सीतामढ़ी : बेलसंड थाना के कंसारा गांव में एक 22 वर्षीया विवाहिता का उसके घर में ही फंदे से लटकता शव बरामद होने के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी. मृतका की पहचान कंसारा निवासी जीतू राम की पत्नी शैल देवी के रूप में की गयी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची बेलसंड पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया,
वहीं शव को मृतका के भाई बेलसंड थाना के पचनौर निवासी विजय कुमार को सौंप दिया है. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है. लोगों के अनुसार पचनौर निवासी लक्ष्मी राम ने तीन साल पूर्व अपनी बेटी शैल देवी की शादी जीतू राम के साथ की थी. शादी के कुछ समय बाद से पति-पत्नी में विवाद चलने लगा. इस क्रम में शनिवार की रात दोनों के बीच विवाद हुआ. इससे नाराज शैल देवी ने फांसी लगा आत्महत्या कर दी. हालांकि शैल देवी की हत्या के बाद शव को फांसी पर लटकाने की भी चर्चा जोरों पर है.
सदर अस्पताल आये मृतका के भाई विजय ने बताया की दोनों के बीच हुए विवाद के चलते उसकी बहन के आत्म हत्या करने की जानकारी मिलने के बाद वह बहन के घर आया. जहां शव मिला. इधर, पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कुछ बताने की बात कही है.