15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन अपराधी गिरफ्तार

पीरो : हसनबाजार थाने की पुलिस ने बाइक चोरी और लूट करने वाले एक गिरोह का उद्भेदन करते हुए गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपितों के पास से चोरी की एक अपाची बाइक, एक देसी कट्टा, दो कारतूस, तीन मोबाइल सेट और चाबियों का एक गुच्छा भी बरामद किया […]

पीरो : हसनबाजार थाने की पुलिस ने बाइक चोरी और लूट करने वाले एक गिरोह का उद्भेदन करते हुए गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपितों के पास से चोरी की एक अपाची बाइक, एक देसी कट्टा, दो कारतूस, तीन मोबाइल सेट और चाबियों का एक गुच्छा भी बरामद किया है. सोमवार को इस मामले की विस्तृत जानकारी देते हुए पीरो एसडीपीओ रेशु कृष्णा ने बताया कि हसनबाजार ओपी क्षेत्र के रसौली मोड़ के समीप रविवार को पुलिस टीम वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी.

इसी दौरान अपाची बाइक पर सवार चार लोग वहां पहुंचे और पुलिस को वाहन चेकिंग करता देख बाइक छोड़ वहा से भागने लगे. चारों युवकों को भागता देख पुलिस को शक हुआ और सशस्त्र बलों ने खदेड़कर तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक वहां से भागने में सफल रहा. तीनों गिरफ्तार युवकों की पहचान अकबर हुसैन पिता अजमत हुसैन, ग्राम बांदे, थाना पटौरी, जिला समस्तीपुर, गगन मंडल पिता कृपाल मंडल, ग्राम राघोपुर, थाना राजनगर,

जिला मधुबनी और पवन कुमार ठाकुर पिता गौरीशंकर ठाकुर, ग्राम मंगरपट्टी, थाना राजनगर, जिला मधुबनी के रूप में हुई है. पकड़े गये तीनों आरोपितों ने मौके से फरार युवक की पहचान बांदे गांव निवासी मो चांद के रूप में की है. तीनों गिरफ्तार युवकों की जब पुलिस ने तलाशी ली, तो उनके पास से एक देसी कट्टा, दो कारतूस, तीन मोबाइल सेट और एक चाबियों का गुच्छा बरामद हुआ. पूछताछ में गिरफ्तार आरोपितों ने बताया कि जिस अपाची बाइक से वे लोग जा रहे थे वो चोरी की है.

गिरोह में 12 से 15 लोग हैं शामिल : पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस के समक्ष दिये गये स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि उनलोगों के साथ 12 से 15 लोगो का एक गिरोह है, जो बाइक चोरी और बाइक लूट की घटनाओं को अंजाम देता है. इस गिरोह में मिथिलांचल के अलावा रोहतास जिले के कई लोग शामिल हैं. गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया कि भोजपुर रोहतास से चोरी और लूट की बाइक वे लोग मिथिलांचल ले जाते है, जबकि मिथिलांचल से चोरी की गयी बाइक रोहतास में लाकर बेच देते हैं.
शाहाबाद में चोरी की बाइक बेचते थे मिथिलांचल में : आरोपितों से पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने जयनगर थाना से संपर्क कर गिरफ्तार पवन मंडल के घर की तलाशी करायी तो वहां से चोरी की एक होंडा शाइन और एक हीरो स्पलेंडर बाइक बरामद की गई. पीरो एसडीपीओ ने बताया कि पकड़े गये तीनों आरोपित ने पूछताछ के दौरान गिरोह के अन्य सदस्यों के जानकारी के अलावा कई अन्य अहम सुराग दिये है. इस बाइक चोर गिरोह के तार मिथिलांचल व रोहतास समेत कई अन्य जिलों से जुड़े हैं, जिसके आधार पर कई जगहों पर छापामारी अभियान चलाया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें