लाइव अपडेट
वासंतिक नवरात्र पर इटखोरी में नहीं दिखी चहल-पहल
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का असर वासंतिक नवरात्र पर भी पड़ा है. बुधवार को सन्नाटे की बीच सादगी से इटखोरी स्थित मां भद्रकाली मंदिर में कलश स्थापना हुई. पहले दिन यहां मां शैलपुत्री की पूजा की गयी. पुजारी नागेश्वर तिवारी ने पूजन किया. मंदिर के अलावा सौनिया गांव में भी माता की पूजा के लिए कलश की स्थापना की गयी.
मेसरा समेत कई पंचायतों में लॉकडाउन
ओरमांझी में बीआइटी जाने वाली सड़क को लोगों ने लॉक कर दिया है. बीआइटी में बुधवार को लगने वाले साप्ताहिक हाट को भी बंद करा दिया गया. विक्रेता अलग-अलग जगहों पर सब्जी बेच रहे हैं. वहीं, मेसरा, खटंगा और केदल में लॉकडाउन कर दिया गया है.
आधा दर्जन गांवों की सीमा सील
अनगड़ा के आधा दर्जन गांवों की सीमा को किया गया सील. न किसी को गांव में आने की इजाजत, न गांव से बाहर जाने की इजाजत. नियम का उल्लंघन करने पर जुर्माना वसूलने का किया प्रावधान.
लाली पंचायत में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक
नामकुम प्रखंड की लाली पंचायत को ग्रामीणों ने सील कर दिया. ग्रामीणों ने गांव तक आने वाली मुख्य सड़क पर बांस-बल्ली लगाकर उसे बंद कर दिया. किसी भी बाहरी व्यक्ति के गांव में आने पर 14 अप्रैल, 2020 तक पूरी तरह से रोक लगा दी गयी है. मुख्य सड़क पर लोग बारी-बारी से आकर ड्यूटी कर रहे हैं.
नामकुम की सभी सीमाएं सील, हर नाका पर पुलिस तैनात
रांची के नामकुम प्रखंड की सभी प्रमुख सड़कों को सील कर दिया गया है. जगह-जगह पुलिस बल तैनात हैं. आने-जाने वाले वाहनों से हो रही है पूछताछ. नामकुम के बीडीओ एवं थाना प्रभारी क्षेत्र में गश्ती कर रहे हैं. लोगों से अपील कर रहे हैं कि वे घर में ही रहें. बहुत जरूरी न हो, तो घरों से बाहर न निकलें. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. दुकान आदि को भी बंद रखने की सलाह दी जा रही है.
राशन दुकान पर सोशल डिस्टेंसिंग
रातू में सरकार के निर्देश के बाद सामाजिक दूरी के तहत जन वितरण दुकान में राशन का वितरण किया गया. लोगों को एक निश्चित दूरी पर रहने के लिए कहा गया.
गलुुर से बुढ़मू आये युवक को बीडीओ ने अस्पताल पहुंचाया
रांची जिला के बुढ़मू थाना क्षेत्र के मक्का गांव में एक युवक को सर्दी-खांसी थी. युवक कुछ दिन पहले बेंगलुरु से घर लौटा था. मामले की जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीव कुमार को हुई, तो उन्होंने तत्काल युवक की सीएचसी में जांच करवायी. युवक में कोरोना संक्रमण के लक्षण नहीं थे. उसे सर्दी-खांसी की दवा दी गयी और कहा गया कि वह घर में 14 दिन तक एकांत में रहे.
वेटनरी चौक, कांके
कांके स्थित वेटनरी चौक पर सुबह लगने वाले साप्ताहिक बाजार में उमड़ी भीड़.
हटिया चौक पर एक जगह जमा हुए लोग
हटिया चौक पर सुबह लोगों की काफी भीड़ देखी गयी. चर्चा का विषय रहा कि लोग इस तरह एक जगह पर जमा होंगे, तो लॉकडाउन सफल कैसे होगा. कैसे हम कोरोना को हरा पायेंगे. लोगों ने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.
बाहरी लोगों का गांव में प्रवेश निषेध
चतरा जिला के सदर प्रखंड के लेम गांव में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है. ग्रामीणों ने गांव के बाह सड़क पर इससे संबंधित एक बोर्ड लगा दी है. बांस लगाकर सड़क को भी बंद कर दिया है.
झुमरीतिलैया में बाजार में जुटी भारी भीड़
कोडरमा के झुमरीतिलैया में लॉकडाउन को धता बताते हुए भारी संख्या में लोग गुरुवार को भी बाजार में जुटे. विकास कुमार
इटखोरी में 9 बजे के बाद दिखा लॉकडाउन
प्रधानमंत्री के विशेष आग्रह का असर गुरुवार को इटखोरी में दिखा. सुबह आवश्यक सामग्रियों की खरीदारी करने के बाद लोग घरों में दुबक गये. सुबह 9 बजे के बाद इटखोरी बाजार में दिखने लगा लॉकडाउन का असर. विजय शर्मा.
पलामू के हुसैनाबाद में लोगों ने समझा लॉकडाउन का महत्व
पलामू के हुसैनाबाद अनुमंडल में लॉकडाउन के तीसरे दिन लोगों को सरकार की बात समझ आयी. बुधवार को इक्का-दुक्का लोग ही सड़क पर दिखे. बाजार और सड़कें पूरी तरह सुनसान रहीं.
गांव में घुसने वाली सड़क ही बंद कर दी
हजारीबाग जिला के बड़कागांव प्रखंड के ग्राम गंगा दोहर की सड़क को ही ग्रामीणों ने बंद कर दिया. इसी तरह प्रखंड के आंबेडकर मोहल्ला, अंबा जीत समेत अन्य गांवों में लोग लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि वे अपने इलाके में कोरोना वायरस को फैलने नहीं देंगे. लकड़ी डालकर सड़क को बंद कर दिया है और ऊपर एक गत्ता पर लिख दिया है : गांव में प्रवेश निषेध. Lockdown.
चतरा में मेन रोड पर सन्नाटा
चतरा जिला मुख्यालय की प्रमुख जगहों पर लॉकडाउन का लोगों ने पालन किया. गुरुवार को चतरा के मेन रोड पर सन्नाटा पसरा रहा.
सब्जी मंडी में पुलिस की गश्ती
साहिबगंज में सब्जी मंडी में पुलिस की गश्ती चल रही है. दुकानदारों से कहा जा रहा है कि वे एक निश्चित दूरी पर ही दुकान लगायें. मास्क पहनकर रहें. सब्जी लेने आने वालों को भी निर्देश दिया जा रहा है कि वे भीड़ न लगायें. सरकार और प्रशासन के निर्देशों का सख्ती से पालन करें.
गुमला के तीन गांवों में मारपीट की नौबत
गुमला ब्लॉक के कुलबीरा गांव में करीब 40, कोयनजारा गांव में 10 व चटकपुर में 3 मजदूर दूसरे राज्यों से लौटे हैं. ग्रामीणों ने इन लोगों से इलाज कराने के संबंध में पूछा, तो वे लोग लड़ाई करने लगे. इन तीनों गांवों में मारपीट की नौबत आ गयी है.
चैनपुर ब्लॉक के मालम नवाटोली गांव में 5 मजदूर दूसरे राज्य से आये हैं. ये अस्पताल जाना चाहते हैं, परंतु गाड़ी की व्यवस्था नहीं हो रही है.
मुंबई में फंसे 13 मजदूरों ने गुमला के डीसी से मांगी मदद
मुंबई में फंसे गुमला के 13 मजदूरों ने जिला के उपायुक्त से अपील की है कि उन्हें उनके घर पहुंचने में मदद करें. कोरोना वायरस की वजह से घोषित लॉकडाउन के बाद उनके पास कोई काम नहीं रह गया है. ये लोग अपने घर के लिए निकले थे, लेकिन कोई गाड़ी नहीं मिली. इसलिए बुरी तरह से घिर गये हैं.
गुमला में जशपुर रोड पर पसरा सन्नाटा
गुमला में जशपुर रोड पर सुबह 9:15 बजे पसरा सन्नाटा. सभी दुकानें बंद रहीं. वाहन नहीं चले. सड़क पर जगह-जगह पुलिस को तैनात किया गया है. जरूरत का सामान लेने के लिए निकल रहे लोगों की जांच हो रही है.
रांची के उपायुक्त बोले : प्रशासन करेगी मदद, घर पहुंचेगा जरूरत का हर सामान
रांची के उपायुक्त राय महिमापत रे ने कहा है कि रांची जिला प्रशासन आपकी हरसंभव मदद करेगी. आपके अगले 21 दिन आसानी से कटें, इसके लिए प्रशासन ने पहल की है. दो हेल्प लाइन नंबर 104 और 1950 जारी किये गये हैं. किसी भी जरूरत के लिए आप इन नंबरों पर फोन करें. आप अपनी समस्या हमें बतायें, हम उसका समाधान करेंगे.
गैस गोदाम में 100 से ज्यादा लोगों की भीड़
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता दीनदयाल बर्णवाल का आरोप है कि अशोकनगर स्थित आनंद गैस एजेंसी से लोगों को गैस की होम डिलीवरी नहीं दी जा रही है. कार्यालय में कोई फोन भी नहीं उठा रहा है. कई लोगों ने शिकायत की है कि अरगोड़ा स्थित एजेंसी के गोदाम से ही गैस की बिक्री हो रही है. लोगों से गैस की निर्धारित कीमत भी ज्यादा ली जा रही है. श्री बर्णवाल ने गैस एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई की मांग प्रशासन से की है.
पूरी एहतियात के साथ दवा बेच रहे दुकानदार
गुमला शहर की एक दवा दुकान में दवा खरीदने के लिए एक साथ कई लोग पहुंच गये. दवा विक्रेता ने पूरी एहतियात बरती. आधा शटर खोलकर दवा बेच रहे हैं. दुकानदार के अनुसार, कुछ दवाओं का स्टॉक खत्म होने के स्थिति में है. दिल की बीमारी, मधुमेह समेत कई अन्य रोगों की दवाएं खत्म हो रही हैं. हालांकि, सर्दी, खांसी, बुखार, बदन व सिर दर्द की दवा का पूरा स्टॉक है.
रांची : कोरोना वायरस की वजह से अगले 21 दिन तक लॉकडाउन की घोषणा का झारखंड में पूरी तरह से पालन नहीं हो रहा है. सरकार और प्रशासन के बार-बार कहने के बावजूद दुकानदार मुनाफाखोरी करने में जुटे हैं, तो आम लोग भीड़-भाड़ से नहीं बच रहे. हालांकि, कुछ जगहों पर इसका पालन हो रहा है. रांची के रातू स्थित एतवार बाजार में बुधवार (25 मार्च, 2020) को अच्छी-खासी भीड़ दिखी. बिना मास्क के लोग खरीदारी करते नजर आये.