तरारी : जगह-जगह छापामारी कर शराब बेचने और पीनेवालों को पकड़ने में लगी पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है. करथ गांव में छापामारी के दौरान 50 किलोग्राम महुआ के साथ जितेंद्र पासवान उर्फ खुदी पासवान को धर दबोचा और सब इंस्पेक्टर कन्हैया मिश्रा ने सघन पूछताछ के बाद अवैध शराब के कारोबारी को जेल भेज दिया.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुछ लोग करथ गांव में अवैध शराब का कारोबार चला रहे हैं. डीएसपी रेणु कृष्णा के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर कन्हैया मिश्रा ने धावा दल का गठन किया और नाटकीय ढंग से शराब कारोबारी जितेंद्र पासवान उर्फ खुदी पासवान को दबोच लिया और बाकी कारोबारी भागने में सफल रहे.