लाइव अपडेट
आज 50 लोगों का हुआ कोरोना वायरस टेस्ट, सारे पाए गए निगेटिव
झारखंड में आज 50 लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट किया गया, जिसमें सारे लोग निगेटिव पाए गए हैं
विरोध के बाद रांची के हिंदपीढ़ी में फिर से कोरोना जांच शुरू
झारखंड की राजधानी रांची स्थिति हिंदपीढ़ी में कोरोना का पहला मामला सामने आने के बाद से प्रशासन अलर्ट पर है. इस बीच हिंदपीढ़ी में कोरोना संक्रमण को लेकर गुरुवार शाम में जांच शुरू कर दी गयी है. इससे पहले आज हिंदपीढ़ी पहुंची जांच टीम को भारी विरोध का सामना करना पड़ा था. हिंदपीढ़ी इलाके के लोगों ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को प्रवेश नहीं करने दिया था.
झारखंड में कोराना का दूसरा मामला सामने आया
झारखंड में कोराना वायरस का दूसरा मामला सामने आया है. हजारीबाग के एक युवक की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. युवक हजारीबाग का बताया जा रहा है और हाल ही में वह कोलकाता से एक शादी में शामिल होकर हजारीबाग लौटा था. इस प्रकार झारखंड में कोरोनावायरस के दो मामले हो गये हैं.
पंडरा से पुलिस ने पांच लोगों पकड़ा
पंडरा ओपी के आनंद नगर (काजू बागान) इलाके से पांच लोगों को पकड़े जाने की खबर है. लोगों ने आशंका जतायी थी कि दिल्ली या कहीं बाहर से आकर ये लोग यहां रह रहे हैं. पुलिस ने इन्हें पकड़ लिया, लेकिन बाद में मालूम हुआ कि सभी बढ़ई हैं. उनके ठेकेदार ने यह मकान किराये पर ले रखा है और पैसे लेने आये सभी बढ़ई लॉकडाउन में फंस गये.
रामनवमी के दिन मंदिर में भी लोगों ने किया सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
अपर बाजार महावीर चौक प्राचीन हनुमान मंदिर में रामनवमी के मौके पर लोग 2 मीटर की दूरी बनाकर लाइन में खड़े हैं. झंडा पूजन के लिए इस मंदिर में हर साल भारी भीड़ होती है. लेकिन, इस बार लोग संयम बरत रहे हैं और लॉकडाउन के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन कर रहे हैं, ताकि कोरोना वायरस का फैलाव न हो सके.
हिंदपीढ़ी में कोरोना की जांच करने पहुंचे स्वास्थ्यकर्मी, तो हुआ हंगामा
रांची के हिंदपीढ़ी में कोरोना वायरस की जांच करने पहुंची मेडिकल टीमों को क्षेत्र में घुसने से रोक दिया गया. यहां लोगों ने जमकर हंगामा किया. स्वास्थ्यकर्मियों को बिना जांच किये लौटना पड़ा. बसों में भरकर क्षेत्र के लोगों की जांच के लिए टीम को भेजा गया था.
पलामू में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 25 वाहन जब्त, 43 को नोटिस
पलामू जिला में लॉकडाउन का उल्लंघन कर वाहन का परिचालन किया जा रहा था. ऐसे 25 वाहनों को जब्त कर लिया गया है और 43 वाहन मालिकों को नोटिस जारी किया गया है.
रांची के हिंदपीढ़ी में कोरोना के संदिग्धों की जांच करने पहुंचेगी 100 टीम
राजधानी के हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज मिलने के बाद प्रशासन इस पूरे इलाके के लोगों की स्क्रीनिंग करवायेगी. इसलिए गुरुवार (2 अप्रैल, 2020) को इस क्षेत्र में 100 टीमें भेजी जायेंगी, जो लोगों की जांच करेगी.
हिंदपीढ़ी के 90 लोगों को आइसोलेशन में भेजा गया
हिंदपीढ़ी में एक महिला के कोरोना वायरस से संक्रमित पाये जाने के बाद पूरे इलाके में कर्फ्यू लगा हुआ है. इस क्षेत्र के 90 लोगों को होम क्वारेंटाइन (पृथक) कर दिया गया है.
रांची : कोरोना वायरस की वजह से झारखंड समेत पूरे देश में लॉकडाउन घोषित हुए पांच दिन हो गये, लेकिन प्रदेश में पूरी तरह इसका अनुपालन नहीं हो रहा है. मंगलवार (31 मार्च, 2020) को राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी स्थित एक मस्जिद में मलयेशियाई मूल की एक महिला के कोरोना वायरस से संक्रमित पाये जाने के बाद प्रशासन हरकत में आया था. हिंदपीढ़ी में कर्फ्यू लगाकर राजधानी समेत पूरे प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त कर दी गयी थी. फलस्वरूप बुधवार (1 अप्रैल, 2020) को लॉकडाउन का असर दिखा. जगह-जगह पुलिस चेकिंग कर रही थी. लोगों से पूछताछ कर रही थी. उन्हें घरों में रहने की हिदायत दे रही थी, लेकिन बुधवार की रात से ही पुलिस की सख्ती हवा हो गयी. देर रात वाहन बेरोक-टोक चलते रहे. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि चौक-चौराहों पर भी देर रात पुलिस नहीं दिखी. हालांकि, गुरुवार (2 अप्रैल, 2020) की सुबह पुलिस यह घोषणा करती दिखी कि सभी लोग लॉकडाउन का पालन करें. बहुत जरूरी नहीं हो, तो घरों से बाहर न निकलें. कोरोना को हराने के लिए घर में ही रहें. वहीं, हिंदपीढ़ी के 90 लोगों को आइसोलेशन में भेज दिया गया.