लाइव अपडेट
झारखंड के कई जिलों में चलेगी आंधी
झारखंड के कई जिलों में आंधी चलेगी. हवा की रफ्तार 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती. इन जिलों में कुछ जगहों पर ओलावृष्टि और वज्रपात भी होने की संभावना है.
झारखंड में छाये बादल
सुबह से पड़ी कड़ी धूप के बाद झारखंड के कई हिस्सों में एकबार फिर बादल छा गये हैं. मौसम विभाग ने सिमडेगा, गढ़वा, पलामू, लातेहार, गुमला और लोहरदगा में ओले और वज्रपात की चेतावनी दी हैं.
बंगाल में 33 डिग्री पहुंचा आज का तापमान
बंगाल में आज का न्यूनतम तापमान 21 डिग्री जबकि उच्चतम तपामान 33 डिग्री रहने की संभावना हैं. वहीं, गुरूवार को यहां सूर्योदय सुबह 5:41 में और सूर्यास्त शाम 5:47 में हुआ हैं.
उत्तरप्रदेश का मौसम साफ, बढ़ रही गर्मी
उत्तरप्रदेश में आज सूर्योदय सुबह 6:01 में हुआ हैं जबकि सूर्यास्त शाम 6:07 में होनी है. फिलहाल यहां का मौसम साफ है और न्यूनतम 17 डिग्री एंव उच्चतम तापमान 29 डिग्री रहने की संभावना जतायी जा रही हैं.
30 डिग्री तक पहुंच सकता है दिल्ली का तापमान
दिल्ली में आज 30 डिग्री तक तापमान के जाने की उम्मीद हैं. यहां दिन की शुरूआत सूर्योदय 6:26 में हुई और सूर्यास्त शाम 6:32 में होने की उम्मीद हैं. यहां का न्यूनतम तापमान 17 डिग्री रहने की संभावना जतायी जा रही हैं.
बिहार में होने लगा गर्मी का एहसास
बिहार के पटना में आज सूर्योदय सुबह 5:54 में हुआ और सूर्यास्त शाम 6:00 बजे होना हैं. आपको बता दें कि यहां धीरे-धीरे कर गर्मी बढ़ रही है और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री और अधिकतम तापमान 29 डिग्री होने की संभावना हैं.
झारखंड में बुधवार से 4-5 डिग्री बढ़ा उच्चतम तापमान
झारखंड में आज सूर्योदय 5:53 में जबकि सूर्यास्त शाम 5:59 में होने की संभावना हैं. यहां का न्यूनतम 16 डिग्री और उच्चतम तापमान 27 डिग्री रहेगा.
देश के उत्तरी भारत जैसे जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में में कमजारे पश्चिमी विक्षोभ बनने के कारण कहीं-कहीं हल्की बारिश या बर्फबारी भी हो सकती हैं. जबकि दिल्ली समेत अन्य जगहों पर आज से पारा में बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती हैं.