12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं की मदद, पति ने की दूसरी शादी हद है. शिक्षिका ने पुलिस पर लगाया आरोप

शिक्षिका ने अपने शिक्षक पति के विरुद्ध महिला थाने में 26 जून को पति के दूसरी शादी करने पर रोक लगाने एवं प्रताड़ित कर घर से निकालने को लेकर 26 जून को प्राथमिकी दर्ज करायी थी. शिक्षिका का आरोप है कि पुलिस ने कार्रवाई नहीं की और उसके पति ने मोतिहारी जाकर दूसरी शादी कर […]

शिक्षिका ने अपने शिक्षक पति के विरुद्ध महिला थाने में 26 जून को पति के दूसरी शादी करने पर रोक लगाने एवं प्रताड़ित कर घर से निकालने को लेकर 26 जून को प्राथमिकी दर्ज करायी थी. शिक्षिका का आरोप है कि पुलिस ने कार्रवाई नहीं की और उसके पति ने मोतिहारी जाकर दूसरी शादी कर ली.

कटिहार : जब एक शिक्षक ही कानून के विरुद्ध जाये, तो उससे शिक्षा की क्या उम्मीद की जा सकती है. कुछ ऐसा ही एक मामला रविवार को प्रकाश में आया. एक शिक्षिका ने अपने शिक्षक पति के विरुद्ध महिला थाने में पति के दूसरी शादी करने पर रोक लगाने एवं प्रताड़ित कर घर से निकालने को लेकर बीते दिन पूर्व प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसमें उसने दो जुलाई को आरोपित पति द्वारा दूसरी शादी मोतिहारी में करने का आरोप भी लगाया था. पुलिस मामले को लेकर आरोपित शिक्षक के घर गयी तथा उसे समझाने बुझाने तथा मामला दर्ज करने के बाद कार्रवाई की भी बात कही, लेकिन आरोपी पति पर कोई असर नही हुआ. पीड़िता के अनुसार, उसकी मोतहारी में रविवार को शादी है. लाख प्रयास के बाद भी वह अपने पति की दूसरी शादी नही रुकवा पायी.
26 जून को ही दर्ज करायी थी प्राथमिकी
पीड़िता शिक्षिका ने बतायी की 26 जुलाई को ही पति की दूसरी शादी के संदर्भ में थाना में लिखित आवेदन देते हुए मारपीट कर घर से बाहर निकाल देने को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. बावजूद आरोपित पति व उसके घर वाले एक जुलाई को मोतिहारी के लिए कटिहार के भगवान चौक चन्नाडीह से बारात लेकर निकल गये. लिखित शिकायत के बाद भी महिला शिक्षक को इंसाफ नही मिल पाया और उसके पति की दूसरी शादी हो गयी. बताते चले कि प्रदीप दूबे प्राणपुर प्रखंड के लाभा महादेवपुर के निवासी बताये जाते हैं. उन्होंने हाल के वर्षो में ही भगवान चौक पर अपना आवास भी बनाया है. फिलहाल पीड़ित पत्नी प्राणपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय महादेवपुर में शिक्षका हैं और आरोपित पति प्राणपुर प्रखंड के गोसाई टोला नया प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक है.
प्रेम प्रसंग में किया था अंतरजातीय विवाह
मधेपुरा जिला निवासी प्रियंका प्रेम प्रसंग में अपने घरवालों के विरुद्ध जाकर प्रदीप दूबे पिता कामेश्वर दूबे के साथ विवाह किया था. प्रियंका ने बताया कि वर्ष 2005 में शिक्षक के लिए चयनित हुई. उसे प्रदीप से एक पुत्र की प्राप्ति भी हुई. उसके पति प्रदीप को हाल फिलहाल के वर्ष में नौकरी मिली है. इस बीच पीड़िता ने शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ना को लेकर परिवाद भी दायर किया था. बावजूद दोनों पक्षों में सुलह हुआ और दोनों साथ-साथ रहने लगे. इस बीच पीड़िता को ससुराल वालों ने प्रताड़ित कर उसके पुत्र के साथ उसे घर से निकाल दिया. जिसे लेकर पीड़िता ने महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें