लाइव अपडेट
कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए बना नियंत्रण कक्ष
झारखंड में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए कोरोना वायरस नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. झारखंड सरकार के स्वास्थ्य, चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रधान सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी ने कहा कि कोरोना वायरस (COVID-19) महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए राज्य सरकार द्वारा राज्य स्तरीय कोरोना नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. उन्होंने सभी उपायुक्तों को जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष में कार्य संधारण सुनिश्चित करने का निदेश दिया है.
रामगढ़ : लॉक डाउन लागू कराने के लिए रामगढ़ के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक पुलिस फोर्स के साथ सड़कों पर उतरे.
कोलकाता के पार्क सर्कस मैदान में चल रहे सीएए विरोधी धरने में मंगलवार को प्रदर्शनकारियों की तादाद कम करने का फैसला किया गया. धरने के आयोजकों ने फैसला लिया है कि जब तक कोरोना वायरस का संकट खत्म नहीं हो जाता तब तक सात लोग सुरक्षित दूरी पर बैठकर प्रदर्शन करेंगे.
गोमिया विधायक लंबोदर महतो ने कोरोना की महामारी से बचाव के लिए दिए 15 लाख रुपये
गोमिया विधायक लंबोदर महतो ने इस महामारी से बचाव के लिए अपने तीन प्रखंडों के लिए चिकित्सा पदाधिकारी को दिए अपने विधायक फंड से 15 लाख रुपये आवंटित किया. वहीं कसमार प्रमुख विजय किशोर गौतम ने इस बीमारी से निपटने के लिए 25 हजार रुपये की मदद की.
सिमडेगा में लॉक डाउन का दूसरे दिन भी दिख रहा असर
सिमडेगा में लॉक डाउन का खासा असर दिख रहा है, बस स्टैंड से लेकर में रोड की बजही सड़कें वीरान पड़ी हैं, आवागमन ठप है. लॉक डाउन को असरदार बनाए रखने के लिए उपायुक्त और पुलिस लगातार सड़कों पर गश्ती लगा रही है और लॉक डाउन का सख्ती से अनुपालन करवा रही है.
साहेबगंज रेलवे स्टेशन को किया गया बंद
लॉक डाउन की वजह से साहेबगंज रेलवे स्टेशन को बंद कर दिया गया है साथ ही साथ रेलवे स्टेशन के द्वार को भी बंद कर दिया गया है.
हजारीबाग दीक्षित गैस एजेंसी में उमड़ी भीड़
हजारीबाग दीक्षित गैस एजेंसी में गैस लेने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी है. यहां पर सरकार की बेवजह भीड़ न लगाने वाली अपील की धज्जियां उड़ाई गयी है.
जमशेदपुर में लॉक डाउन का पालन करवाने डीसी, एसएसपी और सिटी एसपी उतरे सड़क पर
लॉक डाउन को लेकर प्रशासन बेहद मुस्तैदी से अपना काम कर रहा है. जमशेदपुर में भी डीसी रंजन शुक्ला, एसएसपी अनूप बिरथिरे, सिटी एसपी सड़क पर उतर कर मोर्चा संभाल लिया है.
कोडरमा में लॉक डाउन का पालन करवाने सड़क पर उतरे डीसी
लॉक डाउन को सख्ती से पालन करने अब प्रशासनिक अधिकारियों को उतरना पड़ा है. कोडरमा में डीसी रमेश रमेश घोलप अब खुद ही मोर्चा संभाल लिया है और लॉक डाउन पालन न करने वालों को सख्त हिदायत दे रहे हैं.
लॉक डाउन का मजाक बनाने वालों पर पुलिस कर रही है कर्रवाई
झारखंड के झुमरी तिलैया में जब सरकार के लॉक डाउन वाले आदेश का पालन नहीं किया गया तो सरकार ने पुलिस ने सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है. झुमरी तिलैया के बाजार में बेवजह घूमने वालों को पुलिस ने खदेड़ना शुरू कर दिया है
गुमला का हाल
गुमला शहर के जशपुर रोड बंगाली क्लब के समीप लगी दुकानें आप तसवीर में देख सकते हैं. यहां सुबह से ही लोगों की चहल पहल है. सब्जी की दुकानों में लोगों की भीड़ नजर आ रही है. यहां पास कई लोग बेवजह भीड़ भी लगाये हुए हैं.
बाहरी के इंट्री पर रोक
हजारीबाग जिले के दारू प्रखण्ड के दारू खरिका गांव में कोरोना वायरस से बचने के लिए बाहरी व्यक्ति के गांव में प्रवेश करने पर रोक लगायी गयी है.
साहिबगंज का हाल
साहिबगंज : लॉक डाउन दूसरा दिन शहरवासी सब्जी लेने बाजार में निकले हैं. अपने जरूरत के सामान लेकर लोग घर जा रहे घर हैं. सब्जी के भाव आज सामान्य है. भीड़ भी कल के मुकाबले आज कम नजर आ रही है.
झारखंड सरकार के द्वारा उठाये गये कदम
-चार दिन पहले ही स्थगित किया गया विधानसभा का बजट सत्र
-24 घंटे काम करेगा वॉर रूम का हेल्पलाइन नं 181
-राज्य की सीमा पर पैनी नजर
-चेक पोस्ट पर सख्ती से जांच
-आंगनबाड़ी केंद्रों से बच्चों के घरों तक पहुंचाया जायेगा खाना
लॉकडाउन पर आज से होगी सख्ती : मुख्य सचिव
कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन के आदेश के बाद भी प्रदेश में करीब 15 फीसदी लोग सड़कों पर देखे गये. इस बात को प्रशासन ने गंभीरता से लिया है. मुख्य सचिव डीके तिवारी ने कहा कि राज्य में 144 और 188 लागू है. बावजूद इसके लोग लॉकडाउन और निषेधाज्ञा का उल्लंघन कर रहे हैं. लोग निर्देशों का पालन करें इसके लिए सभी जिलों को डायरेक्शन दिया गया है. वहीं डीजीपी एमवी राव ने सीएम की समीक्षा बैठक के बाद कहा कि प्रदेश में सभी जिलों से जो रिपोर्ट आयी है, उसके मुताबिक करीब 15 फीसदी लोग घर से बाहर निकले थे. लोगों से अपील की जाती है कि वे बेवजह घरों से नहीं निकलें. प्रशासन आदेशों का पालन सुनिश्चित करायेगा.
पलामू का हाल
पलामू: सरकार के निर्देश का पालन करते हुए हैदरनगर के बभन्डी पंचायत सचिवालय में मुखिया बिमला देवी ने आइसोलेटेड वार्ड की व्यवस्था की है. पंचायत सचिवालय में 10 बेड लगाये गये हैं.
इन्हें कोरोना का डर नहीं, ट्रक में भरकर पहुंच रहे हैं झारखंड
झारखंड के इटखोरी की खबर: ट्रेन रद्द होने के बाद भी एक राज्य से दूसरे राज्य में लोगों के आने का सिलसिला जारी है. महाराष्ट्र से ट्रकों में बैठकर लोग अपने घर आ रहे हैं. मंगलवार को महाराष्ट्र से चार ट्रकों में भरकर लोग इटखोरी पहुंचे. सभी मुंबई में काम करते हैं. लोगों ने बताया कि कोरोना के कारण फैक्ट्रियों व कंपनियों में काम बंद हो गया है. लोगों में महामारी का तनिक भी भय नहीं है, बेपरवाह एक दूसरे से बिना दूरी बनाये बैठे थे.
बाजार खुला
झारखंड के कई शहरों में सुबह होते ही बाजार खुल गये हैं. इटखोरी में सुबह सात बजते ही बाजार खुला नजर आ रहा है. राशन दुकान व सब्जी बाजार के अलावा अन्य सामग्रियों का भी दुकान खुल चुका है. सब्जी बाजार लगते ही खरीदारों की भीड़ जुटने लगी है.