आक्रोशित लोगों ने शुक्रवार को सड़क पर उतरकर जताया विरोध
Advertisement
पटाखे की चिनगारी से लगी आग से कई दुकानें हुईं खाक
आक्रोशित लोगों ने शुक्रवार को सड़क पर उतरकर जताया विरोध लाेगों ने जाम की सड़क आरा/गड़हनी : चरपोखरी थाना क्षेत्र के गड़हनी बाजार पर गुरुवार की देर रात पटाखे की चिनगारी से आग लग गयी, जिससे आधा दर्जन दुकानें जलकर खाक हो गयीं. अगलगी की घटना के विरोध में शुक्रवार की सुबह स्थानीय दुकानदारों व […]
लाेगों ने जाम की सड़क
आरा/गड़हनी : चरपोखरी थाना क्षेत्र के गड़हनी बाजार पर गुरुवार की देर रात पटाखे की चिनगारी से आग लग गयी, जिससे आधा दर्जन दुकानें जलकर खाक हो गयीं. अगलगी की घटना के विरोध में शुक्रवार की सुबह स्थानीय दुकानदारों व लोगों ने सड़क जाम कर विरोध जताया. गुरुवार की देर रात हुई घटना के बाद गड़हनी बाजार पर अफरातफरी मच गयी थी. स्थानीय लोगों की सहायता से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. घटनास्थल से कुछ ही दूर पर स्थित थाने में खड़ी फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटना के काफी देर के बाद पहुंची, जिससे लोगों में आक्रोश पैदा हो गया.
शुक्रवार की सुबह घटना से गुस्साये लोगों ने आरा- सासाराम मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और मुआवजे की मांग करने लगे. बाद में सूचना मिलते ही गड़हनी सीओ कुंदन लाल मौके पर पहुंचे और लोगों को उचित मुआवजे का आश्वासन दिया, जिसके बाद मामला शांत हुआ. गड़हनी सीओ के आश्वासन पर जाम समाप्त हुआ. इस दौरान बाजार पर स्थित गड़हनी निवासी गोपाल साह व झामु साह की चाय दुकान, संजय साह, संतोष साह व विजय साह की आलू दुकान, ब्रीजा चौधरी की कपड़ा दुकान आग की भेंट चढ़ गयी. पीड़ित सभी लोग गड़हनी के निवासी हैं. आग इतनी भीषण थी कि दुकान में रखे सभी सामान जलकर राख हो गये.
धक्का देकर घटनास्थल पर लायी गयी फायर ब्रिगेड की गाड़ी : महज आधा किलोमीटर की दूरी पर अवस्थित थाने से फायर ब्रिगेड की गाड़ी को आने में काफी समय लग गया. आलम यह रहा कि फायर ब्रिगेड की गाड़ी को धक्का देकर घटनास्थल पर लाया गया. गाड़ी चालू नहीं होने के कारण इसे धक्का देकर लाया गया. हालांकि घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीणों द्वारा तब तक आग पर काबू पा लिया गया, नहीं तो आग की चपेट में गैस की दुकान भी आ जाती और बड़ी घटना से इन्कार नहीं किया जा सकता.
बरात के पटाखे से आग लगने की बात आ रही है सामने : गुरुवार की रात गड़हनी बाजार पर बरात लग रही थी. उस दौरान पटाखे भी छोड़े जा रहे थे, लोगों का कहना था कि पटाखे की चिनगारी से आग लगी है. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि मार्केट के ऊपर बिजली का तार है, जो टूट कर गिर जाने से भी आग लगने की बात सामने आ रही है. हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर उतरे लोग
अगलगी की घटना से आक्रोशित लोग सड़क पर उतर गये और मुआवजे की मांग करने लगे. लोगों का कहना था कि दुकान में रखे लाखों रुपये का सामान जल गया है, जिससे दुकानदारों के सामने भुखमरी की स्थिति पैदा हो गयी है, लोगों का कहना था कि प्रशासन जल्द- से- जल्द क्षतिपूर्ति का आकलन कर लोगों का मुआवजा दें. बाद में सीओ द्वारा आश्वासन दिया गया, जिसके बाद मामला शांत हुआ. इस दौरान राजद नेता देवेंद्र यादव, जदयू युवा नेता अविनाश कुमार व भाजपा युवा नेता चंदन सोनी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement