लाइव अपडेट
कोरोना वायरस से दुनिया भर में दो लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं. इस बीमारी का प्रकोप दिसंबर में चीन से शुरू हुआ था. समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक, बुधवार को कोरोना वायरस से दुनियाभर में करीब 200,680 संक्रमित हो चुके हैं और 8000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. एएफपी ने राष्ट्रीय अधिकारियों और विश्व स्वास्थ्य संगठन से मिले आंकड़ों से यह गणना की है.
कोरोना के खतरे को देखते हुए AIIMS ने बिना आपात स्थिति वाले सभी अपॉइंटमेंट कैंसल करने का अनुरोध किया
कोरोना के खतरे को देखते हुए एयर विस्तारा ने 31 मार्च तक सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें स्थगित की
दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 2 लाख के पार
चेन्नई में कोरोना का दूसरा मामला, भारत में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 152 हुई
चेन्नई में कोरोना वायरस का दूसरा मामला सामने आया है. दिल्ली का शख्स कोरोना पॉजिटिव मिला. पीड़ित को एक्सपर्ट डॉक्टरों के ऑब्जर्वेशन में रखा गया है.
भारत में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 151 हुई, राष्ट्रपति से मिलेंगे स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन
भारत में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 151 हो गयी है, जिसमें पीड़ितों में 25 विदेशी नागरिक हैं. कोरोना से भारत में अब तक 3 लोगों की मौत भी हो चुकी है, जबकि 14 लोग इस ठीक भी हुए हैं. दूसरी ओर कोरोना के बढ़ते प्रकोप को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन आज राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से भेंट करेंगे.
The number of positive cases of #coronavirus in India rises to 151 (including 25 foreign nationals) pic.twitter.com/vgU0D67007
— ANI (@ANI) March 18, 2020
इसे भी पढ़ें....इस ब्लड ग्रुप वालों को है कोरोना का ज्यादा खतरा, कहीं आपका भी तो नहीं?
कोरोना के खतरे को देखते हुए नागपुर, पुणे और पिंपरी-चिंचवड में सभी बीयर बार बंद
महाराष्ट्र कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित है. अब तक यहां 41 लोग संक्रमित पाये गये हैं. जबकि की मौत हो चुकी है. कोरोना के खतरे को देखते हुए नागपुर में शराब दुकानें, रेस्ट्रॉन्ट्स और पान की दुकानें 31 मार्च तक बंद रहेंगी. जबकि पुणे और पिंपरी-चिंचवड के इलाके में सभी बीयर बार 31 मार्च तक बंद रहेंगे.
कोरोना वायरस से ईरान में और 147 लोगों की मौत, मृतक संख्या 1,135 हुई
एक महीने तक कोई प्रदर्शन नहीं
भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने बुधवार को कहा कि पार्टी ने कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर एक महीने तक कोई प्रदर्शन या आंदोलन न करने का फैसला किया है. भाजपा अध्यक्ष का यह बयान तब आया है जब एक दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा संसदीय दल की बैठक में सांसदों से कोरोना वायरस के बारे में छोटे-छोटे समूहों में लोगों के बीच जागरूकता फैलाने के लिए कहा तथा सुझाव दिया कि उन्हें 15 अप्रैल तक कोई भी जन आंदोलन शुरू करने से बचना चाहिए.
नोएडा में एक और मामला
नोएडा में कोरोना वायरस का एक और पॉजिटिव केस मिला है. यह शख्स इंडोनेशिया से यात्रा करके लौटा था. इसकी पुष्टि गौतमबुद्धनगर के सीएमओ डॉक्टर अनुराग भार्गव ने की. उन्होंने कहा कि शख्स को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.
Chief Medical Officer, Gautam Buddh Nagar: A person, with a travel history to Indonesia, has tested positive for #Coronavirus. This is the fourth positive case of Coronavirus in Gautam Buddh Nagar. pic.twitter.com/8tzTqhwAu3
— ANI UP (@ANINewsUP) March 18, 2020
कैदियों को रिहा करने के आदेश
कोरोना के डर को देखते हुए पंजाब के मोहाली में छोटे मामलों में पकड़े गए 5800 कैदियों को सरकार ने रिहा करने के आदेश जारी कर दिया है. इन कैदियों में 3000 लोग ड्रग्स मामले में पकड़े गए हैं.
Punjab Jail Minister: There are concerns that crime rate may go up after the release of these prisoners. State DGP&ADGP(jails) have discussed the issue with SPs & a decision will be taken accordingly. Also, we are sanitizing the jails as a preventive measure against #Coronavirus https://t.co/LQ4VXN5kW0
— ANI (@ANI) March 18, 2020
वैष्णोदेवी की यात्रा पर रोक
कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच अब वैष्णोदेवी की यात्रा भी रोक दी गई है. जम्मू कश्मीर से कटरा जाने वाली सभी बसों को फिलहाल बंद कर दिया गया है.
Department of Information and Public Relations, Government of Jammu & Kashmir: Shri Mata Vaishno Devi Yatra has been closed from today. Operations of all inter state buses, both incoming and outgoing from J&K, are banned from today. #Coronavirus pic.twitter.com/mAnaZ2nhfJ
— ANI (@ANI) March 18, 2020
कलयुग में वायरस से लड़ नहीं सकते
कोरोना वायरस के कहर को लेकर सुप्रीम कोर्ट भी चिंतित है. आज कोर्ट में वरिष्ठ वकील को टोकते हुए जस्टिस एमआर शाह ने कहा- बार से आग्रह है कि वरिष्ठ वकील अगले कुछ जिनों तक केवल एक सहयोगी के साथ ही कोर्ट आएं. पांच छह सहयोगियों को लाने की जरूरत नहीं. वहीं जस्टिस अरूण मिश्रा ने कहा कि ऐसी महामारी हर 100 साल पर आती है. कलयुग में हम वायरस से लड़ नहीं सकते. यह मानव सभ्यता के लिए खतरा है. आप कोई भी हथियार इस्तेमाल करें लेकिन आप वायरस से नहीं लड़ सकते. इसे कंट्रोल करने के लिए हमें अपने स्तर पर ही प्रयास करने होंगे.
SC Justice Arun Mishra observes, “These mahamaari happening every 100 years.” “Kalyug mein virus se hum fight nahi kar sakte.” He also says, "See the frailty of humans. You may devise all weapons. But, you can’t fight this virus. We have to fight this at our own level." #COVID19 https://t.co/0VNdYPcG8Z
— ANI (@ANI) March 18, 2020
भारतीय सेना ने उठाया बड़ा कदम
लेह में सेना का 34 वर्षीय एक जवान कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. सशस्त्र बलों में किसी के कोविड-19 से संक्रमित होने का यह पहला मामला है. सात मार्च को उसे बाकियों से पृथक कर दिया गया था और 16 मार्च को उसके वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई. सूत्रों ने बताया कि जवान के भाई के भी वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. सैनिक को ‘सोनम नूरबो मेमोरियल' (एसएनएम) अस्पताल में पृथक रखा गया है. उसकी बहन, पत्नी और दो बच्चों को भी ‘एसएनएम हार्ट फाउंडेशन' में एहतियाती तौर पर अलग रखा गया है. इधर, सेना ने आज संक्रमित जवान के साथियों के अन्य जवानों को भी पृथक कर दिया गया.
Army sources: Indian Army has quarantined all the soldiers and colleagues of the Ladakh Scouts jawan who has tested positive for #COVID-19 in Ladakh. The jawan was attached to the Ladakh Scouts Regimental Centre in Leh. pic.twitter.com/D8W0do2qfE
— ANI (@ANI) March 18, 2020
डॉक्टर को हुआ कोरोना
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज यूनिवर्सिटी यूनिवर्सिटी (KGMU) के एक जूनियर डॉक्टर में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है. जूनियर डॉक्टर को केजीएमयू में ही आइसोलेट किया गया है. बताया जा रहा है कि जूनियर डॉक्टर केजीएमयू में एडमिट कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज करने वाली टीम में शामिल था. जूनियर डॉक्टर में कोरोना की पुष्टि होने के बाद केजीएमयू के डॉक्टरों में भी हड़कंप मच गया है. इसी के साथ लखनऊ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तीन हो गई है, जबकि प्रदेश में यह संख्या 16 पहुंच गई है.
Incharge of the KGMU isolation ward Dr Sudhir Singh: A junior doctor has tested positive for #Coronavirus. The doctor was treating coronavirus patients. The doctor is stable and there is nothing to worry about. #Lucknow
— ANI UP (@ANINewsUP) March 18, 2020
झारखंड में सिविल कोर्ट बंद
कोरोना वायरस के कारण एहतियात बरतते हुए झारखंड में सिविल कोर्ट को बंद कर दिया गया है. ज्ञात हो कि कल झारखंड हाईकोर्ट से यह खबर आयी थी कि अगले 15 दिनों तक हाईकोर्ट सिर्फ जरूरी केस की सुनवाई करेगा.
इटली में कोरोना वायरस का कहर जारी
चीन के बाहर इटली में कोरोना वायरस सबसे ज्यादा कहर बरपा रहा है. लगातार तीसरे दिन यहां 300 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटों के दौरान 345 लोगों की मौत हो गई है. इटली में अबतक कुल 2503 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 31 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं.
भारत में युद्धस्तर पर प्रयास
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बुधवार सुबह 9 बजे तक भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 147 हो गई है. इसमें से 122 भारतीय नागरिक हैं, जबकि 25 विदेशी हैं. कुल तीन लोगों की मौत हो चुकी है. 14 लोगों के ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. . 16 राज्य इसकी चपेट में आ गए हैं. 54,000 लोगों को निगरानी में रखा गया है. इसके प्रसार को रोकने के लिए युद्धस्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं. एहतियातन देश भर में कई चीजों को बंद कर दिया गया है.
Ministry of Health and Family Welfare: Total number of confirmed #COVID19 cases in India rises to 147 - comprising 122 Indian nationals and 25 foreign nationals (as on 18.03.2020 at 09:00 AM) pic.twitter.com/Lzw64idp5F
— ANI (@ANI) March 18, 2020
पुणे में एक और मामला सामने आया
पुणे में कोरोना वायरस के एक और मामले की पुष्टि हुई है. व्यक्ति हाल ही में फ्रांस और नीदरलैंड की यात्रा से वापस लौटा था. अब पुणे में कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या 18 हो गई है, जबकि महाराष्ट्र में ये आंकड़ा 42 हो गया है.
Naval Kishore Ram, District Magistrate of Pune, Maharashtra: One more person has tested positive for #Coronavirus in Pune. The person has travel history to France and Netherlands. Total number of positive cases reaches 18 in Pune and 42 in Maharashtra. pic.twitter.com/TqENpcImnl
— ANI (@ANI) March 18, 2020
सुरेश प्रभु आइसोलेशन में
भाजपा सांसद और पूर्व रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने ऐहतियातन खुद को 14 दिनों के लिए आइसोलेशन में रखा है. हालांकि उनका कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया था. हाल ही में वह सऊदी अरब की यात्रा से वापस लौटे हैं.
BJP MP Suresh Prabhu has kept himself under isolation at his residence for the next 14 days, as a precautionary measure even after testing negative, following his return from a recent visit to Saudi Arabia to attend Second Sherpas' Meeting on 10th March 2020. (file pic) #COVID19 pic.twitter.com/jz4YYX6ecf
— ANI (@ANI) March 18, 2020
क्या काम आएंगी HIV रोधक दवाइयां
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज के इलाज के लिए एचआईवी रोधी दवाइयां ‘लोपीनेवीर व रीटोनेवीर’ देने की सिफारिश की है. रोगी की स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मामला दर मामला इन दवाइयों का इस्तेमाल किया जाएगा. मंत्रालय की मंगलवार को जारी संशोधित गाइडलाइंस के अनुसार 'क्लीनिकल मैनेजमेंट ऑफ कोविड-19' के तहत कोरोना वायरस से संक्रमित जिन मरीजों पर अधिक खतरा हो, उन्हें एड्स के इलाज में दी जाने वाली दवाएं दी जा सकती हैं. जिन मरीजों पर कोरोना का खतरा जानलेवा हो सकता है, वह हैं- साठ साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग, या जिन लोगों को डायबिटीज, जिनका गुर्दा खराब हो, जिन्हें फेफड़े की गंभीर बीमारी हो.
डोनाल्ड ट्रंप का ट्वीट
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट करके कहा 'दुनिया एक छिपे हुए दुश्मन के साथ युद्ध में है. हम जीतेंगे.'
The world is at war with a hidden enemy. WE WILL WIN!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) March 17, 2020
‘सामाजिक दूरी' बेहतर
कुछ दिनों पहले तक ‘सामाजिक दूरी' (सोशल डिस्टेंसिंग) जैसा शब्द जहां बहुत से लोगों ने सुना तक नहीं था वह अचानक से बेहद चर्चा में है क्योंकि ताजमहल जैसे स्मारकों समेत सार्वजनिक स्थल बंद हैं और हजारों लोग अगले कुछ दिनों तक घर में रहने, तथा ऑनलाइन काम या पढ़ाई करने की तैयारी कर रहे हैं.
ईरान में 1000 पहुंचा मृतकों की संख्या
ईरान में कोरोना वायरस से और 135 लोगों की मौत के साथ ही इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 988 हो गयी है जबकि इस रोग से संक्रमितों के 16169 मामले सामने आये हैं. ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता कियानौश जहांपुर ने मंगलवार को टेलीविजन पर प्रसारित एक संवाददाता सम्मेलन में यह आंकड़ा दिया. मृतकों की संख्या में लगातार वृद्धि से विशेषज्ञों की चिंता बढ़ गयी है क्योंकि देश में इस महामारी पर काबू नहीं पाया जा सका है.
भारतीय सेना के जवान में मिला कोरोना वायरस
लद्दाख में भारतीय सेना के जवान में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. हाल ही में उसके पिता ईरान से लौटे थे. जवान का इलाज किया जा रहा है और उसकी पत्नी व बहन को क्वारेंटाइन में भेज दिया गया है.
भारतीयों की वतन वापसी का रास्ता साफ
कोरोना वायरस के कारण उड़ानें रद्द होने से केरल के कम से कम 300 लोग मलेशिया के कुआलालंपुर हवाई अड्डे पर फंसे हुए हैं. ये लोग फिलिपींस (Phillipins), कम्बोडिया (Combodia) और मलेशिया (Malaysia) की यात्रा कर हवाई अड्डे पर पहुंचे हैं. इनमें कई छात्र भी शामिल हैं. हालांकि भारत सरकार ने इन छात्रों को वापस लाने के लिए फ्लाइट भेज दी हैं. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है.
Covid-19 outbreak: Air Asia flights to evacuate Indians from Kuala Lumpur
— ANI Digital (@ani_digital) March 18, 2020
Read @ANI Story | https://t.co/vn95JGQaxu pic.twitter.com/nGumW9DwRx