Advertisement
बेपटरी हुई मालगाड़ी परिचालन बाधित
लखीसराय : रविवार की दोपहर 2.20 बजे किऊल जंकशन के सेंट्रल केबिन के पास रेलवे पुल से यार्ड जा रही एक मालगाड़ी की एक बोगी के बेपटरी होने की वजह से किऊल-मोकामा रेलमार्ग के डाउन लाइन पर एक घंटा 20 मिनट तक आवागम बाधित रहा़ इस दौरान लखीसराय से बड़हिया तक चार ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों […]
लखीसराय : रविवार की दोपहर 2.20 बजे किऊल जंकशन के सेंट्रल केबिन के पास रेलवे पुल से यार्ड जा रही एक मालगाड़ी की एक बोगी के बेपटरी होने की वजह से किऊल-मोकामा रेलमार्ग के डाउन लाइन पर एक घंटा 20 मिनट तक आवागम बाधित रहा़ इस दौरान लखीसराय से बड़हिया तक चार ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी रही.
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार बाढ़ एनटीपीसी से किऊल यार्ड में जा रही 58 बॉगी की मालगाड़ी की 27 वीं बोगी किऊल रेल पुल से 100 मीटर की दूरी पर किऊल जंकशन के सेंट्रल केबिन के पास यार्ड में सात नंबर लाइन में पटरी से उतर गयी. मालगाड़ी की बोगी पटरी से उतरने की जानकारी मिलते ही किऊल जंकशन का पूरा रेल महकमा हरकत में आ गया और त्वरित कार्रवाई प्रारंभ कर दी गयी.
लगभग 01 घंटा 20 मिनट की मशक्कत के बाद बेपटरी हुई बोगी से अन्य बोगी को अलग कर हटाने के बाद डाउन लाइन पर 03 बजकर 40 मिनट पर आवागमन को बहाल किया गया़ घटना की जानकारी मिलते ही आरपीएफ इंस्पेक्टर पंकज कुमार गुप्ता, स्टेशन प्रबंधक सुशील कुमार चौधरी, सीआइटी महेंद्र चौधरी समेत अनेक रेल पदाधिकारी मौके पर पहुंच स्थिति की जानकारी ली. बेपटरी हुई बॉगी को झाझा से एआरटी ट्रेन मंगाकर पटरी पर लाने की प्रक्रिया की जा रही है.
बाधित हुई ट्रेनें
मालगाड़ी के डिब्बे के बेपटरी होने की वजह से डाउन लाइन पर लगभग सवा घंटे तक परिचालन बाधित रहा़ जिस वजह से डाउन लाइन पर लखीसराय में 53132 डाउन मुजफ्फरपुर-सियालदह पैसेंजर 2.30 बजे से, मनकट्ठा रेलवे स्टेशन पर 53050 मोकामा-हावड़ा पैंसेजर 2.30 बजे से, 13424 डाउन अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस 2.45 बजे से तथा 13008 डाउन तुफान एक्सप्रेस बड़हिया स्टेशन पर 2.00 बजे से खड़ी रही. 3.40 बजे किऊल में मालगाड़ी की अन्य बॉगी को हटाकर आवागमन चालू करने के बाद परिचालन सुचारू हो सका.
इस संबंध में किऊल जंकशन के प्रबंधक सुशील कुमार चौधरी ने बताया कि मालगाड़ी की बॉगी यार्ड में बेपटरी हुई़ बेपटरी हुई बॉगी से अन्य बॉगी को हटाकर परिचालन चालू कराया गया़ इस दौरान 01 घंटा 20 मिनट तक डाउन लाइन पर परिचालन बाधित रहा.
किऊल-मोकामा रेलमार्ग पर रहा परिचालन बाधित
-किऊल जंकशन पर रेलपुल से यार्ड जाने के क्रम में मालगाड़ी की बॉगी हुए बेपटरी
– आवागमन बाधित होने से लखीसराय से बड़हिया तक चार ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर रही खड़ी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement