लाइव अपडेट
नागर विमानन मंत्रालय की संयुक्त सचिव रूबीना अली ने बताया कि एयर इंडिया का एक विमान कल मिलान(इटली) से भारतीय को लाने के लिए रवाना होगा. भारतीयों को लेकर रविवार को विमान दिल्ली पहुंचेगा.
हरियाणा सरकार ने 31 मार्च तक सभी विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों को बंद किया
कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए बिहार सरकार ने बिहार दिवस के कार्यक्रम को स्थगित किया. स्कूल, कॉलेज, पार्क और सिनेमा घर 31 मार्च तक बंद किये गये
अब 15 अप्रैल से खेले जायेंगे आईपीएल के मैच, तारीखों में किये गये बदलाव
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप की वजह से 29 मार्च से शुरू होने वाला आईपीएल की तारीखों में बदलाव किया गया है. अब यह टूर्नामेंट 29 मार्च की जगह 15 अप्रैल से शुरू होगा.
उत्तर प्रदेश में महामारी घोषित
उत्तर प्रदेश में भी कोरोना को महामारी घोषित किया गया है. सूबे में एहतियातन स्कूल और कॉलेजों को 22 मार्च तक बंद रखा गया है. आपको बता ने कि प्रदेश में कोरोना के अबतक 11 मामले सामने आये हैं.
पीएम मोदी ने किया दो ट्वीट
कोरोना पर पीएम मोदी ने ट्वीट किया- हमारी धरती कोविड-19 नोवल कोरोना वायरस से लड़ रही है. सरकार और आम लोग कई स्तर पर इससे निपटने के लिए प्रयास कर रहे हैं. दक्षिण एशिया में दुनिया की बड़ी आबादी रहती है, ऐसे में हमें अपने लोगों को स्वस्थ रखने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी चाहिए. आगले ट्वीट में उन्होंने लिखा कि मैं SAARC देशों के नेताओं को कोरोना वायरस लड़ने के लिए मजबूत रणनीति बनाने का प्रस्ताव देता हूं. हम अपने नागरिकों को स्वस्थ रखने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा कर सकते हैं. साथ मिलकर हम पूरी दुनिया के लिए उदाहरण पेश कर सकते हैं. ताकि विश्व स्वस्थ रह सके.
I would like to propose that the leadership of SAARC nations chalk out a strong strategy to fight Coronavirus.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 13, 2020
We could discuss, via video conferencing, ways to keep our citizens healthy.
Together, we can set an example to the world, and contribute to a healthier planet.
अटारी बॉडर बंद, पीएम मोदी ने किया ये ट्वीट
शुक्रवार शाम अटारी बॉर्डर बंद कर दिया जाएगा. विदेशी नागरिकों की इंट्री पर रोक लगा दी जाएगी. बॉर्डर शाम 5:30 बजे से बंद कर दिया जाएगा. इधर, पीएम मोदी ने ट्वीट करके कहा है कि हमारा ग्रह कोरोना वायरस से लड़ रहा है. सरकार और जनता इसका मुकाबला कर रही है. कोरोना से हमारी धरती लड़ रही है.
Our planet is battling the COVID-19 Novel Coronavirus. At various levels, governments and people are trying their best to combat it.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 13, 2020
South Asia, which is home to a significant number of the global population should leave no stone unturned to ensure our people are healthy.
हरसिमरत कौर ने कहा
केंद्रीय मंत्री और अकाली दल नेता हरसिमरत कौर ने कहा है कि कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए संसद सत्र को भी छोटा कर दिया जाना चाहिए. सरकार को सत्र छोटा करने पर विचार करना चाहिए.
भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 75
भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 75 है. इनमें कर्नाटक में 76 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत का मामला भी शामिल है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि देश में 75 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं, जिनमें 17 विदेशी नागरिक शामिल हैं. इनमें इटली के 16 पर्यटक जबकि कनाडा का एक नागरिक हैं.
उत्तराखंड के स्कूल 31 मार्च तक बंद
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने कहा है कि विदेशी नागरिकों के होटल में ठहरने के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में हमने अडवाइजरी जारी की है. 31 मार्च तक राज्य के सभी स्कूल बंद रहेंगे. घबराने की जरूरत नहीं है, यहां कोरोना वायरस का मामला सामने नहीं आया है.
जेएनयू में परीक्षाएं स्थगित
जेएनयू में परीक्षाएं स्थगित
कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए जेएनयू की कक्षाएं स्थगित कर दी गयीं हैं. यहीं नहीं यहां परीक्षाएं 31 मार्च तक नहीं होंगी. इधर, ऑस्ट्रेलिया के गृह मंत्री मंत्री पीटर ड्यूटन कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाये गये हैं.
दिल्ली सरकार का बड़ा एलान
दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए बड़ा एलान किया है. सरकार की ओर से कहा गया है कि दिल्ली में दर्शकों के साथ आइपीएल मैच नहीं होगा. दिल्ली में खेल से जुड़े सारे कार्यक्रमों को रद्द किया गया है. जहां भीड़भाड़ होगा वहां खेल का कोई आयोजन नहीं होगा. एक शख्स से भी कोरोना वायरस फैल सकता है. दिल्ली के उप मुखयमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि हमने डीएम और एसडीएम को आदेश दे दिये हैं. इधर, केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने कहा है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित किया है. खेल काफी महत्वपूर्ण है, लेकिन स्वास्थ्य को लेकर डर के साथ यह नहीं हो सकता है. आईपीएल एक ऐसा इवेंट है जिसमें हजारों लोग आते हैं, इसलिए मैं उम्मीद करता हूं कि इसे टाला जाएगा.
कोरोना वायरस पर ठोस कदम नहीं उठाए गये तो बर्बाद हो जाएगी अर्थव्यवस्था: राहुल
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना वायरस एक बहुत बड़ी समस्या है और इस पर ठोस कदम नहीं उठाये गये तो देश की अर्थव्यवस्था बर्बाद हो जाएगी. उन्होंने यह दावा भी किया कि इस समस्या के समाधान की दिशा में कदम उठाने की बजाय यह सरकार बेखबर पड़ी है. गांधी ने ट्वीट कर कहा कि मैं यह दोहराता रहूंगा कि कोरोना वायरस एक बहुत बड़ी समस्या है. इस समस्या को नजरअंदाज करना समाधान नहीं है. अगर कड़े कदम नहीं उठाए गए तो भारतीय अर्थव्यवस्था बर्बाद हो जाएगी. उन्होंने दावा किया कि यह सरकार बेखबर पड़ी है.
एवरेस्ट की चढ़ाई पर रोक
AFP की खबर के अनुसार नेपाल में कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए एवरेस्ट की चढ़ाई पर रोक लगा दी गयी है.
रुपये पर भी असर
शेयर बाजार में गिरावट का असर रुपये पर भी नजर आ रहा है. भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले 74.43 पर पहुंच गया है.
आईटीबीपी के केंद्र में भर्ती लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि नहीं
कोरोना वायरस को लेकर एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली में आईटीबीपी के केंद्र में भर्ती सभी 112 लोगों में से किसी में भी कोरोना वायरस की पुष्टि नहीं हुई, उन्हें शुक्रवार को छुट्टी दी जाएगी.
दुनियाभर के बाजार में हाहाकार
शुक्रवार को कोरोना के कारण पूरी दुनिया के बाजार में भारी गिरावट नजर आ रही है. अमेरिका शेयर बाजार डाउ जोंस में लोअर सर्किट लग गया था. भारतीय बाजार भी भारी गिरावट के साथ खुले और निवेशकों को जोरदार झटका दिया. निफ्टी में सुबह के सत्र में 10% से ज्यादा की गिरावट मिली और वहां लोअर सर्किट लग गया. निफ्टी में कारोबार 1 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है. बीएसई में 3,100 से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गयी है. आपको बता दें कि कल भी शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुए थे.
निफ्टी में ट्रेडिंग बंद
खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स में गिरावट जारी है. इस गिरावट के बीच निफ्टी की ट्रेडिंग को एक घंटे के लिए बंद कर दिया गया है. कल की तुलना में निफ्टी में 10 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गयी है. सेंसेक्स में भी 3000 अंक से ज्यादा की गिरावट आज दर्ज की गयी है.
शेयर बाजार का हाल
शेयर बाजार में शुक्रवार को भी कोरोना वायरस कहर बरपा रहा है. आज बाजार के खुलते ही सेंसेक्स में 2500 अंकों की गिरावट दर्ज की गयी. वहीं निफ्टी भी वायरस से अछूता नहीं रहा. इसमें 700 अंकों की गिरावट आयी है.
यूपी के सीएम योगी ने बुलायी बैठक
कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए आज यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ बैठक करेंगे. स्कूलों को कब तक बंद रखना है. इसपर फैसला हो सकता है.
केन रिचर्डसन को कोरोना की आशंका,ट्रूडो की पत्नी को कोरोना
ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी केन रिचर्डसन को कोरोना की आशंका के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैच से बाहर कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार रिचर्डसन का कोरोना टेस्ट किया गया है, लेकिन अभी रिपोर्ट आना बाकी है. इधर कनाडा की मीडिया का कहना है कि वहां के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की पत्नी के कोरोना वायरस से पीड़ित होने की पुष्टि हुई है.
मरीजों की संख्या बढकर हुई 76
भारत के सात राज्यों में कोरोना वायरस के 16 नये मामले सामने आने के बाद देश में इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 76 हो गयी है. हेल्थ मिनिस्टरी ने बताया कि इन 16 नए मामलों में से 11 मामले महाराष्ट्र से जबकि एक-एक मामला दिल्ली, लद्दाख, उत्तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश में सामने आया है. वहीं एक विदेशी नागरिक भी इससे संक्रमित पाया गया है.
अमेरिकी शेयर बाजार
अमेरिकी शेयर बाजार में शुक्रवार को भी गिरावट जारी है. यहां के बाजार में आज 10 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी है.
कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि
स्वास्थ्य मंत्री श्रीरामुलु ने ट्वीट किया, ‘‘कलबुर्गी के 76 वर्षीय व्यक्ति, जिसकी मृत्यु हो गयी थी और जो कोविड-19 संक्रमण का संदिग्ध मरीज था, उसमें कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है. उसके संपर्क में आए लोगों का पता लगाने, उन्हें पृथक रखने और प्रोटोकॉल में शामिल अन्य कदम उठाए जा रहे हैं.'' राज्य के संयुक्त निदेशक, संक्रामक रोग, बी.जी. प्रकाश कुमार ने कहा कि शव के अंतिम संस्कार में सभी दिशा-निर्देशों का पालन किया गया है. उन्होंने कहा, ‘‘शव को पूरी तरह संक्रमण रहित किया और भारत सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया.''
सउदी अरब की यात्रा पर रहे व्यक्ति की मौत
कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री बी. श्रीरामुलु ने ट्वीट किया कि इस व्यक्ति के संपर्क में आये लोगों का पता लगाने, उन्हें पृथक रखने और प्रोटोकॉल में शामिल अन्य कदम उठाये जा रहे हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नयी दिल्ली में बताया कि 29 जनवरी से 29 फरवरी तक सउदी अरब की यात्रा पर रहे व्यक्ति की मौत ‘‘एक से ज्यादा बीमारियों के कारण हुई है और उसके कोरोना वायरस से भी संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.'' अधिकारी ने बताया कि यह व्यक्ति 29 फरवरी को हैदराबाद पहुंचा और वहां से कर्नाटक में कलबुर्गी गया.
Coronavirus update : कोरोना वायरस का कहर दुनियाभर में जारी है. जहां इसका असर दुनियाभर के शेयर बाजार में नजर आ रहा है, वहीं इसकी चपेट में ऑस्टेलिया के गृह मंत्री और कनाडा के पीएम की पत्नी भी आ गयीं हैं. इसका असर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) पर भी पड़ता दिख रहा है. कोरोना वायरस से संबंधित पल-पल की खबर के लिए बने रहें हमारे साथ...