25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्य शूटरों तक नहीं पहुंच रही पुलिस

अपराधियों के बुलंद हौसले देख आम लोगों में दहशत रोसड़ा के लाल राकेश बने ब्रांड एंबेसडर ऑफ कानपुर रोसड़ा : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से यूपी के कानपुर में स्वच्छता भारत मिशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने को लेकर सम्मानित होने वाले ग्राम विकास अधिकारी रोसड़ा के लाल राकेश झा को अब मिशन का ब्रांड एंबेसडर ऑफ […]

अपराधियों के बुलंद हौसले देख आम लोगों में दहशत

रोसड़ा के लाल राकेश बने ब्रांड एंबेसडर ऑफ कानपुर
रोसड़ा : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से यूपी के कानपुर में स्वच्छता भारत मिशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने को लेकर सम्मानित होने वाले ग्राम विकास अधिकारी रोसड़ा के लाल राकेश झा को अब मिशन का ब्रांड एंबेसडर ऑफ कानपुर बनाया गया है.
रोसड़ा शहर के प्रभु ठाकुर मोहल्ला निवासी लाल वेद झा के पुत्र राकेश झा को कानपुर के डीएम सुरेंद्र सिंह ने गुरुवार को कानपुर में आयोजित सरकारी समारोह में स्वच्छ भारत मिशन मैं बेहतरीन योगदान के लिए बेस्ट इंप्लाई अवार्ड ऑफ द ईयर देते हुए मिशन का ब्रांड एंबेसडर ऑफ कानपुर घोषित किया.
बतौर ग्राम विकास अधिकारी अपने निर्देशन में राकेश ने ईश्वरीगंज गांव की पूरी तस्वीर ही बदल दी थी. राकेश ने यहां के ग्रामीणों को बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाया था. उन्होंने खुले में शौच के प्रति सबसे ज्यादा महिलाओं को जागरूक किया था. यहां के सभी शौचालय महिलाओं के नाम पर बने हैं. पुरुषों द्वारा शौचालय के पैसे का दुरुपयोग करने की समस्या से निबटने को राकेश झा ने पैसे को महिलाओं के खाते में भेजने का नया फॉर्मूला अपनाया था. उन्होंने महिलाओं को घरों में शौचालय बनवाने के लिए जागरूक किया. इसका नतीजा यह निकला कि गांव की तकदीर बदल गयी. बीते 15 सितंबर को यहां राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में राकेश को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सम्मानित किया.
बता दें कि 10 नवंबर 1976 को रोसड़ा में जन्मे राकेश झा का 1990 में रोसड़ा उवि से मैट्रिक व 1995 में यू आर कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई पूरी होने के बाद 1999 में चयन उत्तर प्रदेश ग्राम्य विकास विभाग में हुआ था. तब से वे यूपी के विभिन्न जिलों में अपना अहम योगदान देते रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें