बिहारशरीफ : जिले में डेंगू धीरे-धीरे पांव पसारने में लगा है. अब डेंगू ने बिहारशरीफ शहर में भी दस्तक दे दी है. जिले में डेंगू के दो नये मरीज और चिकनगुनिया के एक नये मरीज प्रतिवेदित हुए हैं. नये मरीज जिले के नूरसराय व सदर प्रखंड बिहारशरीफ के शहरी इलाके में चिह्नित हुए हैं. जिन पीएचसी क्षेत्रों में नये मरीजों की पहचान हुई है,
वहां के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को विशेष अलर्ट जारी कर दिया गया है. प्रभारियों से इस पर अपनी पैनी नजर रखने को कहा गया है. जिला मुख्यालय बिहारशरीफ के नगर निगम क्षेत्र के लहेरी मोहल्ले में डेंगू के एक नये मरीज की पहचान हुई है. इस मोहल्ले की रेणु कुमारी डेंगू बुखार से पीड़ित हो गयी है. शहर की एक निजी क्लिनिक में उसकी चिकित्सा की जा रही है. शहर में डेंगू के दस्तक दे देने के बाद सदर पीएचसी के अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक अलर्ट हो गये हैं.
सदर पीएचसी प्रभारी को जिला मलेरिया पदाधिकारी ने हमेशा सजग रहने को कहा है. क्षेत्र में कहीं से डेंगू के संदिग्ध मरीज प्रतिवेदित होने की खबर मिलती है तो वहां फौरन मेडिकल टीम भेजने या संबंधित संदिग्ध रोगियों को अस्पताल में लाने की मुकम्मल व्यवस्था की जाये. अस्पताल में उसे भर्ती कर उसके ब्लड की जांच की व्यवस्था की जाये. साथ ही, प्रारंभिक इलाज शुरू किया जाये. साथ ही कहा गया है कि ब्लड जांच में डेंगू के कन्फर्म होने की पुष्टि हो जाये तो संबंधित व्यक्ति को बेहतर से बेहतर चिकित्सा सेवा प्रदान की जाये.
नूरसराय में भी पहुंचा डेंगू का डंग
नूरसराय में भी डेंगू का डंक पहुंच गया है. नूरसराय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कोलाचक गांव में डेंगू ने दस्तक दे दिया है. कोलाचक गांव में डेंगू ने एक महिला को डंक मारकर पीड़ित कर दिया है. इस गांव की पचास साल की महिला शीला देवी डेंगू से पीड़ित हो गयी है. अब तक जिले के तीन प्रखंडों में इसके मरीज प्रतिवेदित हो चुके हैं. जिसमें से बिहारशरीफ, हरनौत व नूरसराय प्रखंड शामिल है. इन प्रखंडों में से बिहारशरीफ में सबसे अधिक डेंगू के दो मरीज प्रतिवेदित अब तक हो चुके हैं.नालंदा में डेंगू के दस्तक देने के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सजग हो गया है. जिले के हरनौत के पटेलनगर व बिहारशरीफ के परोहा व शहर के लहेरी, नूरसराय को कोलाचक गांव में मरीज मिलने के बाद जिला मलेरिया विभाग ने एहतियातन कदम उठाते हुए वहां मच्छर के लार्वा को खत्म करने के लिए मालाथियॉन दवा का स्प्रे कराने में जुट गया है. सोमवार को जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ रवींद्र कुमार ने बताया कि नूरसराय के कोलाचक गांव में छिड़काव किया गया. उन्होंने बताया कि सिलाव के जगदीशपुर गांव में भी दवा का छिड़काव किया गया है.
इस गांव में चिकिनगुनिया का मरीज मिला है. रचना राज इससे पीड़ित है. जिसका इलाज आरएमआरआई में किया गया है.