लाइव अपडेट
पंजाब के आनंदपुर साहिब में ऐसे मना ‘होला मोहल्ला’
#WATCH Punjab: 'Hola Mohalla' festival celebrations underway at Anandpur Sahib. pic.twitter.com/efcbOMMnAS
— ANI (@ANI) March 10, 2020
होली के अवसर पर अवकाश होने के कारण बंबई शेयर बाजार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज, सर्राफा बाजार समेत तमाम प्रमुख बाजार बंद रहे.
क्रिकेटर वीरेंद्र सेहवाग ने लोगों को दी होली की शुभकामनाएं.
May this Holi add love, joy and colour to your lives. Happy Holi . pic.twitter.com/IFf3eHJ4Y3
— Virender Sehwag (@virendersehwag) March 10, 2020
मॉरिसन ने अपने वीडियो संदेश में कहा, ‘मैं रंगों का त्योहार मनाने वाले प्रत्येक व्यक्ति को होली की शुभकामनाएं देना चाहता हूं, जो आपको प्यार, खुशी, शांति और समृद्धि से भर दे.’
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने प्रवासी भारतीय समुदाय को होली की शुभकामनाएं दी
जयपुर, दौसा, अजमेर, टोंक, सवाई माधोपुर, करौली, धौलपुर, भरतपुर और अलवर जिलों में बूंदाबांदी का मौसम विभाग ने जताया है अनुमान.
जयपुर शहर में सुबह से सर्द हवाओं को जोर. बादलों की आवाजाही के बीच कुछ इलाकों में बूंदाबांदी हुई.
कोरोना वायरस की आशंकाओं के बीच राजस्थान में लोग गीले रंगों और पानी में भीगने से बचते रहे.
राजस्थान के अनेक जिलों में सुबह से ही मौसम ठंडा हो गया और बादलों की आवाजाही लगी रही.
राजस्थान में मनी होली, लेकिन फीका रहा उत्साह
पंजाब: अमृतसर में होली मनाते लोग
Punjab: #Holi celebrations underway in Amritsar. pic.twitter.com/rHlciCxKzv
— ANI (@ANI) March 10, 2020
पंजाब के अमृतसर में कल रात होलिका दहन के बाद से ही होली का जश्न चालू हो गया था. अभी भी धूमधाम से मनाया जा रहा है. लोग मंडली बनाकर झाल, ढोल, बाजा लेकर हाेली का आनंद लेते नजर आए.
दंगों के बाद दिल्ली में होली के दिन दिखा कोरोना का कहर, सड़कें रहीं सूनी
Delhi: Visuals from Maujpur area in #NorthEastDelhi on the occasion of #Holi. pic.twitter.com/YRTQFvY7XJ
— ANI (@ANI) March 10, 2020
बिहार: गया में बच्चों के ग्रुप ने कुछ इस अंदाज में होली का लिया आनंद
Bihar: Children dance as a group of specially-abled persons sings traditional songs on the occasion of #Holi in Gaya. pic.twitter.com/mqp9y5VYTU
— ANI (@ANI) March 10, 2020
बिहार की होली की बात ही अलग होती है. राज्य के गया जिले में इस अवसर पर कुछ बच्चों ने सामूहिक रूप से लोक नृत्य प्रस्तुत करते हुए होली का आनंद लिया.
राष्ट्रपति कोविंद, प्रधानमंत्री मोदी और उप राष्ट्रपति नायडू समेत अन्य नेताओं ने दी होली की शुभकामनाएं
देशभर में होली की धूम है ऐसे में कई नेताओं ने ट्वीट कर देशवासियों को शुभकामनाएं दी है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू समेत अन्य लोगों इस अवसर सभी को शुभकामनाएं देते हुए होली सावधानीपूर्वक मनाने को कहा.
PM Modi extends Holi greetings to the nation
— ANI Digital (@ani_digital) March 10, 2020
Read @ANI Story | https://t.co/j6ZJTu8CfM pic.twitter.com/zHki5dFuyB
पीएम मोदी ने देशवासियों को ट्वीट कर कहा कि होली का यह त्योहार रंग और खुशियों का त्योहार है. यह त्योहार आपके जीवन में खुशियां लाए. ज्ञात हो कि पिछले हफ्ते, प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना वायरस के कारण किसी भी होली समारोह में खुद के न शामिल होने की घोषणा की थी.
राष्ट्रपति कोविंद ने देशवासियों को दी ढेरों शुभकामनाएं
होली के पावन पर्व की सभी देशवासियों को ढेरों शुभकामनाएं।
— President of India (@rashtrapatibhvn) March 10, 2020
रंगों का उत्सव होली, शरद ऋतु के समापन का और वसंत ऋतु के आगमन का संदेश देता है।
मेरी कामना है कि यह त्योहार सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लाए।
वहीं राष्ट्रपति कोविंद ने कहा, होली के पावन पर्व की सभी देशवासियों को ढेरों शुभकामनाएं. रंगों का उत्सव होली, शरद ऋतु के समापन का और वसंत ऋतु के आगमन का संदेश देता है. मेरी कामना है कि यह त्योहार सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लाए.
मथुरा: बांके बिहारी मंदिर में भक्तों ने जमकर खेली होली
#WATCH Mathura: Devotees play #Holi at Banke Bihari Temple. pic.twitter.com/WT3664IjbK
— ANI UP (@ANINewsUP) March 10, 2020
कान्हा की नगरी मथुरा में आज होली का खुमार चढ़ा हुआ हैं. बांके बिहारी मंदिर में भक्त जमकर होली खेल रहे हैं. श्री कृष्ण जी को रंग चढ़ाने के बाद भक्तों ने एक दूसरे को जमकर रंग लगाए और भक्ति में झूमते नजर आए.
वाराणसी में होली के रंग में डूबे लोग
उत्तरप्रदेश के वाराणसी में धूमधाम से मनाया जा रहा है होली महोत्सव. तस्वीरों में देखें कैसे लोग होली के रंगों में डूबे नजर आ रहे हैं.
Uttar Pradesh: #Holi celebrations underway in Varanasi. pic.twitter.com/IpC0LK5Z8g
— ANI (@ANI) March 10, 2020
गोरखनाथ मंदिर में ऐसी मनी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की होली
उत्तरप्रदेश के गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंदिर पहुंचकर होली के अवसर पर राज्य के बढ़ोत्तरी के लिए प्रार्थना की.
Gorakhpur: Chief Minister Yogi Adityanath offers prayer at Gorakhnath Temple, on the occasion of #Holi. pic.twitter.com/Sv6uLhmw9i
— ANI UP (@ANINewsUP) March 10, 2020
ओडिशा: भुवनेश्वर में जब होलिका के बाद शुरू हुई होली
ओडिशा: भुवनेश्वर में होलिका की पूर्व संध्या पर होलिका दहन के बाद ही लोगों ने एक दूसरे को रंग लगाया और. होलिका जलाने के बाद ही भुवनेश्वर में लोगों ने शुरू कर दिया था.
Odisha: People apply colours to each other after #HolikaDahan celebrations on the eve of #Holi, in Bhubaneswar. pic.twitter.com/gya6U9uzEp
— ANI (@ANI) March 9, 2020
मध्यप्रदेश के महाकाल मंदिर में भक्तों की होली
मध्यप्रदेश के महाकाल मंदिर में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा. यहां एक होली के मौके पर एक विशेष रौनक लोगों के चेहरे पर देखने को मिली. भगवान शिव को रंगों से सजा कर भक्तों ने उनका आर्शीवाद लिया. उसके बाद एक दूसरे को रंगों से रंगा और इस दौरान उन्होंने मंदिर प्रांगण में जमकर गुलाल उड़ायें.
Madhya Pradesh: #Holi being celebrated at Mahakal Temple in Ujjain. pic.twitter.com/0furxQiXir
— ANI (@ANI) March 10, 2020
देशभर में आज धूमधाम से मनायी जा रही है होली
देशभर में आज धूमधाम से मनायी जा रही है होली. कोरोना के डर के वाबजूद होलीयारों की टोलियां रंगों की मस्ती में झूम रहे हैं. बच्चें से बुढ़े तक इसके आनंद में डूबे नजर आ रहे हैं. कहीं टमाटर तो कहीं पिचकारी में रंग भरकर लोग एक दूसरे को रंग रहे हैं.