लाइव अपडेट
ओम बिड़ला बेहद नाराज!
गुरुवार को जब कांग्रेस के सात सांसदों पर कार्रवाई हुई तो उसके बाद माना जा रहा था कि ओम बिड़ला शुक्रवार को सदन में पहुंचेंगे और कार्यवाही का संचालन करेंगे, लेकिन वह आज भी सदन नहीं पहुंचे. उनकी जगह किरीट पी सोलंकी ने संचालन किया. चर्चा है कि ओम बिड़ला सदन में विपक्षी सांसदों के व्यवहार से बेहद नाराज हैं. अपने चैंबर में रहते हुए भी सदन में नहीं पहुंचना इस बात की गवाही है.
लोकसभा में हंगामे का अध्यन
लोकसभा में दिल्ली हिंसा पर चर्चा की मांग को लेकर विपक्षी सदस्यों के हंगामे के बीच घटे घटनाक्रम का अध्ययन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की अध्यक्षता में एक समिति करेगी. निचले सदन में शुक्रवार को पीठासीन सभापति किरीट सोलंकी ने ये जानकारी दी. गौरतलब है कि संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण की शुरुआत से दिल्ली हिंसा पर तत्काल चर्चा शुरू कराने की मांग पर अड़े कांग्रेस और अन्य विपक्षी सदस्यों के शोर-शराबे के कारण सदन की कार्यवाही सुचारू तरीके से नहीं चल पा रही है.
गुरूवार को कांग्रेस के कुछ सदस्यों ने हंगामे के बीच ही अध्यक्ष की पीठ से कुछ कागज उठाकर फाड़ दिये और उछाल दिये थे जिसके बाद सात कांग्रेस सदस्यों को मौजूदा सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया. इन सदस्यों में गौरव गोगोई, टी एन प्रतापन, डीन कुरियाकोस, राजमोहन उन्नीथन, बैनी बहनान, मणिकम टेगोर और गुरजीत सिंह औजला शामिल हैं. वहीं, शुक्रवार को कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी सहित कुछ विपक्षी दलों ने अध्यक्ष से कांग्रेस के सात सदस्यों के निलंबन के निर्णय पर पुनर्विचार करने की अपील की.
देश-दुनिया में महिलाओं की उपलब्धियां सराहनीय
राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं के योगदान की सराहना करते हुए शुक्रवार को कहा कि तमाम मुश्किलों के बावजूद हमारे देश की महिलाओं ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी उल्लेखनीय मौजूदगी दर्ज करायी है. सभापति नायडू ने उच्च सदन में कहा कि महिलाओं ने ममतामयी मां से लेकर लड़ाकू विमानों की पायलट तक, बहुराष्ट्रीय कंपनियों के नेतृत्व से लेकर पर्वत शिखरों को छूने तक की चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना किया है. उन्होंने कहा कि अपनी योग्यता और क्षमता के आधार पर महिलाओं ने दकियानूसी विचारों को पीछे छोड़ते हुए राजनीति, साहित्य, खेलकूद, कारोबार सहित सभी क्षेत्रों में मौका मिलने पर अपनी प्रतिभा को साबित किया है. नायडू ने कहा कि यह हमारा कर्तव्य है कि महिलाओं की उपलब्धियों के सफर को जारी रखने में हम सकारात्मक सहयोग करें. इस मौके पर उन्होंने उच्च सदन की महिला सदस्यों के योगदान की सराहना की और पूरे सदन की ओर से महिलाओं को शुभकामनाएं दी.
लोकसभा 11 मार्च तक स्थगित
दिल्ली हिंसा और और कांग्रेस सदस्यों के निलंबन पर विपक्ष का हंगामा और नारेबाजी आज भी संसद के दोनों सदनों में हुआ. पहले राज्यसभा और फिर लोकसभा को 11 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया गया.
लोकसभा में सांसदों के निलंबन पर रार
लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे शुरू हुई तो कांग्रेस सांसदों के निलंबन का मामला उछला. कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष ने किस आधार पर यह फैसला लिया ये समझ से परे है. यह कोई छोटी बात नहीं है. हमलोग चाहते हैं कि दिल्ली हिंसा पर सदन में चर्चा हो. उन्होंने निलंबन का आदेश वापस लेने को कहा. डीएमके सांसद दयानिधि मारन ने भी कांग्रेस के सात सदस्यों के निलंबन वापस लेने की मांग की.
कांग्रेस की आवाज को दबाने के लिए कार्रवाई
कांग्रेस के सात सांसदों के निलंबन पर गौरव गोगोई ने कहा- हमने गलत किया, हमपर कार्रवाई करें. लेकिन क्या गलत बयानी करने वाले बीजेपी के सांसदों पर कार्रवाई होगी? कांग्रेस की आवाज को दबाने के लिए कार्रवाई की गई है.
लोकसभा स्थगित
लोकसभा में दिल्ली हिंसा पर जल्द चर्चा कराने की मांग को लेकर कांग्रेस, द्रमुक, माकपा सहित कई विपक्षी दलों के सदस्यों ने शुक्रवार को हंगामा किया जिससे सदन की कार्यवाही आरंभ होने के कुछ मिनटों के बाद दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. इससे पहले राज्यसभा को भी 11 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी गयी.
राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित
दिल्ली हिंसा को लेकर राज्यसभा में आज विपक्ष के सांसदों ने जोरदार हंगामा किया जिसके बाद सदन की कार्यवाही 11 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी गयी.
Rajya Sabha adjourned till 11am on 11th March, following uproar by the Opposition https://t.co/TnTi6sWiMC
— ANI (@ANI) March 6, 2020
राहुल गांधी ने किया प्रदर्शन
लोकसभा की कार्यवाही दिन में शुरू होने से पहले कांग्रेस नेताओं ने संसद परिसर में मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. विपक्ष का नेतृत्व रांहुल गांधी ने किया. ये सभी दिल्ली हिंसा को लेकर गृहमंत्री अमित शाह से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. साथ ही कांग्रेस के सात सदस्यों का निलंबन वापस लेने की मांग कर रहे हैं.
Delhi: Rahul Gandhi and other Congress MPs protest in front of Mahatma Gandhi statue at Parliament, demanding resignation of Union Home Minister Amit Shah over #DelhiViolence. pic.twitter.com/C1fYOKeFrl
— ANI (@ANI) March 6, 2020
इन्सॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज इन्सॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड (दूसरा संशोधन) विधेयक, 2019 विचार और पारित करने के लिए लोकसभा में रखेंगी.
Finance Minister Nirmala Sitharaman to move The Insolvency & Bankruptcy Code (Second Amendment) Bill, 2019 for consideration and passing in Lok Sabha, today. (file pic) pic.twitter.com/nWsIkuu5NV
— ANI (@ANI) March 6, 2020
खनिज कानून (संशोधन) विधेयक
केंद्रीय कोयला और खान मंत्री प्रहलाद जोशी आज खनिज कानून (संशोधन) विधेयक, 2020 लोकसभा में विचार और पारित करने के लिए पेश करेंगे. नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी आज लोकसभा में द एयरक्राफ्ट (संशोधन) विधेयक, 2020 को रखेंगे
Union Minister of Coal & Mines Pralhad Joshi to move The Mineral Laws (Amendment) Bill, 2020 for consideration & passing in Lok Sabha today. (file pic) pic.twitter.com/evnPpDZ3B6
— ANI (@ANI) March 6, 2020
दिल्ली में दंगा
दिल्ली में दंगा प्रभावित परिवारों को राहत देने और स्वतंत्र जांच आयोग गठित करने की आवश्यकता को लेकर कांग्रेस सांसद गुलाम नबी आजाद और आनंद शर्मा ने राज्यसभा में सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस दिया. इनके अलावा समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद राम गोपाल यादव और जावेद अली खान ने राज्यसभा में सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस दिया।
Congress MPs Ghulam Nabi Azad & Anand Sharma have given Suspension of Business Notice in Rajya Sabha over 'need to provide relief to riot-affected families in Delhi & setting up of an independent inquiry commission'. pic.twitter.com/2fMF6lSa56
— ANI (@ANI) March 6, 2020
बीजू पटनायक को भारत रत्न
ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री बीजू पटनायक को भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग को लेकर बीजू जनता दल (बीजद) के सांसद अमर पटनायक ने राज्यसभा में जीरो आवर नोटिस दिया है.
Biju Janata Dal (BJD) MP Amar Patnaik has given Zero Hour Notice in Rajya Sabha over the demand to confer Bharat Ratna on former Odisha Chief Minister Biju Patnaik.
— ANI (@ANI) March 6, 2020
कांग्रेस सदस्य निलंबित
गुरुवार को लोकसभा में कांग्रेस के सात सदस्यों को सदन में नियमों के अनुरूप आचरण नहीं करने के मामले में संसद के चालू सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित किया गया. इन सांसदों के नाम- गौरव गोगोई, टीएन प्रतापन, डीन कुरियाकोसे, आर उन्नीथन, मणिकेम टैगोर, बेन्नी बेहनान और गुरजीत सिंह ओजला हैं. इन सभी को शेष बजट सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है.
नयी दिल्लीः संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण का आज पांचवां दिन है. इस सत्र में दिल्ली हिंसा और कोरोना का मामला छाया हुआ है. विपक्षी सांसद मोदी सरकार पर दिल्ली हिंसा को लेकर हमलावर है. गुरुवार को कांग्रेस के सात सदस्यों को लोकसभा से पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया. आज भी हंगामे के आसार हैं तो वहीं लोक सभा में आज कुछ जरूरी विधेयक भी पेश होंगे. पढ़ें हर अपडेट....