लाइव अपडेट
देशभर में संपूर्ण लॉकडाउन
भारत में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार की रात पूरे देश में 21 दिनों का संपूर्ण लॉकडाउन लगाए जाने की घोषणा की. यह लॉकडाउन मंगलवार 24 मार्च रात 12 बजे से प्रभावी होगा. इस बीच, कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या 10 हो गई है जबकि संक्रमितों की संख्या 519 हो गई है.
भारत में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 519 हुई, 9 की मौत
भारत में कोरोना वायरस के कारण संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ गयी है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कोरोना के कारण भारत में अब तक 519 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 40 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं.
केंद्र सरकार ने सेनिटाइजर, वेंटीलेटर पर ऑक्सीजन मास्क के निर्णात पर रोक लगाई
कोरोना के मामलों में 60 प्रतिशत की कमी
स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कोरोना को लेकर एक खुशखबरी है. कोरोना के मामलों में आइसोलेशन के कारण 60 प्रतिशत की कमी आयी है. कोरोना पर अंकुश के लिए आइसोलेशन बहुत जरूरी है.
दिल्ली में पिछले 40 घंटों में कोरोना का एक भी नया मामला नहीं, मरीज ठीक होकर जा रहे घर
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि दिल्ली में कोरोना वायरस से पिछले 40 घंटों में एक भी नया मामला सामने नहीं आया है. केजरीवाल ने बताया, ये कोरोना के खिलाफ जंग में अच्छी खबर है, लेकिन अभी लड़ाई लंबी है.
This is a good news but we shouldn't be happy as the fight is still on. The numbers might spike anytime. We should remain alert: Delhi CM Arvind Kejriwal https://t.co/C2uB9rqzfX
— ANI (@ANI) March 24, 2020
कोरोना वायरस संकट के मद्देनजर गुजरात सरकार कक्षा एक से नौ और 11 वीं के सभी छात्र-छात्राओं को बगैर परीक्षाओं के अगली कक्षाओं में भेजेगी.
महाराष्ट्र में कुल 107 मामले, छह और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि.
कोरोना वायरस के कारण देशभर में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 500 के पार पहुंच चुकी है. वहीं अकेले महाराष्ट्र में कुल 107 मामले हैं, जिसमें छह और लोगों के संक्रमित होने की खबर है. यहां अब तक दो लोगों की मौत भी हो चुकी है.
पीएम मोदी की अपील के बाद गुरुवार को G-20 देशों की बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस को लेकर G 20 देशों की बैठक बुलाई है. पीएम मोदी ने करोनो को लेकर G 20 देशों को बैठक के लिए अपील की है. मोदी की अपील के बाद इस गुरुवार को बैठक तय की गयी है.
इनकम टैक्स भरने का डेट बढ़ा
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने इनकम टैक्स फाइल करने की तारीख को बढ़ाते हुए 30 जून 2020 कर दिया है. यह पहले 31 मार्च था.
गोवा में 31 तक लॉकडाउन
गोवा में कल से 31 मार्च तक लॉकडाउन का एलान किया गया है. घर से बाहर निकलने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. यहां दूध की सप्लाई भी नहीं होगी.
BMHRC कोरोना मरीजों के लिए रिजर्व
भोपाल मेमोरियल रिसर्च हॉस्पिटल सेंटर को कोरोना मरीजों के इलाज के लिए रिजर्व कर दिया है. एमपी के सभी कोरोना मरीजों का इलाज यहीं पर किया जायेगा.
यूपी 27 मार्च तक लॉकडाउन
कोरोना के खतरे के मद्देनजर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की. कोरोना वायरस के मद्देनजर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सूबे को 27 मार्च तक लॉकडाउन करने का फैसला किया है. अगर किसी जिले में कर्फ्यू की जरूरत पड़ी तो संबंधित जिले के जिलाधिकारी इसपर फैसला ले सकते हैं. ये भी पढ़ें: Coronavirus को लेकर एक बार फिर आज रात आठ बजे देश को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण करेंगी मीडिया को संबोधित
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार दोपहर दो बजे मीडिया को संबोधित करेंगी. इस दौरान वित्त मंत्री विभिन्न वैधानिक एवं रेगुलेटरी मुद्दों पर राहत देने की घोषणा कर सकतीं हैं. जानकारी के अनुसार वित्त मंत्री ने कहा कि कोरोना लॉकडाउन की स्थिति में सरकार इकोनॉमिक पैकेज पर काम कर रही है और उसका ऐलान जल्द हो सकता है. यह काम प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा.
Even as we are readying an economic package to help us through the Corona lockdown (on priority,to be announced soon) I'll address the media at 2pm today,specifically on statutory & regulatory compliance matters,via video conference: Finance Minister Nirmala Sitharaman (file pic) pic.twitter.com/zkqS6MfK0w
— ANI (@ANI) March 24, 2020
बोले सीएम योगी
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दवा दुकानें खुली रहेगी. किसी की सैलरी नहीं कटेगी. सबको छुट्टी के दौरान वेतन मिलेगा. भरण पोषण की व्यवस्था की जा रही है. 35 लाख श्रमिकों को 1000 हजार भत्ता दिया जाएगा. लॉकडाउन सुरक्षा का एक मात्र रास्ता है.
सोनिया ने मोदी से निर्माण क्षेत्र के कामगारों की मदद का आग्रह किया
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया कि कोरोना वायरस के संकट के मद्देनजर निर्माण क्षेत्र में काम करने वाले कामगारों के लिए आपात कदम उठाये जाएं और कुछ निश्चित राशि की मदद उन्हें दी जाये. प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में सोनिया ने कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि निर्माण क्षेत्र के कामगारों के कल्याण के लिए बने राज्य बोर्डों ने उपकर के माध्यम से 31 मार्च, 2019 तक 49,688 करोड़ रुपये की राशि का संग्रह किया था और इसमें से सिर्फ 19,380 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. आगे उन्होंने कहा कि हम एक महामारी का सामना कर रहे हैं. ऐसे में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए कड़े कदमों की जरूरत है.
पिछले 24 घंटों में एक भी केस नहीं- सीएम केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि पिछले 24 घंटे से कोरोना के एक भी मरीज दिल्ली में नहीं मिले हैं. दिल्ली में इसी तरह से अभियान आगे भीचलता रहेगा.
राज्यसभा चुनाव टला
चुनाव आयोग ने 26 मार्च को होने वाले राज्यसभा चुनाव को स्थगित कर गिया है. चुनाव आयोग ने यह फैसला कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण लिया है.
Election Commission has deferred the Rajya Sabha Elections that were scheduled to be held on 26th March. https://t.co/lO7oFWtwsJ
— ANI (@ANI) March 24, 2020
रात आठ बजे पीएम मोदी का संबोधन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात आठ बजे फिर एक बार देश को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी ने ट्वीट किया- वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण बातें देशवासियों के साथ साझा करूंगा. आज, 24 मार्च रात 8 बजे देश को संबोधित करूंगा.
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण बातें देशवासियों के साथ साझा करूंगा। आज, 24 मार्च रात 8 बजे देश को संबोधित करूंगा।
— Narendra Modi (@narendramodi) March 24, 2020
Will address the nation at 8 PM today, 24th March 2020, on vital aspects relating to the menace of COVID-19.
महाराष्ट्र में मरीजों का संख्या 100 पार
महाराष्ट्र में कुल पॉजिटिव कोरोना वायरस मरीजों की संख्या बढ़कर 101 हो गई जिसमें पुणे से तीन और सतारा से एक नया मामला सामने आया है.
Total number of positive Coronavirus cases in Maharashtra rises to 101 including 3 new cases in Pune and 1 in Satara: Health Department, Maharashtra pic.twitter.com/EHM4hixF1d
— ANI (@ANI) March 24, 2020
नहीं मान रहे प्रदर्शनकारी
शाहीन बाग में कोरोना वायरस के चलते हटाये गये प्रदर्शनकारी समझने को तैयार नहीं नजर आ रहे हैं. पुलिस ने टेंट हटवाया लेकिन प्रदर्शनकारी फिर भी धरना देने पर अड़े हुए हैं. फिलहाल पुलिस उन्हें किसी तरह सड़क से हटा घर भेजने के प्रयास में लगी हुई है. आपको बता दें कि दिल्ली में फिलहाल कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन है और धारा 144 भी लगायी गयी है. लोगों से घर में रहने की अपील की गयी है जिससे कोरोना ज्यादा न फैल पाए.
ड्रोन से निगरानी
जामिया इलाके कोई भी हताहत न हो इसके लिए पुलिस ड्रोन से निगरानी कर रही है. बता दें कि आज सुबह ही पुलिस ने शाहीन बाग और जामिया इलाके से प्रदर्शनकारियों को हटाया था.
#WATCH Delhi Police makes use of drone near Jamia Millia Islamia (JMI) protest site to monitor the situation in the area, amid complete lockdown in Delhi. Police cleared the protest site earlier today, in wake of #COVID19. https://t.co/e8lGvWX3pR pic.twitter.com/26RUh5PCxa
— ANI (@ANI) March 24, 2020
दिल्ली में आंदोलन की इजाजत नहीं- कमिश्नर
शाहीन बाग में पुलिस कार्रवाई पर दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने कहा है कि लोगों से घर पर रहने की अपील की. इस संबंध में किसी भी आंदोलन या लोगों को इकट्ठा होने की अनुमति नहीं है, निषेधाज्ञा जारी की गई है. आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को छूट दी गई है. आदेश की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
अब नेपाल लॉकडाउन
कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए पड़ोसी देश नेपाल को भी लॉकडाउन किया गया है. नेपाल सरकार ने एक आदेश जारी कर 31 मार्च तक लॉकडाउन करने का फैसला किया है.
नेपाल: #CoronavirusPandemic के मद्देनज़र नेपाल सरकार द्वारा आज सुबह 6 बजे से 31 मार्च तक लॉकडाउन की घोषणा के बाद भरतपुर में सुनसान सड़कें। pic.twitter.com/M82Jz81BvQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 24, 2020
96 लोगों पर FIR दर्ज
नोएडा पुलिस ने धारा 144 तोड़ने के आरोप में 96 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है. साथ ही 1995 वाहनों पर चालानी कार्रवाई की गयी.
96 FIRs (first information reports) were registered and 1995 vehicles were challaned in Noida for violating the lockdown and section 144 in the district, yesterday: Noida Police #COVID19 pic.twitter.com/SIbIpLTGv9
— ANI UP (@ANINewsUP) March 24, 2020
शाहीनबाग से टेंट से हटा रही पुलिस
नागरिकता कानून के खिलाफ 15 दिसंबर से शाहीन बाग में धरने पर बैठे प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हटाना शुरू किया. पुलिस धरने वाली जगह से टेंट हटा रही है. बता दें कि कोरोना के मद्देनजर दिल्ली में धारा 144 लागू है. इसके बावजूद वहां कुछ प्रदर्शनकारी जुटे हुए थे.
Delhi: Delhi Police clears the protest site in Shaheen Bagh area, amid complete lockdown in the national capital, in wake of #COVID19 pic.twitter.com/4IYvGCqyFL
— ANI (@ANI) March 24, 2020
मरीजों की संख्या 500 के पास पहुंची
भारत में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या 498 हो गयी है. वहीं इस बीमारी से अबतक 9 लोगों की मौत हो चुकी है.