16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus Outbreak Live Update: 22 मार्च को देशवासी जनता कर्फ्यू का पालन करें, घरों से बाहर न निकलें – मोदी

देश में कोरोना वायरस (COVID-19) काफी तेजी से पैर पसार रहा है. देश के 17 राज्यों में कोरोना ने दस्तक दे दी है और मामलों की संख्या 173 हो गयी है. इनमें से चार की मौत भी हो चुकी है. इधर, दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर दो लाख के पार हो गई है. यूरोप, उत्तरी अमेरिका और एशियाई देशों की सरकारें इस जानलेवा वायरस को रोकने के लिये एड़ी-चोटी का जोर लगाए हुए हैं. दुनियाभर में मृतकों की संख्या आठ हजार हो गई है. आज रात आठ बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वायरस को लेकर राष्ट्र के नाम संदेश देंगे. पढ़ें कोरोना वायरस से जुड़ी अपडेट्स..

लाइव अपडेट

छत्तीसगढ़ में अगले आदेश तक स्कूल कॉलेज बंद

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि राज्य में अगले आदेश तक स्कूल बंद रहेंगे. इससे पहले, 31 मार्च तक स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया गया था. इन स्कूलों के छात्रों को बंद होने के दौरान 40 दिनों के लिए सूखी दाल और चावल मिलेंगे.

तमिलनाडु में अब मीनाक्षी अम्मन मंदिर बंद

कोरोनोवायरस के कारण मदुरै का मीनाक्षी अम्मन मंदिर 31 मार्च तक बंद रहेगा.

सर्जिकल-डिस्पोजल मास्क के निर्यात पर पाबंदी

सरकार ने वेंटीलेटर्स, सर्जिकल-डिस्पोजल मास्क, टेक्सटाइल के कच्चा माल के निर्यात पर तुरंत प्रभाव से रोक लगाई

मप्र में बोर्ड की परीक्षायें 31 मार्च तक स्थगित

कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण को फैलने से रोकने के वास्ते मध्य प्रदेश में समस्त परीक्षाएं 20 मार्च से 31 मार्च तक तत्काल प्रभाव से स्थगित करने के आदेश दिए गये हैं

इंग्लैंड में फुटबाल मैच 30 अप्रैल तक बंद

इंग्लैंड ने प्रीमियर लीग और इंग्लिश फुटबाल लीग (ईएफएल) के बीच हुई आपात बैठक के बाद गुरूवार को फुटबाल मुकाबले 30 अप्रैल तक बंद करने का फैसला किया.

अंतरराष्ट्रीय उड़ान से 22 मार्च रात डेढ़ बजे के बाद कोई यात्री भारत में नहीं उतर सकेगा

नागर विमानन महानिदेशालय ने कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार के मद्देनजर गुरुवार को कहा कि 22 मार्च देर रात डेढ़ बजे के बाद किसी भी व्यावसायिक अंतरराष्ट्रीय उड़ान को भारत की धरती पर किसी भी यात्री... विदेशी या भारतीय... को उतारने की अनुमति नहीं होगी

उत्तराखंड में दो और मामले, कुल संख्या 3

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी के दो प्रशिक्षुओं में कोरोना की पुष्टी.दोनों प्रशिक्षु हाल ही में स्पेन से लौटे थे. राज्य में मरीजों की संख्या हुई तीन

केरल से भागा कोरोना संदिग्ध मरीज असम में मिला

केरल के पृथक केन्द्र से भागा कोरोना वायरस का संदिग्ध रोगी बृहस्पतिवार को असम में सिलचर जाने वाली ट्रेन से पकड़ा गया.

बस सेवा स्थगित

कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर मध्य प्रदेश से महाराष्ट्र और राजस्थान के शहरों के बीच बस सेवा 21 मार्च से 31 मार्च तक स्थगित रहेंगी.

देशवासी जनता कर्फ्यू का पालन करें

22 मार्च को रविवार को सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक लोग जनता कर्फ्यू का पालन करें और अपने घरों से बाहर नहीं निकलें -मोदी

महाराष्ट्र में एक और व्यक्ति में पाया गया संक्रमण

महाराष्ट्र में एक और व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया; राज्य में संक्रमितों की संख्या 49 हुई, इसमें वह मरीज भी शामिल है, जिसकी इस सप्ताह के शुरू में मौत हो गई थी

एएमयू में परीक्षाएं स्थगित

एएमयू ने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर बृहस्पतिवार को नोटिस जारी कर विश्वविद्यालय की सभी परीक्षाओं को स्थगित करने की घोषणा की. एएमयू के प्रवक्ता उमर पीरजादा ने बताया कि दो अप्रैल तक सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं और नई तारीखों की घोषणा बाद में की जाएगी.

गुजरात में कोरोना के दो मामले

गुजरात में दो लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए, राज्य में संक्रमण का पहला मामला

केरल में एक और नया मामला,राज्य में संख्या बढ़कर हुई 28

कासरगोड जिले में एक व्यक्ति में कोरोना पाजेटिव पाया गया है. संक्रमित व्यक्ति ने दुबई की यात्रा की है.राज्य में मामलों की संख्या बढ़कर 28 हो गई

बालाजी मंदिर भक्तों के लिए बंद

तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम ने भक्तों के लिए बालाजी मंदिर को बंद करने का फैसला लिया हैं.जो भक्तगण मंदिर में मौजूद हैं उनके लिए इंतजाम किए गए हैं कि वे अपनी पूजा पूरी कर लें.

एसएससी ने स्थगित की परीक्षाएं

एसएससी ने फिलहाल चल रही संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10+2) स्तर की परीक्षा (टियर-1), 2019 सहित सभी भर्ती परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं.

बॉम्बे हाई कोर्ट में अगले हफ्ते से केवल दो दिन सुनवाई होगी

कोरोना वायरस की महामारी के चलते बॉम्बे हाई कोर्ट में अगले हफ्ते केवल दो दिन काम होगा और अत्यावश्यक मामलों की ही सुनवाई होगी.

लॉकडाउन की खबर गलत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को आठ बजे कोरोना वायरस के संबंध में देश को संबोधित करेंगे. कयास लगाए जा रहे थे कि पीएम मोदी देश को लॉकडाउन करने की घोषणा कर सकते हैं. मगर सूत्रों का कहना है कि प्रधानमंत्री ऐसा कुछ नहीं करने वाले हैं.

बंगाल सरकार देगी मेडिकल स्टाफ को बीमा

पश्चिम बंगाल सरकार ने 15 अप्रैल तक राज्य भर के 10 लाख सरकारी मेडिकल स्टाफ को 5-5 लाख रुपये का बीमा देने की घोषणा की है.

लद्दाख में आठ मामले

लद्दाख में इस समय कोरोना वायरस के आठ पुष्ट मामले हैं जिनमें सेना के एक जवान के संक्रमित होने का मामला भी शामिल हैं

रेलवे ने रियायती टिकटें निलंबित कीं

भारतीय रेलवे ने मरीजों, छात्रों, दिव्यांगजन श्रेणी को छोड़कर अन्य श्रेणियों में 20 मार्च से रियायती टिकटों को निलंबित कर दिया है. आदेश के मुताबिक रियायती टिकटों की 53 श्रेणियों में सिर्फ 15 में ही छूट दी जाए

10 साल तक के बच्चों को घर में रहने की हिदायत

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने प्रेस वार्ता कर कहा है कि 10 साल से कम आयु वाले बच्चों को घर में रखा जाए. वही 65 साल से ज्यादा बुर्जुगों को घर मे रहने की हिदायत दी है.

विदेशी उड़ानों की लैंडिंग पर रोक

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते भारत ने 22 मार्च से सभी विदेशी उड़ानो की लैंडिंग पर लगायी रोक

बिहार में 50 लोगों के इकट्टा होने पर रोक

बिहार में सभी सार्वजनिक स्थानों जैसे पर्यटन स्थलों, हवाई अड्डों, स्पा, खेल के मैदान, पार्क, जिम आदि को 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है. 50 लोगों के इकट्ठे होने पर होगी कार्रवाई

जम्मू-कश्मीर में 4 की पुष्टी

जम्मू -कश्मीर में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या चार हो गयी. 2337 लोगों को क्वॉरेंटाइन भेजा गया

देश में कोरोना से चौथी मौत 

पंजाब में कोरोना संक्रमित मरीज की मौत. देशभर में कोरोना से चौथी मौत

हमने ईरान से 590 भारतीयों को निकाला - विदेश मंत्रालय

विदेस मंत्रालय ने बताया है कि हमने ईरान से 590 भारतीय को निकाला है जहां स्थिति बहुत गंभीर है. कोरोनावायरस से संक्रमित भारतीयों को बहुत अच्छी तरह से अलग कर दिया है और उनकी देखभाल की जा रही है. विश्वास है वे जल्द ठीक हो जाएंगे और उन्हें वापस लाएंगे

महाराष्ट्र में पुलिस कोरोना पीड़ित पर करेगी कार्रवाई

महाराष्ट्र में पुलिस महामारी रोग अधिनियम के तहत कोरोना से संक्रमित मरीजो पर कार्रवाई करेगी जो अपने आप को आइसोलोशन में नहीं रखेंगे

श्रद्धालुओं के लिए 31 मार्च तक बंद हुआ श्री जगन्नाथ मंदिर

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण यहां श्री जगन्नाथ मंदिर शुक्रवार से 31 मार्च तक श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेगा. मंदिर के मुख्य प्रशासक कृष्ण कुमार ने बताया कि मंदिर के पुजारियों एवं सेवकों को मंदिर में पूजा करने की अनुमति होगी. उन्होंने कहा, ‘‘मंदिर में श्रद्धालुओं का प्रवेश कल से 31 मार्च के लिए निलंबित रहेगा. मंदिर के अंदर पूजा अनुष्ठान जारी रहेंगे

हरियाणा में सब्जी मंडी बंद

हरियाणा राज्य कृषि बोर्ड ने सभी सब्जी मंडियों को 31 मार्च बंद रखने के आदेश जारी किया

विदेश मत्रालाय ने की प्रेस वार्ता

विदेस मंत्रालाय ने प्रेस वार्ता कर कहा है कि 20-25 लोगों की टीम लगातार कट्रोल रूम में काम कर रहे है हमें एक दिन में लगभग 400 ई-मेल और 1000 कॉल मिल रहे है.

चेन्नई में 2500 लोगों पर मामला दर्ज

कोरोना वायरस अलर्ट पर इकट्ठे होने वाले 2500 लोगों के खिलाफ चेन्नई में पुलिस ने मामला दर्ज किया

महाराष्ट्र में 16 लोकल एसी ट्रेन रद्द

मध्य रेलवे ने ट्रांसहार्बोर पर चलने वाली 16 लोकल एसी ट्रेन अर्थात ठाणे-वाशी और नेरूल पनवेल को कोरोनावायरस के मद्देनजर 20 से 31 मार्च तक रद्द कर दिया हैं.

कोरोनावायरस पर विदेश मंत्रालाय ने की प्रेस वार्ता, देखें LIVE

नैनीताल में 21 मार्च से 31 मार्च तक सभी होटल रहेंगे बंद

उत्तर भारत होटल एंड रेस्तरां एसोसिएशन के कार्यकारी सदस्य प्रवीण शर्मा ने कहा है कि नैनीताल में 21 मार्च से 31 मार्च तक सभी होटल बंद रहेंगे

स्पाइसजेट ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानो पर लगायी रोक

स्पाइसजेट ने अपनी सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानो को 21 मार्च से 30 अप्रैल तक अस्थायी रूप से बंद कर दिया हैं. स्थिति सामान्य होते ही फिर से करेंगे शुरू

पंजाब के सीएम ने मोदी सरकार से मागी अनुमति

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केंद्र सरकार से निजी अस्पतालों और प्रयोगशालाओं को कोरोना वायरस की जांच करने हेतु अनुमति देने का आग्रह किया हैं.

सभी राज्य के सीएम प्रधानमंत्री मोदी से करेंगे बात

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने पत्रकार वार्ता में कहा कि सभी राज्य के मुख्यमंत्री और उनके साथ-साथ स्वास्थ्य मंत्री शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोरोना वायरस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करेंगे

गांधी आश्रम भी हुआ बंद

कोरोना वायरस के मद्देनजर अहमदबाद में गांधी आश्रम 29 मार्च तक सैलानियों के लिए बंद

दिल्ली में शिक्षकों को भी अवकाश

दिल्ली सरकार ने कहा है कि 31 मार्च तक स्टूडेंट्स, टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ के लिए सभी स्कूल बंद रहेंगे. कॉपी जांचने के का काम शिक्षक घर से कर सकते हैं.

महाराष्ट्र में 49 की पुष्टि

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते हाजी अली दरगाह को बंद कर दिया गया है. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री ने बताया राज्य में कोरोना वायरस के 49 मामले पाए गए हैं.

पाकिस्तान से लौटे लोगों को भेजा गया क्वॉरेंटाइन

पंजाब के बाघ बॉर्डर पर पाकिस्तान से आए 43 लोगों को होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया. इनमें से 29 लोग दुबई से लौटे थे तो वहीं 14 पाकिस्तान में पढ़ाई करते हैं.

सौराष्ट्र एक्सप्रेस ट्रेन से उतारे गए यात्री

सिंगापुर से लौटे छह यात्रियों को बृहस्पतिवार सुबह गुजरात जाने वाली सौराष्ट्र एक्सप्रेस ट्रेन से मुंबई के बोरीवली स्टेशन पर उतार दिया गया. उनके हाथों पर ‘होम क्वॉरेंटाइन' की मुहर लगी थी. पश्चिमी रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि छह यात्री मुंबई सेंट्रल से वडोदरा की यात्रा कर रहे थे. इस घटना से एक दिन पहले जर्मनी से लौटे चार यात्रियों को साथी यात्रियों द्वारा आपत्ति जताए जाने के बाद पालघर स्टेशन पर गरीब रथ एक्सप्रेस से उतरने के लिए मजबूर होना पड़ा. उनके हाथों पर भी ‘घर में पृथक रहने' (होम क्वॉरेंटाइन) की मुहर लगी थी.

ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की बैठक शुरू

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के नाम संबोधन से पहले दिल्ली में ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की बैठक शुरू हो गई है. इसमें कोरोना वायरस के मौजूदा हालात पर चर्चा की जाएगी और कोई बड़ा एक्शन प्लान बन सकता है.

ICMR से आयी अच्छी खबर

भारत में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते असर के बीच एक अच्छी खबर आई है. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के द्वारा दावा किया गया है कि भारत में कोरोना वायरस समाज में फैल नहीं रहा है. यानी कि अगर किसी एक व्यक्ति में पॉजिटिव लक्षण पाए गए तो इसका मतलब ये नहीं है कि उसकी वजह से पूरे इलाके में इसका असर फैल जाए. जिन 168 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है वो सभी विदेश से लौटे हैं या फिर विदेश से लौटे शख्स के कारण चपेट में आ गए.

HCL का कर्मचारी कोरोना वायरस से पीड़ित

HCL ने आज बयान जारी कर बताया कि नोएडा ऑफिस के उसका एक कर्मचारी कोरोना वायरस से पीड़ित है. कंपनी ने अपने बयान में बताया कि हालांकि कर्मचारी विदेश दौरे से लौटने के बाद से ही खुद को क्ववॉरंटाइन कर रखा है. कंपनी सरकार के स्वास्थ्य संबंधी सभी निर्देशों का पालन कर रही है.

यूजीसी ने लगायी रोक

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने विश्वविद्यालयों से सभी परीक्षाएं, मूल्यांकन कार्य 31 मार्च तक टालने को कहा।

डब्बावालों ने बंद किया काम

मुंबई में 'डब्बावालों' ने 20 मार्च से 31 मार्च तक रोकी अपनी सेवाएं. उद्धव ठाकरे ने कहा- मैंने प्रधानमंत्री मोदी से बात की, उन्होंने महाराष्ट्र को हर मदद मुहैया कराने का आश्वासन दिया. कहा- लोगों को अपने घरों से बाहर नहीं निकलना चाहिए.

ऐसे में वायरस नष्ट हो जाएंगे

स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनि चौबे ने कहा, अगर लोग 15 मिनट धूप में बैठें तो उनमें विटामिन डी बढ़ेगा और फिर रोक प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ेगी. ऐसे में वायरस नष्ट हो जाएंगे.

यूपी में दो और मामले

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित केजीएमयू अस्पताल में दो और लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. इसी के साथ प्रदेश में कुल मामलों की संख्या 5 हो गई है. देश में कुल मामलों की संख्या 171 पहुंच गई है.

छत्तीसगढ़ भी पहुंचा कोरोना

छत्तीसगढ़ में कोरोना का पहला मामले सामने आने के बाद राज्य प्रसासन अलर्ट मोड पर आ गया है. 15 मार्च को लंदन से लौटने वाली 24 साल की एक युवती का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटीव पाया गया है. युवती के घर वालों के सेल्फ क्वारंटाइन के लिए कहा गया है.

फेसबुक ने की बड़ी पहल

फेसबुक ने कहा है कि वह अपने प्लेटफॉर्म और व्हाट्सऐप पर गलत सूचनाओं के प्रसार पर लगाम लगाने के लिए यूजर फीड के शीर्ष पर कोरोना वायरस से जुड़ी ‘‘आधिकारिक'' सामग्री पोस्ट करेगा. अग्रणी सोशल नेटवर्क ने बुधवार को कहा कि पृथक रह रहे लोगों के व्हाट्सऐप पर अधिक वॉयस और वीडियो कॉल करने के कारण उसने व्हाट्सएप की क्षमता लगभग दोगुनी कर दी है.

चर्चों को भी किया गया बंद

तमिलनाडु, कोयंबटूर: कोरोना वायरस के मद्देनजर शहर के कई चर्चों को लोगों के लिए बंद कर दिया गया है। तमिलनाडु में अब तक कोरोना वायरस के 2पॉजिटिव मामले हैं।

चेन्नई में 84 उड़ानें रद्द

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर चेन्नई एयरपोर्ट पर 50 इंटरनेशनल और 34 डोमेस्टिक फ्लाइट्स को कैंसिल कर दिया गया है.

हाथ पर मुहर

मुंबई एयरपोर्ट के बाद बेंगलुरू एयरपोर्ट पर भी विदेश से आने वाले यात्रियों के हाथ पर मुहर लगाया जा रहा है.

महाराष्ट्र में 2 और मामले सामने आए, कुल 47

देश के महाराष्ट्र राज्य में कोरोना के मामले सबसे ज्यादा हैं. आज यहां दो और मामलों की पुष्टि के साथ मरीजों की संख्या 47 तक पहुंची गई है. वहीं देश में मरीजों की संख्या 168 हो गई. आज जिन दो मामलों की पुष्टि हुई है उनमें एक 22 साल की युवती है इंग्लैंड यात्रा से लौटी है. वहीं दूसरे मामले में दुबई से लौटी 49 वर्षीय महिला में पुष्टि हुई है.

भारत में 166 मामले

देश में कोरोना का काफी तेजी से पैर पसार रहा है. स्वास्थ्य विभाग ने अबतक कोरोना के भारत में बढ़कर 166 मामले होने की पुष्टि की है, जिनमें 25 विदेशी भी शामिल हैं. तीन लोगों की मौत हो चुकी है.

अमेरिका में 150 से ज्यादा लोगों की मौत, दो सांसद भी चपेट में

अमेरिका में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 150 का आंकड़ा पार कर गई है जबकि 10,000 लोग इससे संक्रमित हैं. अमेरिका में बुधवार को दो सांसद इस वायरस से संक्रमित पाए गए. रिपब्लिकन पार्टी के फ्लोरिडा से कांग्रेस सदस्य मारियो डियाज बलार्ट और डेमोक्रेटिक पार्टी के सदस्य एवं सांसद बेन मैक्एडम कोरोना की चपेट में आ गए हैं.

भारत में 151 मामले

स्वास्थ्य विभाग ने अबतक कोरोना के भारत में बढ़कर 151 मामले होने की पुष्टि की है, जिनमें 25 विदेशी भी शामिल हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, भारत में कोरोना के 151 मामले सामने आए हैं. दुनियाभर में इसके मामले बढ़कर 2 लाख के पार हो चुके हैं जबकि 157 देशों में यह महमारी फैल कर अब तक 8,010 लोगों की जान ले चुकी है.

36 देशों से भारत आने पर अस्थायी रोक

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि ‘कोई भी एयरलाइन ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम, बुल्गारिया, क्रोएशिया, साइप्रस, चेक गणराज्य, डेनमार्क, एस्टोनिया, फिनलैंड, फ्रांस, जर्मनी, ग्रीस, आइसलैंड, हंगरी, आयरलैंड, इटली, लातविया, लिकटेंस्टीन, लिथुआनिया, लक्जमबर्ग, माल्टा, नीदरलैंड, नॉर्वे, पोलैंड, पुर्तगाल, रोमानिया, स्लोवाकिया, स्लोवेनिया, स्पेन, स्वीडन, स्विटजरलैंड, तुर्की, ब्रिटेन से किसी भी यात्री को भारत नहीं लाएगी. यह आदेश 12 मार्च से प्रभावी हो चुका है. इसके अलावा 17 मार्च से एयरलाइनों द्वारा फिलिपीन, मलेशिया और अफगानिस्तान से यात्रियों के लाने पर भी रोक लगा दी गई है.

इटली में मचा कोहराम

इटली में एक ही दिन में कोरोना वायरस से 475 लोगों की मौत हुई है. यह एक दिन में किसी भी देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से हुई सबसे ज्यादा मौते हैं.कोरोना वायरस को लेकर दुनिया भर में स्थितियां बहुत खतरनाक होती जा रही हैं. ब्रिटेन में भी वायरस से हुई मौतों की संख्या बढ़कर 104 पहुंच गई है.स्पेन में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने के मामले में बीते 24 घंटे काफी बुरे साबित हुए हैं. हैं अबतक 598 लोगों की मौत हो गयी है. एक ही दिन में 1890 नए मरीजों की पुष्टि हुई है जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13716 हो गई है. ईरान में कोरोना से अभी तक 1135 मौतें हुई हैं जबकि स्पेन में ये आंकड़ा 598 है. ईरान में 147 नई मौतें दर्ज की गई है जबकि पूरी दुनिया में बीते 24 घंटों में 262 मौतें हुई हैं.

संदिग्ध मरीज ने अस्पताल की सातवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या

कोविड-19 के एक संदिग्ध मरीज ने बुधवार को यहां सफदरजंग अस्पताल की सातवीं मंजिल से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने बताया कि हवाईअड्डा अधिकारियों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया था जिसके तुरंत बाद उसने यह कदम उठाया. पुलिस ने इस व्यक्ति की आयु 35 वर्ष बताई है जबकि स्वास्थ्य मंत्रालय ने उसकी उम्र 23 वर्ष बताई.

दुनिया में त्राहिमाम

यूरोप में भी मौत का आंकड़ा बढ़ा है, जहां इस बीमारी से अबतक कुल 3,437 लोग दम तोड़ चुके हैं. इनमें सबसे अधिक 2,503 मौतें इटली में हुईं. पूरे यूरोप में 79,000 से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. वहीं दक्षिण अफ्रीका में बुधवार को एक दिन में कोरोना वायरस के सबसे अधिक 31 मामले सामने आए, जिससे देश में इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 116 हो गई. ईरान ने बुधवार को कहा कि उसके यहां कोरोना वायरस से हुई मौतों का आंकड़ा एक हजार के पार पहुंच गया है. वहीं रूस ने बुधवार को कहा कि देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या में एक ही रात में 29 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है और कुल 147 लोग इससे संक्रमित हैं. कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कनाडा से लगी सीमा गैर-जरूरी यातायात के लिये अस्थायी रूप से बंद करने का ऐलान किया. वहीं पाकिस्तान में भी बुधवार को कोरोना वायरस से पहली मौत होने का मामला सामने आया है. वहां कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 289 हो गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें