19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus Update Jharkhand : हिंदपीढ़ी में 3 नये कोरोना के मरीज मिले, सोमवार को 5 नये मामले

Jharkhand में Coronavirus से संक्रमित अब तक 19 मरीज सामने आये हैं, जिनमें रांची के हिंदपीढ़ी से 8 और बोकारो से 8 मरीज हैं. वहीं राज्य में इस वायरस की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि सभी 17 मरीज अब भी अस्पताल में भर्ती है. राज्य में कोरोनावायरस का सबसे पहला मामला 31 मार्च को रांची के हिंदपीढ़ी में मिला था. वहीं राज्य में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों की जांच के लिए एक और अस्पताल उपलब्ध कराया गया है. रिम्स रांची, एमजीएम जमशेदपुर के बाद पीएमसीएच धनबाद में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की जांच होगी. कोरोनावायरस से जुड़े झारखंड की खबरों का Live Update

लाइव अपडेट

पांच में एक महिला और चार पुरुष हैं कोरोना से संक्रमित

झारखंड में कल मिले कोरोना पॉजिटिव के पांच नए मामलों में एक महिला और चार पुरुषों के होने की बात सामने आई है. खबर है कि रांची में पाए गए तीन कोरोना पॉजिटिव मामलों में तीनों पुरुषों की उम्र क्रमश 35,40 और 45 साल है, बोकारो में पाए गए पॉजिटिव मामले में पाए गए पुरुष की उम्र 27 साल है, वहीं गिरिडीह में पाए गए पहले मामले में महिला की उम्र 55 साल है.

झारखंड में कोरोना के 5 नये मामले, संक्रमित लोगों की संख्या 24

झारखंड में सोमवार को कोरोना वायरस के पांच नये पाॅजिटिव मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही, सूबे में संक्रमितों की संख्या 19 से बढ़कर 24 हो गयी है. जानकारी के अनुसार, सोमवार को पांच नये मामलों में तीन रांची और एक-एक मामले गिरिडीह और बोकारो में पाए गए हैं. स्वास्थ्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने पुष्टि की.

झारखंड में भी बढ़ेगा लॉकडाउन, PM मोदी के संबोधन के बाद सरकार करेगी घोषणा

रांची : हेमंत सोरेन कैबिनेट की बैठक में सभी मंत्रियों ने राज्य में लॉकडाउन बढ़ाने की सहमति दी है. इससे यह तो तय हो गया है राज्य में लॉकडाउन की अवधि बढ़ायी जायेगी, लेकिन इसकी आधिकारिक घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंगलवार को होने वाले देश के नाम संबोधन के बाद की जायेगी. हालांकि इस बीच कई चीजों में छूट देने की भी सरकार की मंशा है. बताया जा रहा है कि निर्माण कार्य, ईट भट्ठा और मिठाइ दुकानों को छूट दी जा सकती है. लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला मुख्यमंत्री ही लेंगे.

लॉकडाउन में ड्यूटी करने वाले चौकीदारों को नहीं मिला है मार्च का वेतन

कोरोनावायरस के प्रभाव को रोकने के लिए राज्य भर में जारी लॉकडाउन के बीच जहां लोग अपने घरों में रह रहे हैं, वहीं होमगार्ड के जवान विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए सड़कों पर हैं. बड़कागांव प्रखंड में भी 22 चौकीदार अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं. लेकिन इन्हें अबतक मार्च माह का वेतन नहीं मिला है. इस कारण इनके घरों में आर्थिक तंगी उत्पन्न हो गयी है. इन लोगों ने मांग की है कि हम सभी चौकीदारों का शीघ्र वेतन भुगतान किया जाए. हमारी आर्थिक स्थिति खराब हो गयी है.

30 अप्रैल तक चलेगी सेवा भारती की निशुल्क दाल-भात योजना 

सेवा भारती, रांची महानगर की ओर से रांची के बिरसा चौक, प्रकाश नगर स्थित सेवा निकेतन परिसर में लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों के लिए निःशुल्क दाल भात केंद्र पिछले 16 दिनों से संचालित हो रहा है. अब इस सेवा का विस्तार 30 अप्रैल तक कर दिया गया है. सेवा भारती के माध्यम से रांची सहित जमशेदपुर, बोकारो, डाल्टेनगंज, हजारीबाग, धनबाद, खूंटी में भी जरूरतमंदों को भोजन कराया जा रहा है. सेवा भारती के माध्यम से कई जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में कच्चा राशन पैकेट देने की व्यवस्था भी की गयी है.

बड़कागांव में बैंक से पैसे निकालने के लिए उमड़ी भीड़, लॉकडाउन की उड़ी धज्जियां

लॉकडाउन के दौरान हजारीबाग के बड़कागांव प्रखंड में बैंक और एटीएम से पैसे निकालने के लिए सोमवार को लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. बताया जा रहा है कि आर्थिक तंगी से परेशान लोग सोमवार को पैसे निकालने के लिए अपने घरों से निकल पड़े. इसलिए विभिन्न बैंकों एवं एटीएम में पैसे निकालने वाले लोगों की भीड़ लग गयी. इस दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं कर रहे हैं. बड़कागांव के बैंक ऑफ इंडिया, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, एसबीआई, समेत ग्राहक सेवा केंद्रों में पैसे निकालने के लिए लोग डटे रहे. सूचना पर थाना प्रभारी स्वप्न कुमार महतो अपने दल बल के साथ पहुंचे और लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाया.

Coronavirus Update Jharkhand : हिंदपीढ़ी में 3 नये कोरोना के मरीज मिले, सोमवार को 5 नये मामले
Coronavirus update jharkhand : हिंदपीढ़ी में 3 नये कोरोना के मरीज मिले, सोमवार को 5 नये मामले 1

हेमंत कैबिनेट की बैठक शुरू, कई अहम फैसलों पर नजर 

कोरोनावायरस संकट के बीच हेमंत सोरेन सरकार की कैबिनेट की बैठक शुरू हो चुकी है. कयास लगाये जा रहे हैं कि बैठक में लालू प्रसाद यादव की पैराल सहित राज्य में लॉकडाउन को आगे बढ़ाने के फैसले लिये जा सकते हैं. साथ ही कोरोना से लड़ने के लिए राज्य में क्या क्या जरूरी कदम उठाये जा सकते हैं, इसपर भी चर्चा होगी.

झारखंड सरकार की कैबिनेट बैठक आज 3 बजे होने वाली है जिसमें कुछ जरूरी ऐलान हो सकते हैं.

सोशल मीडिया में अफवाहें फैलाने वाले ग्रुप एडमिन एवं शेयर करने वाले व्यक्ति के खिलाफ बोकारो प्रशासन ने सख्त कानूनी कार्रवाई करने का दिया निर्देश

जिला प्रशासन द्वारा लगातार आग्रह करने के बावजूद कुछ लोग फेसबुक, सोशल मीडिया या अन्य फोरम के द्वारा अफवाहें फैलाया जा रहा है. पहले भी लोगों को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई की गई है. कुछ लोग बीजीएच को लेकर भी अफवाह फैला रहे हैं उन सभी लोगों की पहचान की जा रही है. जिन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

हिंदपीढ़ी के मृतक कोरोना संक्रमित का हुआ अंतिम संस्कार 

हिंदपीढ़ी के कोरोना संक्रमित मृतक को 18 घंटे बाद अपने घर में ही नसीब हुई मिट्टी. मृतक को हिंदपीढ़ी के निजाम नगर के बच्चा कब्रिस्तान में रात के 2:30 बजे सुपुर्द-ए-खाक किया गया. अंतिम संस्कार पूर्व में पार्षद मो असलम और उनके साथियों की अहम भूमिका रही. जनाजे की नमाज मौलाना ओबैदुल्लाह कासमी ने पढ़ाया. मौके पर रांची के उपायुक्त और एसएसपी भी मौजूद थे.

कोडरमा में तीन दिन बाद खुला बैंक तो उमड़ी भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही हैं धज्जियां

Coronavirus Update Jharkhand : हिंदपीढ़ी में 3 नये कोरोना के मरीज मिले, सोमवार को 5 नये मामले
Coronavirus update jharkhand : हिंदपीढ़ी में 3 नये कोरोना के मरीज मिले, सोमवार को 5 नये मामले 2

बोकारो में कोरोना संक्रमण से बचाव की व्यवस्था की मांग पर भड़की नर्सें -200 से अधिक नर्स व 70 ट्रेनीज नर्स ने किया विरोध

सोमवार को बीजीएच में कार्यरत नर्सों ने कोरोना संक्रमण से बचाव की व्यवस्था नहीं होने के कारण डीएमएस ऑफिस के पास विरोध प्रकट किया. नर्सों ने बताया कि सीसीयू में कोरोना मरीज की मौत के बाद से उसे सैनिटाइज नहीं किया गया है और न ही उसे बंद किया गया है आज भी उसमें एक मरीज का इलाज चल रहा है. नर्सों के भरोसे अस्पताल चलाया जा रहा है

हिंदपीढ़ी में लगातार मामला आने के बाद रांची के हिंदपीढ़ी अगले 72 घंटे तक सील रहेगा.

धनबाद में जांच शुरू

राज्य सरकार ने रांची और जमशेदपुर के बाद धनबाद में भी कोरोना मरीजों की जांच शुरू कर दी है. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि रांची के रिम्स, जमशेदपुर के एमजीएम के बाद धनबाद के पीएमसीएच में भी कोरोनावायरस का टेस्ट होगा.

हिंदपीढ़ी और चंद्रपुरा हॉटस्पॉट

राज्य में कोरोनावायरस के दो हॉटस्पॉट बने हैं. पहला रांची का हिंदपीढ़ी और दूसरा बोकारो का चंद्रपुरा. दोनों जगह अब तक आठ-आठ मामला सामने आ चुका हैं. वहीं दोनों जगहों से एक-एक लोगों की मौत भी हो चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें