10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर गणना के नाम पर हुई 20 लाख की वसूली

मझौलिया : स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रखंड के कई पंचायतों में तकरीबन 20 लाख की अवैध रूप से वसूली कर ली गयी है. इस मामला का खुलासा तब हुआ जब रमपुरवा पंचायत के बढ़इया टोला में जब घर गिनती करने गये एक कर्मचारी लाल बहादुर राय बक्सर जिला निवासी जब प्रतिघर की गिनती कर […]

मझौलिया : स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रखंड के कई पंचायतों में तकरीबन 20 लाख की अवैध रूप से वसूली कर ली गयी है. इस मामला का खुलासा तब हुआ जब रमपुरवा पंचायत के बढ़इया टोला में जब घर गिनती करने गये एक कर्मचारी लाल बहादुर राय बक्सर जिला निवासी जब प्रतिघर की गिनती कर व कार्ड देकर 30 रुपये प्रति व्यक्ति से वसूलना शुरू किया. तब इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने समिति सदस्य को दी.

सूचना पाकर मौके पर पहुंचे समिति सदस्य के पति वसीम अहमद ने दूरभाष पर इसकी जानकारी बीडीओ को दी. बीडीओ ने बताया कि यह कार्य ठीक है. आप लोग कार्य को होने दीजिये. 30 रुपये देना अनिवार्य है. पर ग्रामीण इस बात को मानने को तैयार नहीं हुए और कार्य में गये कर्मचारी को प्रमुख को फोनकर उक्त कर्मचारी को सुपुर्द किया. प्रमुख प्रतिनिधि सुरेंद्र साह ने उसे लाकर पुलिस के हवाले कर दिये. इधर पकड़े गये कर्मचारी का कहना है कि उसके पास बीडीओ द्वारा पत्र निर्गत किया गया है. जिसके आलोक में वह पैसे लेकर घर गिनती कर 30 रुपये लेकर कार्ड दिया जा रहा है.
यह निर्देश बीडीओ ने दिया है. इधर प्रखंड के कई पंचायतों में ग्रुप बनाकर एनजीओ के माध्यम से अवैध रूप से लाखों रुपये की वसूली कर ली गयी है. चनायन बांध पंचायत के समिति सदस्य आलोक मांझी, रत्नमाला के राजन कुशवाहा, हरपुर गढ़वा पंचायत के मुखिया पति अली असगर आदि ने बताया कि अधिकांश पंचायतों से अवैध वसूली बीडीओ की जानकारी में कर ली गयी है.
थानाध्यक्ष ओपी चौहान ने बताया कि सुपुर्द किये गये कर्मी से गहन छानबीन की जारी है. इधर बीडीओ जितेंद्र कुमार राम ने बताया कि वह किस आधार पर वसूली कर रहा है. इसके कागज की जांच की जा रही है. वहीं बीडीओ द्वारा सत्यापित कागज पर ही वसूली की जा रही थी, फिर किस मामले की जांच बीडीओ की ओर से किया जा रहा है? यह अधिकतर जनप्रतिनिधियों के समझ से परे है.
वसूली कर रहे कर्मचारी को प्रमुख संग लोगों ने किया पुलिस के हवाले
आरोपी ने कहा, बीडीओ के आदेश पत्र से कर रहे हैं वसूली, जांच में जुटी पुलिस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें