समस्तीपुर : राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन की केंद्रीय टीम सोमवार को समस्तीपुर पहुंची. नयी दिल्ली से पहुंची पांच सदस्यीय टीम सर्वप्रथम सदर अस्पताल में स्थित एआरटी सेंटर पहुंची, जहां टीम के सदस्यों ने काफी देर तक एआटी सेंटर में उपलब्ध व्यवस्थाओं व मरीजों को मिल रही सुविधाओं का बारिकी से मुआयना किया. टीम के सदस्यों ने एआरटी सेंटर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार वर्मा के साथ-साथ सभी नर्सिंग स्टाफ, काउंसेलर से पूछताछ की.
Advertisement
नाको टीम ने एआरटी सेंटर का लिया जायजा
समस्तीपुर : राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन की केंद्रीय टीम सोमवार को समस्तीपुर पहुंची. नयी दिल्ली से पहुंची पांच सदस्यीय टीम सर्वप्रथम सदर अस्पताल में स्थित एआरटी सेंटर पहुंची, जहां टीम के सदस्यों ने काफी देर तक एआटी सेंटर में उपलब्ध व्यवस्थाओं व मरीजों को मिल रही सुविधाओं का बारिकी से मुआयना किया. टीम के सदस्यों […]
इस दौरान टीम के सदस्यों ने काउंसेलिंग, जांच, दवा वितरण, सेंपल इक्ट्ठा करने के तरीके, जांच कीट के प्रयोग व उनके रखरखाव को लेकर विस्तृत रूप से जानकारी दी. मरीजों को उपलब्ध करायी जा रही दवा व अन्य सुविधाओं को लेकर टीम के सदस्यों ने मौके पर मौजूद मरीजों के साथ भी पूछताछ की. इसके बाद टीम ने एआरटी सेंटर के स्टाफ से उपलब्ध सुविधाओं एवं अन्य कठिनाइयों को लेकर भी चर्चा की. जांच के क्रम में एआरटी सेंटर में उपलब्ध फ्रिज के खराब रहने पर टीम के सदस्यों ने आपत्ति जतायी और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से उक्त फ्रिज को अविलंब दुरुस्त कराने की अपील की.
इसके उपरांत उपाधीक्षक एएन शाही के साथ टीम के सदस्यों ने सदर अस्पताल में स्थित प्रसव कक्ष का भी जायजा लिया. बाद में टीम के सदस्यों ने सीएस के साथ मुलाकात कर एड्स कंट्रोल को लेकर चलायी जा रही सरकारी योजनाओं पर मंत्रणा भी की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement