बेतिया : जिले में कोल्ड कर्फ्यू का दौर जारी है. सर्द हवाओं से गलन इस कदर बढ़ा है कि सड़कों पर आम दिनों की अपेक्षा रौनक गायब दिख रही है. लोग अलाव के इर्द-गिर्द चिपक कर ठंड को भगाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं और ठंड का प्रकोप कम होने के बजाय लगातार बढ़ता जा रहा है.
Advertisement
निकली हल्की धूप, ठिठुरन से नहीं िमल पायी निजात
बेतिया : जिले में कोल्ड कर्फ्यू का दौर जारी है. सर्द हवाओं से गलन इस कदर बढ़ा है कि सड़कों पर आम दिनों की अपेक्षा रौनक गायब दिख रही है. लोग अलाव के इर्द-गिर्द चिपक कर ठंड को भगाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं और ठंड का प्रकोप कम होने के बजाय लगातार […]
सोमवार को तो हल्का धूप निकलने के बाद भी सर्द हवाओं ने लोगों को परेशान कर रखा था. आसमान साफ होने के बाद भी मौसम का मिजाज खराब रहा. गलन भरी ठंड की वजह से सड़कों पर आम दिनों की अपेक्षा भीड़भाड़ कम रही. मौसम में हुए तेजी से बदलाव का असर आम जनजीवन पर भी पड़ने लगा है. सड़कों पर वही लोग नजर आ रहे हैं जिन्हें बहुत जरूरी काम करना था. नहीं तो कोई भी घर से बाहर निकलने की हालत में नहीं थे़ जिसे जहां भी ठंड लगने लगती वो अलाव जलता देख वहीं पर रुक कर अपने तन को गर्म करने लग रहा था. शहर के सार्वजनिक स्थानों से लेकर गांव की गलियों तक में जिसे जो भी मिल रहा है उसे जला कर गर्म होने की कोशिश कर रहा है. शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में अलाव जलाने की मांग बढ़ती जा रही है.
गरीबों के लिए गलन भरी ठंड तो मानों मुसीबत का पहाड़ बन गयी है. पूरे दिन एक स्वेटर या चादर में दिन गुजारने वालों को रात काटना मुश्किल हो जा रहा है. परेशानी बढ़ती जा रही है. गलन भरी ठंड से दिहाड़ी मजदूर और रिक्शा चालकों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. रेलवे स्टेशन और रोडवेज पहुंचने वाले यात्री भी कंपा देने वाली ठंड में घंटों खड़े होकर सवारी का इंतजार कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement