लाइव अपडेट
झारखंड के इन जिलों के कुछ कुछ भागों में है बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार अगले दो-तीन घंटों में झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम, सराइकेला और सिमडेगा जिले के कुछ भागों में बारिश की होने संभावना है. इन जिलों के कुछ हिस्सों में आंधी के साथ साथ वज्रपात की भी संभावना जताई गयी है.
झारखंड का बदला मौसम
झारखंड की राजधानी रांची सहित कई जिलों में आकाश में बादल छा गये हैं. सूबे के कुछ इलाकों में आज हल्की बारिश हो सकती है.
दिल्ली में बढ़ेगा तापमान
पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने के बाद एक बार फिर दिल्ली-एनसीआर के मौसम में बड़ा बदलाव दिखने वाला है. आने वाले 5 दिनों में दिल्ली-एनसीआर में न केवल गर्मी में इजाफा होगा, बल्कि अधिक तापमान भी 38 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच सकता है.
आगले कुछ घंटों में यूपी के इन जिलों में होगी बारिश
उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज के साथ आज बारिश होने की संभावना है. सूबे के लखनऊ, कन्नौज, कानपुर देहात,अम्बेडकर नगर, अमेठी, बहराइच, बलरामपुर, बाराबांकी, बरेली में अगले चार से छह घंटों के बाद बारिश की चेतावनी जारी की गयी है.
बिहार में सताने लगी गर्मी
देश के मैदानी भागों में पछुआ की गति बढ़ने से बिहार में गर्मी का तेवर भी तल्ख होता जा रहा है. सुबह से ही सूरज की तपिश लोगों को परेशान कर रही है. दिनभर गर्मी बरकरार रहती है. शाम में भी गर्मी का एहसास लोगों को हो रहा है. मंगलवार को राजधानी पटना का पारा 38.8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. न्यूनतम तापमान 21.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
आज यहां होगी बारिश
तमिलनाडु सहित अधिकांश हिस्सों में गरज और तेज़ हवा के साथ बारिश की गतिविधियाँ देखने को मिलेंगी. दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक और केरल में तेज आंधी के साथ 6 से 8 अप्रैल के बीच कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है.
सिमडेगा में मूसलधार बारिश, फसल को नुकसान
झारखंड के सिमडेगा जिले में मंगलवार की शाम अचानक मौसम बदला और मूसलधार बारिश हुई. बारिश के साथ-साथ गरज के साथ ओलावृष्टि भी हुई. इधर तेज आंधी तूफान से फसल को नुकसान पहुंचने की खबर है.
गुमला जिला में शाम को आधे घंटे तक बारिश हुई, तेज हवा के कारण कई जगहों पर बिजली के खंम्भे गिरने व तार टूटने की सूचना
झारखंड के गुमला जिला में शाम को आधे घंटे तक बारिश हुई. बारिश से पहले तेज हवा चली. तेज हवा को देखते हुए बिजली काट दी गयी. तेज हवा के कारण कई जगहों पर बिजली के खंम्भे गिरने व तार टूटने की सूचना है. हालांकि सवा सात बजे हवा व बारिश थमने के बाद बिजली मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया.
मौसम विभाग की चेतावनी, झारखंड के इन जिलों में अगले दो-तीन घंटों में चल सकती है तेज हवा और वज्रपात
मौसम विभाग ने झारखंड के खूंटी और दक्षिणी रांची के कुछ भागों के लिए चेतावनी जारी की है. जिसके अनुसार अगले दो-तीन घंटों में मध्यम दर्जे का मेघ गर्जन होने की संभावना है. इन जिलों में कुछ स्थानों पर आंधी (हवा की गति 40-50 KMPH या ज्यादा ) तथा वज्रपात की भी संभावना है.
यूपी में तापमान बढ़ा
8 अप्रैल को, बारिश की गतिविधियां कम हो जाएंगी लेकिन पश्चिमी हिमालय पर बारिश 8 अप्रैल को भी जारी रहेगी. इधर , अप्रैल की शुरुआत होते ही उत्तर प्रदेश में पारे के तेवरों ने तेजी दिखानी शुरू कर दी है. साफ आसमान, तेज धूप के कारण तापमान 40 डिग्री के पार जा पहुंचा है.
10 अप्रैल से पहाड़ों पर भी बारिश
7 अप्रैल को यानि आज छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों के साथ-साथ दक्षिण-पूर्वी मध्य प्रदेश में हल्की बारिश की उम्मीद है. 10 अप्रैल से पहाड़ों पर भी बारिश की गतिविधियों में महत्वपूर्ण कमी होगी और 11 व 12 अप्रैल को पूरे उत्तर भारत में मौसम शुष्क हो जाएगा.
ओडिशा और झारखंड में हो सकती है बारिश
ओडिशा में 7 अप्रैल को कुछ स्थानों पर हल्की बारिश के आसार हैं. ओडिशा में 8 अप्रैल को बारिश बढ़ सकती है. साथ ही गंगीय 8 अप्रैल को पश्चिम बंगाल और दक्षिणी झारखंड में भी कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है. पूर्वी भारत के अधिकांश हिस्सों में इस सप्ताह शुष्क मौसम रहने की उम्मीद है.
11 और 12 अप्रैल को हल्की बारिश
मराठवाड़ा, विदर्भ और मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में 11 और 12 अप्रैल को हल्की बारिश होने की संभावना है. दूसरी ओर इस सप्ताह गुजरात में मौसम शुष्क रहेगा.
8 अप्रैल को मौसम हो जाएगा साफ
8 अप्रैल को मध्य भारत में मौसम लगभग साफ हो जाएगा. लेकिन उत्तरी छत्तीसगढ़ और उत्तर-पूर्वी मध्य प्रदेश में छिटपुट जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है. इसके बाद देश के पूरे मध्य भाग में मौसम शुष्क हो जाएगा.
एक नया पश्चिमी विक्षोभ
एक नया पश्चिमी विक्षोभ 9 अप्रैल को जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में फिर से बारिश बढ़ाएगा. जबकि पंजाब और हरियाणा में बारिश कम हो जाएगी. हालांकि इन दोनों राज्यों के उत्तरी जिलों में छिटपुट बारिश संभव है.
पंजाब, हरियाणा में होगी बारिश, जानें झारखंड का हाल
पंजाब, हरियाणा के कई हिस्सों और पश्चिम और उत्तर-पश्चिमी राजस्थान और दिल्ली-एनसीआर में कुछ स्थानों पर गरज के साथ बौछारें पड़ सकतीं हैं. आज इन सभी जगहों पर बारिश की गतिविधियां बढ़ेंगी. झारखंड की बात करें तो यहां राजधानी रांची सहित लगभग सूबे के सभी हिस्सों में आसमान साफ है. दोपहर के बाद मौसम बदलने की संभावना व्यक्त की जा रही है.
आज दिल्ली में होगी बारिश
स्काइमेट वेदर के महेश पलावत ने कहा कि ताजा पश्चिमी विक्षोभ के कारण उच्च आर्द्रता भी हवा की गुणवत्ता के बिगड़ने के लिए जिम्मेदार है. कोरोना वायरस के प्रसार पर रोक के लिए लागू 21 दिवसीय लॉकडाउन के कारण हवा की गुणवत्ता अच्छी और संतोषजनक श्रेणियों में चल रही थी। 21 दिन के लॉकडाउन के कारण भारत भर के शहरों में प्रदूषण के स्थानीय स्रोतों जैसे वाहन से होने वाले उत्सर्जन, निर्माण कार्य से उड़ने वाली धूल आदि में कमी देखी गयी है. पलावत ने कहा कि मंगलवार शाम को दिल्ली में हल्की बारिश होने की संभावना है और पारा 15 से 20 अप्रैल के बीच 40 डिग्री सेल्सियस के स्तर को छू सकता है.
Coronavirus से जंग: भारत ने नहीं दी हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवा तो जवाबी कार्रवाई करेंगे डोनाल्ड ट्रंप
दिल्ली में तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचा
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को पारा 35.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो इस मौसम में अब तक का सबसे अधिक तापमान है. मौसम विभाग ने कहा कि शहर का न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 18.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हवा की मंद गति के कारण हवा की गुणवत्ता में थोड़ी गिरावट दर्ज की गयी और यह मध्यम श्रेणी (एक्यूआई 142) के बीच में चली गयी.
अप्रैल में मौसम
पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर भारत का मौसम बार-बार बदल रहा है. यही वजह है कि अप्रैल शुरू होने के बावजूद अभी गर्मी का वैसा रुख नहीं नजर आ रहा है जैसा हर साल दिखता है. इसका एक कारण पहाड़ों पर जारी बर्फबारी का दौर भी है , जो कि रुक-रुक कर अभी तक जारी है.
कोरोना संक्रमित ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन की हालत बिगड़ी, आइसोलेशन वार्ड से भेजे गये ICU
उत्तर प्रदेश का मौसम
पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित पूरे प्रदेश में अगले दो दिन बादल आकाश में नजर आयेंगे. कुछ स्थानों पर तेज हवा के साथ बौछारें पड़ने की भी उम्मीद है. हालांकि दो दिन बाद मौसम फिर सामान्य हो जाएगा. मौसम विभाग की मानें तो जम्मू कश्मीर पर विकसित पश्चिमी विक्षोभ के चलते प्रदेश में मौसम में यह बदलाव आएगा. विभाग ने हल्की बारिश का ही अनुमान लगाया है.
यहां हो सकती है बारिश
12 अप्रैल को दक्षिणी प्रायद्वीप पर बारिश बहुत कम हो जाएगी. लेकिन आंतरिक कर्नाटक और केरल के कुछ हिस्सों में छिटपुट बारिश जारी रह सकती है. वहीं 10 से 11 अप्रैल के बीच उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश, केरल, आंतरिक तमिलनाडु और दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के आसार हैं. 7 अप्रैल को हम आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में बारिश शुरू हो सकती है. 8 अप्रैल से तेलंगाना और रायलसीमा में बारिश की गतिविधियां कुछ कम हो सकती हैं लेकिन तटीय आंध्र प्रदेश में बारिश जारी रह सकती है. आंतरिक कर्नाटक और आंतरिक तमिलनाडु में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.