11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जहां फेंका था शव, वहीं हुआ दाह-संस्कार

मृतक प्रकाश का शव गंगा तट से बरामद पटना सिटी : खाजेकलां घाट पर ईंट-पत्थर से कुचल कर झोंपड़पट्टी में रहनेवालों ने शुक्रवार को प्रकाश की हत्या कर जहां गंगा नदी में शव फेंका था, रविवार को उसी जगह पर परिजनों ने प्रकाश का दाह-संस्कार किया. दरअसल हत्यारों ने खाजेकलां घाट के समीप पीपल पेड़ […]

मृतक प्रकाश का शव गंगा तट से बरामद
पटना सिटी : खाजेकलां घाट पर ईंट-पत्थर से कुचल कर झोंपड़पट्टी में रहनेवालों ने शुक्रवार को प्रकाश की हत्या कर जहां गंगा नदी में शव फेंका था, रविवार को उसी जगह पर परिजनों ने प्रकाश का दाह-संस्कार किया.
दरअसल हत्यारों ने खाजेकलां घाट के समीप पीपल पेड़ के पास हत्या करने के बाद प्रकाश का शव लाकर गंगा में फेंक दिया था. उसी जगह पर पुलिस ने बोरा में लगे खून के नमूने जांच के लिए उठाये थे. साथ ही खून लगे उक्त ठेला को भी जब्त किया था जिस पर शव को ले जाकर फेंका गया था. शवयात्रा में उमड़ी भीड़ व हंगामें की आशंका को देखते हुए पुलिस मुस्तैद थी. पुलिस की सुरक्षा में शव का दाह-संस्कार किया गया.
रविवार की सुबह लगभग साढ़े आठ बजे यह सूचना मिली कि दीदारगंज के बांस तल घाट के समीप एक युवक का शव पड़ा है. इसके बाद परिजन व मोहल्ले के लोग बाइक से उक्त स्थल पर पहुंचे. इसी बीच सूचना पाकर मौके पर खाजेकलां थाने की पुलिस भी पहुंची. मृतक की जेब में मिले मोबाइल व गाड़ी की चाबी के साथ जिंस व शर्ट आधार पर उसकी शिनाख्त प्रकाश यादव के तौर पर की.
दारोगा के बयान पर प्राथमिकी: निगम का चुनाव लड़े प्रकाश यादव के हत्या की प्राथमिकी दारोगा नरोत्तम कुमार के बयान पर दर्ज की गयी है, जिसमें पल्ली, मनोज, छोटन, विकास, परवल, पुत्ती, राजकुमार, दीपू, पप्पू, कमलेश, चंदन, जितेंद्र, कुंदन, मुन्ना, सोनू, राजू, बाल गोबिंद का बड़ा पुत्र , मुकेश, मोनू, सुनीता देवी, मुन्ना यादव की पत्नी, लक्ष्मी का बेटा, चंदन की पत्नी व सुनीता देवी समेत 60 अज्ञात महिला व पुरुष को आरोपित किया गया है. बताते चलें कि बीते शुक्रवार की सुबह प्रकाश की हत्या करने के बाद लोगों ने शव को गंगा में फेंक दिया था.
पुलिस ने हत्या के मामले में कार्रवाई करते हुए मधु कुमारी, जूली कुमारी व सीमा देवी के साथ युवक विकास को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेजा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें