18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस व शराब माफियाओं में मुठभेड़, बीएमपी जवान शहीद

मोरवा (समस्तीपुर) : हलई ओपी के इंद्रवारा गांव स्थित केवल स्थान के समीप सोमवार की रात पुलिस व शराब कारोबारियों के बीच हुई मुठभेड़ में बीएमपी का एक जवान शहीद हो गया, वहीं सरायरंजन थानाध्यक्ष घायल हो गये. शहीद डीआइयू का जवान अनिल कुमार है. घटना में दोनों ओर से कई चक्र गोलियां चली हैं. […]

मोरवा (समस्तीपुर) : हलई ओपी के इंद्रवारा गांव स्थित केवल स्थान के समीप सोमवार की रात पुलिस व शराब कारोबारियों के बीच हुई मुठभेड़ में बीएमपी का एक जवान शहीद हो गया, वहीं सरायरंजन थानाध्यक्ष घायल हो गये. शहीद डीआइयू का जवान अनिल कुमार है. घटना में दोनों ओर से कई चक्र गोलियां चली हैं. घटनास्थल से चार खोखा, एक मोबाइल व तीन जोड़ी चप्पल बरामद किये गये हैं. घटना के बाद अपराधी गाड़ी छोड़कर भाग निकले. कार में भारी मात्रा में शराब लदी है.

पुलिस ने कार को जब्त कर जांच शुरू कर दी है. मृत जवान का पोस्टमॉर्टम कराया गया है. शहीद पुलिस जवान अनिल जहानाबाद के पितांबरपुर निवासी स्व विशुनदेव शर्मा का पुत्र है. इस मामले में हलई ओपी में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. घटना के बारे में बताया जाता है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक हथियार व शराब लदी कार इंद्रवारा केवल स्थान की ओर आ रही है. इसके बाद सरायरंजन थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह डीआइयू पर

पुलिस व शराब
टीम के साथ केवल स्थान के पास इंतजार करने लगे. देर रात यूपी नंबर की होंडा सिटी कार यूपी 16 जे 5988 को चकलालशाही की ओर से आते देख कर पुलिस सजग हो गयी. कार जैसे ही केवल स्थान पहुंची मौजूद पुलिस वाहन देख वहां थोड़ी देर रुक कर बैक गेयर लगा कर कार सवार भागने लगे. इसके बाद पुलिस ने कार का पीछा करना शुरू किया. केवल स्थान से करीब पांच सौ मीटर दूर ही पुलिस वाहन ने कार को आगे से घेर लिया. इसके बाद कार के अंदर में मौजूद सशस्त्र अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. इसी क्रम में अपराधियों की ओर से की गयी फायरिंग में बीएमपी जवान के सीने में एक व दो गोली पीछे से लगी है. गोली लगते ही जवान मौके पर ही शहीद हो गये. थानाध्यक्ष भी घायल हो गये. जब तक पुलिस संभलती अपराधी अंधेरे का लाभ उठा चाबी कार में ही छोड़ दक्षिण दिशा की ओर भाग निकले. जवान को अस्पताल लाया गया, लेकिन जांच के बाद डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
कार में थी दो सौ बोतल शराब
जांच के क्रम में जब्त हुई अपराधियों की कार से करीब दो सौ बोतल शराब मिली है. सभी रॉयल स्टेज 750 एमएल की बोतलें हैं. जब्त कार को लेकर पुलिस जांच में जुटी है. कार के नंबर को खंगाला जा रहा है. बरामद मोबाइल का भी कॉल डिटेल निकाल कर पुलिस घटना की जांच में जुटी है. बरामद खोखा नाइन एमएम पिस्टल व एसएलआर की बतायी जाती है.
शराब की सूचना पर छापेमारी करने गयी थी पुलिस
शराब लदी कार छोड़ अंधेरे का लाभ उठा कर मौके से भागे शराब माफिया
मोरवा के इंद्रवारा गांव में हुई घटना, फायरिंग की घटना में छह जवान जख्मी
घटनास्थल की जांच की जा रही है. टीम गठित कर अपराधियों की धर पकड़ के लिए सघन छापेमारी की जा रही है. जवान की शहादत को यूं ही बेकार नहीं जाने दिया जायेगा.
दीपक रंजन, एसपी, समस्तीपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें