लाइव अपडेट
पीएम मोदी के ‘जनता कर्फ्यू' को झारखंड में मिला पूरा समर्थन, सड़कों पर सन्नाटा पसरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर रविवार को झारखंड के सभी 24 जिलों में ‘जनता कर्फ्यू' का पालन हुआ और गांव हों या शहर, सभी जगह रेलवे स्टेशन, बस अड्डे, चौक-चौराहे और धार्मिक स्थलों पर पूरी तरह से वीरानी छायी रही. राज्य की राजधानी रांची में देर रात 12 बजे के बाद से ही लोगों ने स्वयं को घरों में कैद कर लिया और न ही वह स्वयं घरों से बाहर निकल रहे हैं और न ही अपने बच्चों को घरों से बाहर जाने दे रहे हैं. रांची के मेन रोड, कडरू, रेलवे स्टेशन, रिम्स अस्पताल, अरगोड़ा, विधानसभा क्षेत्र, हवाई अड्डा, बरियातू रोड, बूटी मोड़ आदि सभी इलाकों में पूरी तरह वीरानी छायी हुई है. हालांकि इस दौरान बाहर से ट्रेन में आये लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा. हटिया रेलवे स्टेशन से लोगों को पैदल ही कांटा टोली स्टेशन आना पड़ा. कुछ लोग गुजरात से आ रहे थे, तो कुछ लोग मुंबई से.
रांची में फॉगिंग और दवाओं का छिड़काव
कोरोना की कमर तोड़ने के लिए प्रधानमंत्री की अपील पर लोगों ने जनता कर्फ्यू का पालन किया. इस दौरान प्रशासन ने पूरे शहर में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया और फॉगिंग की, ताकि कोरोना के वायरस को फैलने से रोका जा सके.
मंत्री का जनता दरबार स्थगित
झारखंड के मंत्री जगरनाथ महतो का जनता दरबार स्थगित रहा. भंडारीदह आवास में मंत्री ने दिन बिताया.
पलामू में इक्का-दुक्का वाहन सड़क पर
पलामू जिला को औरंगाबाद से जोड़ने वाली सड़क मेदिनीनगर-औरंगाबाद मुख्य पथ NH-75 से हर दिन प्रति मिनट 15-20 गाड़ियां गुजरती हैं. जनता कर्फ्यू के दौरान 6 मिनट में 2 बाइक गुजरी. पीएम की अपील का लोगों ने किया है सम्मान.
इचाक में घर से नहीं निकले लोग
हजारीबाग जिला के इचाक प्रखंड अंतर्गत फुरुका गांव की यह तस्वीर बता रही है कि जनता कर्फ्यू में लोग अपने घरों से नहीं निकल रहे हैं. गांव की गलियों में भी पसरा है सन्नाटा.
जमशेदपुर से नहीं खुली कोई ट्रेन
जनता कर्फ्यू के दौरान टाटानगर स्टेशन में एक भी ट्रेन नहीं खुली. एक दिन पहले खुली ट्रेनों से जो यात्री यहां पहुंचे थे, उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. स्टेशन के बाहर भी सन्नाटा पसरा रहा. सिर्फ दवाई की कुछ दुकानें ही खुली थीं.
गढ़वा में पसरा सन्नाटा, गढ़देवी मंदिर बंद
गढ़वा जिला में जनता कर्फ्यू के दौरान सन्नाटा पसरा रहा. प्रसिद्ध गढ़ देवी मंदिर को बंद कर दिया गया. रेलवे स्टेशन और इंटर स्टेट बस टर्मिनस भी वीरान रहा.
कोडरमा स्टेशन का दृश्य
कोडरमा स्टेशन बेहद व्यस्त स्टेशन है. इस स्टेशन पर आज भी दूसरे प्रदेश से सैकड़ों लोग पहुंचे. हालांकि, शहर में लोगों ने जनता कर्फ्यू का पालन किया.
कोल्हापुर-धनबाद एक्सप्रेस से भारी संख्या में यात्री कोडरमा स्टेशन पर उतरे. प्लेटफॉर्म पर डॉक्टरों की टीम ने सभी यात्रियों की जांच की.
कतरास कोयलांचल का हाल
कोरोना वायरस के खिलाफ जनता कर्फ्यू का कतरास कोयलांचल के लोगों ने जबर्दस्त समर्थन किया.
चतरा में जनता कर्फ्यू
चतरा के लोगों ने कोरोना वायरस को हराने के लिए खुद को अपने घरों में कैद कर लिया. जनता कर्फ्यू को सफल बनाया.
साहिबगंज में हॉस्पिटल से स्टेशन तक सन्नाटा
संथाल परगना के साहिबगंज जिला में अस्पताल से लेकर स्टेशन तक सन्नाटा पसरा रहा. सब्जी मंडी और सदर अस्पताल में कोई नहीं दिखा.
हजारीबाग के उग्रवाद प्रभावित इलाकों में भी सन्नाटा
हजारीबाग जिला के उग्रवाद प्रभावित सुदूरवर्ती चुरचू में भी सन्नाटा पसर गया है. वाहनों का आवागमन पूरी तरह ठप है.
धनबाद में ट्रेनें बंद
धनबाद जिला के गोमो में जनता कर्फ्यू के कारण ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह बंद रहा. जो लोग स्टेशन पहुंच गये थे, उन्हें अपने गंतव्य तक जाने में काफी परेशानी हुई.
बरही में पुलिस ने बंद करायी दुकानें
हजारीबाग जिला के बरही में जनता कर्फ्यू को व्यापक समर्थन मिला. हालांकि, कुछ व्यापारियों ने अपनी दुकानें खोलीं थीं, जिसे पुलिस ने बंद करवा दिया. सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा.
बकड़ागांव में घरों में कैद रहे लोग
हजारीबाग जिला के बड़कागांव प्रखंड में भी जनता कर्फ्यू को लोगों का भरपूर समर्थन मिला. मुख्य चौक तक पर लोग नहीं आये. वाहन सड़कों पर नहीं आये. सुबह सात बजे के पहले कुछ वाहन सड़क पर दिख रहे थे. लेकिन, थोड़ी ही देर बाद पूरे इलाके में सन्नाटा छा गया. बड़कागांव प्रखंड के आंबेडकर चौक पर भी जनता कर्फ्यू का पूरा असर दिखा.
इंडिगो की फ्लाइट नहीं हुई है रद्द
झारखंड की राजधानी रांची से इंडिगो की फ्लाइट रद्द नहीं हुई है. विमानों का आवागमन पूरी तरह सामान्य है.
जीटी रोड से वाहन नदारद
बगोदर में जीटी रोड NH-2 से सुबह से ही वाहन गायब थे. जनता कर्फ्यू को व्यापक समर्थन मिला.
इटकी में जनता कर्फ्यू के कारण एनएच-23 पर आवागमन ठप
राजधानी रांची के इटकी में जनता कर्फ्यू की वजह से नेशनल हाइवे-23 पर वाहनों का आवागमन पूरी तरह ठप रहा. पूरे क्षेत्र में पसरा रहा सन्नाटा. रेलवे स्टेशन के समीप लगने वाले हाट में भी कोई नहीं आया. न दुकानदार आये, न खरीदार. मुहल्लों की परचून की दुकानों में भी ताले लटके रहे.
झारखंड के पलामू जिला के पाटन प्रखंड में जनता कर्फ्यू काफी असरदार है. यहां पाटन मुख्यालय समेत किशुनपुर, नावा जयपुर की सभी दुकानें बंद हैं.
सरायकेला-खरसावां जिला का खरसावां बाजार बंद.शचिंद्र कुमार दाश
कोल्हान प्रमंडल में स्थित सीनी बाजार में किसी दुकान का शटर नहीं खुला. शचिंद्र कुमार दाश
बोकारो शहर के मुख्य द्वार से लेकर पूरे शहर में सन्नाटा पसरा है. प्रधानमंत्री की अपील पर लोगों ने खुद को अपने घरों में कैद कर लिया है.
जनता कर्फ्यू के दौरान मुरी रेलवे स्टेशन व बाजार में पूरी तरह सन्नाटा पसरा रहा.
रातू क्षेत्र में जनता कर्फ्यू के दौरान ऐसा था काठीटांड़ चौक का नजारा.
रांची में सबसे लंबा जाम के लिए बदनाम रातू रोड के चौक का ऐसा है दृश्य. जनता कर्फ्यू, जनता के लिए, जनता के द्वारा.
रांची-गुमला मार्ग पर स्थित नगड़ी मेन रोड का दृश्य, जहां सभी दुकानें बंद हैं. टेंपो स्टैंड भी है खाली.
जनता कर्फ्यू के दौरान झारखंड की राजधानी रांची की मुख्य सड़कों को किया गया सैनीटाइज.
साहिबगंज की सड़कें सुनसान हैं. बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, सब्जी मंडी, फल बाजार और अन्य तमाम बाजार बंद हैं.
साहिबगंज में जनता कर्फ्यू के दौरान साहिबगंज वीरान हो गया. सिर्फ कुछ मेडिकल स्टोर खुले हैं. बाकी सभी दुकानें और प्रतिष्ठान बंद.
गढ़वा के रमना प्रखंड में भी जनता कर्फ्यू को व्यापक जनसमर्थन मिला. दुकानें नहीं खुलीं. वाहन भी नहीं चले.
देर रात 2:00 बजे से ही बिहार एवं झारखंड के कुछ इलाकों के लिए रायपुर, अंबिकापुर, बिलासपुर व अन्य जगहों के लिए लंबी दूरी की बसें यहां से छूटने लगती हैं.
छत्तीसगढ़ एवं झारखंड को जोड़ने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग 343 गढ़वा के गोदरमाना में सुनसान था. 24 घंटे चलने वाले इस मार्ग पर इक्का-दुक्का मालवाहक ट्रक ही दिखे.
गिरिडीह में जनता कर्फ्यू का असर. जीटी रोड पर एक भी वाहन नहीं.
सिमडेगा महावीर चौक का नजारा
पलामू जिला के नौडीहा बाजार में पसरा सन्नाटा. न सड़कों पर वाहन चल रहे हैं न ही बाजार में कोई दुकान खुली है.
लोहरदगा में जनता कर्फ्यू के दौरान पसरा सन्नाटा. सभी लोगों ने खुद को अपने-अपने घरों में किया कैद.
पलामू में लोगों ने जनता कर्फ्यू का किया पालन. हुसैनाबाद, हैदरनगर में सड़कें सूनी. नहीं खुली दुकानें, घर से नहीं निकल रहे हैं लोग. पूरे जिले में पसरा है सन्नाटा.
सदर अस्पताल सहित जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में आइसोलेशन वार्ड बनाये गये हैं. किसी भी स्थिति में सेवा के लिए तैयार हैं जिले के अस्पताल.
गढ़वा के व्यस्ततम सड़कों में गिनी जाने वाली चिनिया रोड पर भी सात बजते ही सन्नाटा पसर गया.
गढ़वा के बाजार भी नहीं खुले.
गढ़वा जिले में सुबह सात बजते ही सभी सड़कें सुनसान हो गयीं. वाहनों का परिचालन पूरी तरह से ठप है.
चतरा जिला के इटखोरी में जनता कर्फ्यू को मिला भरपूर समर्थन. सड़कें वीरान.
एमजी रोड स्थित चर्च कॉम्प्लेक्स के बाहर सुबह नहीं दिखी एक भी गाड़ी. लोग भी नदारद.
झारखंड की राजधानी रांची में घरों से नहीं निकले लोग. सड़कों पर पसरा सन्नाटा.
रांची : कोरोना वायरस (Coronavirus) की कमर तोड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की अपील पर झारखंड (Jharkhand) के सभी जिलों में जनता कर्फ्यू (Janata Curfew) का असर दिखने लगा है. सुबह से ही सड़कों पर सन्नाटा पसरा है. सार्वजनिक वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप है. बहुत जरूरी काम के लिए ही लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपील की है कि रविवार (22 मार्च, 2020) को सुबह 7 बजे से रात के 9 बजे तक जनता कर्फ्यू का पालन करें. इस दौरान लोग खुद को अपने ही घरों में सुरक्षित रखेंगे. इसका असर यह होगा कि चीन के वुहान शहर से शुरू होकर दुनिया के 170 से ज्यादा देशों में फैल चुके कोरोना वायरस की कमर टूट जायेगी. लोग इस घातक वायरस से संक्रमित होने से बच जायेंगे. उल्लेखनीय है कि भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 315 हो गयी है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने यह आंकड़ा जारी किया है.