लाइव अपडेट
मालगाड़ी में छुपकर जा रहे थे मजदूर, पलामू में रेलवे अधिकारियों ने उतारा
लॉकडाउन की मार झेल रहे कुछ प्रवासी मजदूर मालगाड़ी में छुपकर अपने घर जा रहे थे. किसी तरह रेलवे अधिकारियों को इसकी भनक लग गयी. पलामू जिला के डाल्टनगंज स्टेशन पर इन सभी को मालगाड़ी से उतार लिया गया. सबकी मेडिकल जांच करायी जायेगी और जरूरत पड़ने पर इन्हें क्वारेंटाइन किया जा सकता है.
रेल सेवा भले बंद हो, रेलवे के कर्मचारी सेवा में जुटे हैं
कोरोना वायरस की वजह से देश भर में घोषित लॉकडाउन के बीच रेल सेवा भले बंद हो, रेलवे के कर्मचारी परेशान लोगों की सेवा में जुटे हुए हैं. सिमडेगा जिला के बानो प्रखंड में आरपीएफ ने 80 गरीब और जरूरतमंद लोगों को चावल, दाल, सोया, प्याज और आलू दिया, ताकि वे भोजन कर सकें.
मजदूरों से भरी तीन बस रांची से पाकुड़ एवं साहिबगंज गय
एक ओर सरकार ने पूरे देश में लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है, तो दूसरी ओर रांची से प्रशासन के आदेश से तीन बसों में भरकर मजदूरों को पाकुड़ एवं साहिबगंज जिला भेजा गया.
गढ़वा में होगी दवा की किल्लत
गढ़वा के दवा कारोबार से जुड़े लोगों का कहना है कि लॉकडाउन के कारण ट्रांसपोर्ट बंद हैं. फलस्वरूप दवाइयां जिले में नहीं पहुंच रही हैं. हर महीने करीब 24 करोड़ रुपये के दवा की खरीद-बिक्री इस जिले में होती है. ड्रग डीलर्स के पास एक सप्ताह का ही स्टॉक है. जल्द लॉकडाउन खत्म नहीं हुआ, तो जिले में दवाई की किल्लत हो जायेगी.
रांची में बाहर से आये दो दर्जन लोगों को पुलिस ने पकड़ा
रांची के हिंदपीढ़ी क्षेत्र में बाहर से आये लगभग दो दर्जन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. इन्हें क्वारेंटाइन करके कैंप में रखा गया है. ये लोग कहां से आये हैं, इसकी अभी जांच चल रही है.
लॉकडाउन में नौकरी चली गयी, तो करने लगे व्यवसाय
लॉकडाउन की वजह से रांची में कपड़े की दुकान में काम करने वाली उर्मिला देवी और शादियों में ड्रम बजाने वाले उनके पति राजू दास की नौकरी चली गयी. इन लोगों ने अब सब्जी बेचना शुरू कर दिया है. थोक बाजार से सब्जी उठाते हैं और सड़क पर इसकी दुकान लगाते हैं. पति-पत्नी मिलकर दुकान चला रहे हैं.
सिल्ली में बच्चों की जान से खिलवाड़, लॉकडाउन में स्कूल बुलाकर दिया एमडीएम का चावल
राजधानी रांची के सिल्ली प्रखंड में बच्चों की जान से खिलवाड़ हो रहा है. सोशल डिस्टेंसिंग के लिए घोषित 21 दिन के लॉकडाउन के दौरान मध्याह्न भोजन का चावल लेने के लिए बच्चों को सरकारी स्कूल राजकीयकृत मध्य विद्यालय सिल्ली बोर्ड ने स्कूल में बुलवाया. चावल लेने के लिए सैकड़ों बच्चे स्कूल यूनिफॉर्म में यहां पहुंचे थे. सोशल डिस्टेंसिंग का भी नहीं हुआ पालन. प्रिंसिपल से पूछा गया, तो बोले कि अभिभावकों को बुलाया गया था. बच्चे खुद आ गये.
गुमला के कांसाजाम मैदान में इस साल नहीं लगेगा रामनवमी का मेला
गुमला जिला के पालकोट प्रखंड के ढोलबीर गांव में हर वर्ष रामनवमी का मेला कांसाजाम मैदान में लगता था. इस वर्ष कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लाॅकडाउन है. इसलिए कांसाजाम मैदान में रामनवमी मेला नहीं लगेगा. मेला समिति के अध्यक्ष जगन्नाथ सिंह ने इलाके के ग्रामीणों से कहा है कि वे अपने घरों में रहें और घर में ही हनुमान जी की पूजा करें.
भागलपुर से मालदा जा रहे 17 लोगों को पुलिस ने रोका
बिहार के भागलपुर से पश्चिम बंगाल के मालदा जा रहे 17 लोगों को झारखंड के साहिबगंज जिला में पुलिस ने रोका. साहिबगंज नगर थाना ने डॉक्टर को बुलाकर थर्मल स्कैनर से इन सभी की जांच करायी. इनमें दो लोग कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज मिले. इन्हें तत्काल 14 दिन के आइसोलेशन में भेज दिया गया. शेष 15 लोगों के हाथों पर मुहर मारकर छोड़ दिया.
गुमला में ग्रामीणों ने कहा : गांव लौटने वाले पहले अस्पताल जायें
गुमला के सिसई ब्लॉक के छारदा गांव में ग्रामीणों ने गांव की सीमा के बाहर एक बैरियर लगा दिया है. लोगों के प्रवेश पर पूरी तरह इस गांव में प्रतिबंध है. ग्रामीणों ने स्पष्ट कहा है कि दूसरे राज्यों या जिले से लौटने वाले लोग पहले अस्पताल में जाकर अपनी जांच करवायें. उसके बाद ही गांव में प्रवेश करने की अनुमति दी जायेगी.
रांची : कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन के बावजूद हजारों लोग अलग-अलग जिलों और राज्यों से अपने गृह नगर पहुंच रहे हैं. उत्तर प्रदेश की सीमा से भी लोग झारखंड में प्रवेश कर रहे हैं. ऐसे लोगों की गहन जांच के लिए पलामू मेडिकल कॉलेज अस्पताल से 5 मेडिकल टीम को गढ़वा जिला में भेजा गया है. इनके पास दो थर्मल स्कैनर हैं, जिनकी मदद से विंढमगंज सीमा पर मजदूरों की जांच की जा रही है. झारखंड-यूपी की सीमा विंढमगंज से हजारों मजदूरों के लौटने की खबर आयी, तो पलामू जिला प्रशासन ने मेडिकल कॉलेज से 5 टीमें भेजीं. अब जो भी इस सीमा से झारखंड में प्रवेश करेगा, उसकी वहीं गहन जांच होगी और जरूरत पड़ी, तो उसे आइसोलेशन में भी रखा जायेगा.