उपेक्षा. धूल फांक रहे जिले के एक दर्जन एंबुलेंस
Advertisement
15 एंबुलेंस से हो रही रोगियों की सेवा
उपेक्षा. धूल फांक रहे जिले के एक दर्जन एंबुलेंस मधुबनी : जिले के एक दर्जन 102 एंबुलेंस विगत कई माह से गैरेज में धूल फांक रहे हैं. लेकिन, विभाग ने अब तक इसकी सुधि नहीं लिया है. वर्तमान में महज 15 एंबुलेंस से ही जिला के रोगियों की सेवा की जा रही है. अधिकतर एंबुलेंस […]
मधुबनी : जिले के एक दर्जन 102 एंबुलेंस विगत कई माह से गैरेज में धूल फांक रहे हैं. लेकिन, विभाग ने अब तक इसकी सुधि नहीं लिया है. वर्तमान में महज 15 एंबुलेंस से ही जिला के रोगियों की सेवा की जा रही है. अधिकतर एंबुलेंस के खराब होने से मरीज को निजी एंबुलेंस के सहारे ही रहना पड़ रहा है. जिले के कई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में निजी एंबुलेंस भाड़े पर रखी है. जबकि 102 एंबुलेंस गैराज में बनकर खड़े हैं. हालांकि सूत्रों का कहना है कि खराब पड़े इन एंबुलेंस पर होने वाले खर्च आज भी दिखाये जा रहे हैं.
डेढ़ साल से गैराज में है एंबुलेंस .
पीएचसी खुटौना, मधेपुर की एंबुलेंस 18 माह से गैराज में खड़ी है. जबकि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पंडौल, मधवापुर, खजौली की 102 एंबुलेंस 10 माह से गैराज में है. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरलाखी, बाबूबरही व जयनगर की 102 एंबुलेंस 8 माह से खड़ी है. वहीं प्राथमिकी स्वास्थ्य केंद्र राजनगर, बिस्फी व सदर अस्पताल का एंबुलेंस लगभग 4 माह से खड़ी है. लक्ष्मी मोटर्स भिट्ठी (पंडौल) में खड़ी इन एंबुलेंस में कई एंबुलेंस को ठीक भी किया जा चुका है. बावजूद इसके स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस एंबुलेंस को अब तक वहां से नहीं लाया गया.
जिले में हैं 27 एंबुलेंस . जिला में कुल 27 एंबुलेंस उपलब्ध है. जिसे मरीजों की सेवा के लिए रखा गया है. जिला स्वास्थ्य समिति से मिली जानकारी के अनुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अंधराठाढ़ी, बाबूबरही, बेनीपट्टी, घोघरडीहा, हरलाखी, खजौली, खुटौना, मधेपुर, मधवापुर, पंडौल का 102 एंबुलेंस कार्य में नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement