है सबसे ज्यादा कहर

दुनिया भर में कोरोना संक्रमण के मामले 20 लाख के पार पहुंच गए हैं. इसमें छह लाख से ज्यादा संक्रमण के मामले अकेले अमरीका में हैं. संक्रमण के लिहाज से स्पेन दूसरे पायदान पर है. स्पेन में एक लाख 77 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं. जबकि इटली में संक्रमित लोगों की संख्या एक लाख 62 हजार से ज्यादा है. मौतों के लिहाज से दुनिया भर में एक लाख 28 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इटली में 21 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. स्पेन 18,579 मौतों के साथ तीसरे पायदान पर है.

महज 13 दिन में 10 लाख बढ़े मरीज

दुनिया भर में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 20 लाख को पार कर चुकी है. कोरोना संक्रमण किस रफ्तार से फैल रहा है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि महज 13 दिनों के भीतर यह आंकड़ा दोगुना हो गया है. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2 अप्रैल को 10 लाख हुई थी, इसके बाद 15 अप्रैल आते आते इसका आंकड़ा 20 लाख को पार कर गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें