लाइव अपडेट
कोरोना वायरस के कारण राष्ट्रपति भवन आम जनता के लिए बंद
कोरोना वायरस के बढ़ते कहर के मद्देनजर राष्ट्रपति भवन को एहतियाती तौर पर शुक्रवार से आम जनता के लिए बंद किया जा रहा है. आधिकारिक प्रवक्ता की ओर से जारी बयान के अनुसार राष्ट्रपति भवन अगले आदेश तक शुक्रवार से आम जनता के लिए बंद रहेगा। प्रवक्ता ने कहा, इसके अलावा, राष्ट्रपति भवन संग्रहालय (आरबीएमसी) और ‘चेंज ऑफ द गार्ड सेरेमनी' भी शुक्रवार से अगले आदेश तक बंद रहेगी.
दिल्ली में कोरोना वायरस महामारी घोषित, 31 मार्च तक सभी सिनेमाघर बंद
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना वायरस को दिल्ली में महामारी घोषित कर दिया है. इसके साथ ही उन्होंने 31 मार्च तक सभी सिनेमा हॉल बंद करने का आदेश दिया है. इसके अलावा उन्होंने कहा, जिन स्कूलों और कॉलेजों में परीक्षा नहीं हो रही है, वे भी बंद रहेंगे.
कोरोना का भय, पीएम मोदी ने मंत्रियों को विदेश यात्रा करने से रोका
पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लोगों से दहशत में नहीं आने और कोरोना के खिलाफ सावधानी बरतने की अपील की है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के कोई भी मंत्री आने वाले दिनों में विदेश नहीं जाएंगे.
पीएम मोदी ने ट्वीट करके कहा कि सरकार कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न परिस्थिति को लेकर पूरी तरह सतर्क है और सभी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कई कदम उठाए गए हैं.
हरियाणा में कोरोना वायरस महामारी घोषित
हरियाणा सरकार ने बृहस्पतिवार को घातक कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बुधवार तक 44 संदिग्ध मामलों के नमूनों को जांच के लिए भेजा गया, जिनमें से 38 की रिपोर्ट नकारात्मक आई है और छह की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने ट्वीट में कहा, कोविड -19 को हरियाणा में महामारी घोषित किया गया है.
किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए राज्य के सरकारी और निजी अस्पतालों में 270 से अधिक पृथक वार्ड बनाए गए हैं जहां 1206 बिस्तरों की व्यवस्था रखी गई है.
कोरोना वायरस का नकली टीका लगाने के मामले में तीन महिलाएं गिरफ्तार
महाराष्ट्र के जालना जिले में ग्रामीणों को कोरोना वायरस का नकली टीका लगाने के आरोप में तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि बीड की रहने वाली राधा रामनथ सामसे, सीमा कृष्णा अंढाले और संगीता राजेन्द्र अवहाड को बधुवार को गिरफ्तार किया गया. वे खुद को डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी बताती थीं.
उन्होंने बताया कि तीनों अम्बद तहसील के पिपलगांव के लोगों से मिली और उन्हें कोरोना वायरस से बचाने वाला नकली टीका लगाया.
कोरोना वायरस के मद्देनजर बीजद के एक सदस्य ने संसद में थर्मल इमेजिंग लगाने की मांग की
लोकसभा में बीजद सदस्य पिनाकी मिश्रा ने बृहस्पतिवार को मांग की कि देश दुनिया में कोरोना वायरस फैसने के मद्देनजर संसद भवन परिसर में भी थर्मल इमेजिंग उपकरण स्थापित किया जाए.
लोकसभा में कोरोना वायरस पर विदेश मंत्री एस जयशंकर के जवाब के दौरान बीजद सदस्य ने कहा कि ईरान में कई सांसद जांच में कोरोना वायरस के सकारात्मक पाये गए हैं. उन्होंने कहा कि कृपया संसद में भी थर्मल इमेजिंग स्थापित किया जाए.
लद्दाख में एक और संक्रमित
लद्दाख में एक और व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया. इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति का ईरान यात्रा का इतिहास है. नये मामले के साथ केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर तीन हो गयी है.
भारत के 12 राज्यों में कोरोना का कहर
कोरोना वायरस ने देश के अब तक 12 राज्यों में पांप पसार लिया है. सबसे अधिक कोरोना के मामले केरल से सामने आये हैं जहां मरीजों की संख्या 17 हो गयी है. इसके बाद में महाराष्ट्र में 11 लोग कोरोना पोजिटिव पाये गये हैं. उत्तर प्रदेश में भी 10 कोरोना के मामले सामने आये हैं. दिल्ली में 6 मामलों की पुष्टि हुई है.
73 मामले आये सामने
भारत में कोरोना के और 13 नये केस सामने आये हैं. देशभर में अबतक 73 मामले सामने आ चुके हैं. लोकसभा में स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बयान देते हुए कहा कि स्क्रीनिंग में कोई खामी नहीं है. हो सकता है शख्स में लक्षण बाद में दिखें. उन्होंने बताया कि फिलहाल 30 एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग की सुविधा है. उन्होंने सदन में बताया कि हर एक लैब में कोरोना वायरस का टेस्ट नहीं हो सकता. फिलहाल करीब 100 जगहों पर टेस्ट कर रहे. ईरान में पूरी लैब भेजी गयी है, जिनसे भारतीयों की जांच होगी. बाद में यह लैब ईरान को ही दे दी जाएगी. ईरान से सैंपल यहां ला रहे, टेस्ट कर रहे. फिर नेगेटिव वालों को वापस लाकर अलग रख रहे.
विदेश मंत्री ने कही ये बात
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार को लोकसभा में कहा कि कोरोना वायरस का फैलना चिंता का विषय है, हमें जिम्मेदारी के साथ प्रतिक्रिया करने की जरूरत है.
वुहान में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में भारी कमी
चीन में अब कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेजी से कमी आ रही है. बुधवार को संक्रमण के चलते 11 लोगों की मौत के साथ ही चीन में यह आंकड़ा 3,169 तक पहुंच गया. हालांकि, कोरोना वायरस से सवार्धिक प्रभावित वुहान में पहली बार संक्रमण का आंकड़ा आठ नये मामलों के साथ गिरकर एकल संख्या में पहुंच गया. वहीं, 'कोविड-19 के आयातित मामलों' में उछाल देखने को मिला है.
क्या ओलिंपिक भी कैंसल होंगे?
कोरोना के डर से क्या ओलिंपिक भी कैंसल होंगे? इस सवाल का जवाब देते हुए तोक्यो की गर्वनर यूरीको कोइकी ने कहा- असंभव...
कोरोना के चलते हवाई अड्डों पर घटी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की संख्या
नागर विमानन मंत्री हरदीप पुरी ने गुरुवार को लोकसभा में कहा कि कारोना वायरस के चलते देश के प्रमुख हवाई अड्डों पर आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की संख्या में कमी आयी है तथा आगे इसमें और भी कमी हो सकती है. सदन में प्रश्नकाल के दौरान मनीष तिवारी, दयानिधि मारन और कुछ अन्य सदस्यों के पूरक प्रश्नों के उत्तर में पुरी ने कहा कि देश में 30 अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे हैं. इन हवाई अड्डों पर रोजाना आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की संख्या औसतन 70 हजार थी जो कोरोना वायरस के मामले आने के बाद से घटकर 62 हजार रह गयी. आने वाले समय में यह संख्या घटकर 40 हजार तक हो सकती है.
दिल्ली हाई कोर्ट ने ईरान में फंसे भारतीय छात्रों से संपर्क करने का दिया निर्देश
दिल्ली हाई कोर्ट ने कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर केंद्र को ईरान में फंसे भारतीय छात्रों से संपर्क करने का निर्देश दिया. कोर्ट ने केंद्र से कहा कि ईरान में फंसे भारतीय छात्रों को वहां से निकालने के लिए कोई उचित योजना बताएं.
हरियाणा में कोरोना वायरस को महामारी घोषित किया गया
हरियाणा सरकार ने गुरुवार को घातक कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया गया. स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने एक ट्वीट में कहा- कोविड-19 हरियाणा में महामारी घोषित किया गया है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बुधवार तक 44 संदिग्ध मामलों के नमूनों को जांच के लिए भेजा गया है, जिनमें में 38 की रिपोर्ट निगेटिव आयी हैं और छह रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.
रैलियों पर असर
कोरोना का असर पार्टियों की रैलियों में भी नजर आ रहा है. नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेता नवाब मलिक ने कहा कि कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए उन्होंने रैलियां और बैठक कैंसल कर दी हैं.
कोरोना वायरस की चपेट में हॉलीवुड एक्टर टॉम
कोरोना वायरस ने हॉलीवुड एक्टर टॉम हैंक्स को भी चपेट में ले लिया है. उन्होंने अपने कोरोना वायरस पॉजेटिव होने की बात इस ट्वीट के जरिए बतायी है.
— Tom Hanks (@tomhanks) March 12, 2020
कोविड-19 को महामारी कहा जा सकता है: विश्व स्वास्थ्य संगठन
विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख ने बुधवार को कहा कि नये कोरोना वायरस को अब महामारी कहा जा सकता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के अध्यक्ष टेड्रॉस गेब्रेयेसस ने जेनेवा में संवाददाताओं को बताया कि कोविड-19 को अब महामारी कहा जा सकता है. हमने कोरोना की ऐसी महामारी कभी नहीं देखी है.
एयर इंडिया ने रोम, मिलान, सियोल के लिए अपनी उड़ानें अस्थाई रूप से निलंबित कीं
एयर इंडिया ने बुधवार की रात कहा कि वह रोम, मिलान और सिओल के लिए अपनी उड़ानें अस्थाई रूप से बंद कर रही हैं. विमानन कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि रोम (इटली) के लिए सेवाएं 15 से 25 मार्च तक बंद रहेंगी. वहीं मिलान (इटली) और दक्षिण कोरिया की राजधानी के लिए उड़ानें 14 से 28 मार्च तक निलंबित रहेंगी. सरकार की ओर से सभी पर्यटक वीजा 15 अप्रैल तक के लिए निलंबित किए जाने के बाद कंपनी ने यह कदम उठाया है.
ठाणे जिला प्रशासन ने आपदा प्रबंधन कानून लागू किया
ठाणे जिला प्रशासन ने कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए किसी भी हालात से निपटने के लिए ‘आपदा प्रबंधन कानून' लागू कर दिया है. महाराष्ट्र में अब तक इस संक्रमण के 11 मामले सामने आये हैं, इनमें से आठ पुणे से, दो मुंबई से और एक नागपुर से है. जिलाधिकारी राजेश नारवेकर ने ठाणे में आपदा प्रबंधन कानून लागू करने की घोषणा की. नारवेकर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रमुख भी हैं. अधिकारियों ने कहा कि ठाणे मुंबई से सटा हुआ है और ऐसे में यहां कई पर्यटक आते हैं. इसलिए वायरस को फैलने से रोकने के लिए तत्काल उपाय करने की आवश्यकता थी.
मोदी सरकार का अहम फैसला
तेजी से पांव पसार रहे कोरोना वायरस से निपटने के लिए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने कई अहम फैसले लिये है. एक के बाद एक स्वास्थ्य और विमानन मंत्रालय ने कई नोटिफिकेशन जारी किये हैं. इसके अमल में आते ही भारत अगले एक महीने तक पूरी दुनिया से खुद को अलग-थलग कर लेगा. इसका मकसद साफ है कि भारत मैन टू मैन कॉन्टैक्ट से फैल रहे वायरस पर कंट्रोल करना चाहता है.
Coronavirus: कोरोना वायरस भारत में तेजी से पांव पसार रहा है. गुरुवार को 13 और नये केस सामने आये हैं. देशभर में इससे पीडित मरीजों की संख्या 73 हो गयी है. इससे पहले बुधवार को कर्नाटक के कलबुर्गी में कोरोना वायरस की चपेट में आये 76 वर्षीय संदिग्ध व्यक्ति की मौत हो गयी है जिसने भारत के लोगों के मन में भय पैदा कर दिया है. मृतक की मौत के बाद नमूने जांच के लिए बेंगलुरु प्रयोगशाला भेजे गये हैं. यदि इस बात की पुष्टि हो जाती है कि व्यक्ति की मौत का कारण कोरोना वायरस ही था, तो यह भारत में इस संक्रमण से हुई पहली मौत का मामला होगा. कोरोना वायरस से संबंधित ताजा अपडेट के लिए बनें रहें हमारे साथ...