15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

#AsiaCup2017 : भारत 8वीं बार पहुंचा फाइनल में, पाकिस्तान को 4-0 से धूल चटाया

ढाका : भारत ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए शनिवार को यहां चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 4-0 से रौंदकर 10वें पुरुष एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई. छठे नंबर के भारत को शुक्रवार के खिताबी मुकाबले में जगह बनाने के लिए सिर्फ ड्रॉ की दरकार थी लेकिन टीम ने तीन मैदानी […]

ढाका : भारत ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए शनिवार को यहां चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 4-0 से रौंदकर 10वें पुरुष एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई. छठे नंबर के भारत को शुक्रवार के खिताबी मुकाबले में जगह बनाने के लिए सिर्फ ड्रॉ की दरकार थी लेकिन टीम ने तीन मैदानी गोल और एक पेनल्टी कार्नर पर किए गोल की बदौलत शान से फाइनल में प्रवेश किया.

भारत की ओर से सतबीर सिंह (39वें मिनट), हरमनप्रीत सिंह (51वें मिनट), ललित उपाध्याय (52वें मिनट) और गुरजंत सिंह (57वें मिनट) ने गोल दागे. इस जीत से भारत ना सिर्फ सात अंक के साथ ग्रुप चार चरण में शीर्ष पर रहा बल्कि उसने पाकिस्तान के खिलाफ अपना दबदबा जारी रखा.

भारत की पाकिस्तान के खिलाफ इस साल यह चौथी जीत है. भारत ने पाकिस्तान को इस साल दो बार हॉकी विश्व लीग सेमीफाइनल्स और एक बार यहां पूल चरण में हराया था. इस हार के साथ पाकिस्तान की टीम फाइनल की दौड से बाहर हो गई है. भारत को रविवार को खिताबी मुकाबले में कोरिया या मलेशिया से भिड़ना होगा जो शनिवार को आमने सामने होंगे.

नतीजे के विपरीत भारत ने मैच में धीमी शुरुआत की जबकि गेंद को अपने कब्जे में रखने को लेकर पाकिस्तान की टीम ने पहले दो क्वार्टर में बेहतर प्रदर्शन किया. पाकिस्तान को पहले क्वार्टर में तीन पेनल्टी कार्नर मिले लेकिन टीम इनमें से एक को भी गोल में नहीं बदल सकी. भारत को पहले क्वार्टर के अंतिम मिनट में पहला पेनल्टी कार्नर मिला लेकिन हरमनप्रीत ने इस मौके को गंवा दिया.

#AsiaCupHockey : एशिया कप हॉकी में भारत का दिवाली धमाका, मलयेशिया को 6-2 से रौंदा

पाकिस्तान के गोलकीपर अमजद अली ने 23वें मिनट में रमनदीप सिंह के शाट को नाकाम किया. भारत ने इसके बाद पाकिस्तान के एक और पेनल्टी कार्नर को विफल किया. इसके कुछ मिनट बाद दूसरे पेनल्टी कार्नर पर हरमनप्रीत का शाट पोल से टकरा गया. दोनों टीमों मध्यांतर तक गोल करने में नाकाम रही. मध्यांतर के बाद भारतीय टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया और अंतिम दो क्वार्टर में टीम दबदबा बनाने में सफल रही.

ललित से मिले पास पर सतबीर ने 39वें मिनट में पहला गोल दागकर भारत को बढ़त दिलाई. इस कुछ मिनट बाद भारत के तीसरे पेनल्टी कार्नर पर हरमनप्रीत के प्रयास को अमजद अली ने रोक दिया. भारत ने तीसरे क्वार्टर के अंतिम लम्हों में मौके बनाए लेकिन अमजद अली ने इन प्रयासों को नाकाम करते हुए पाकिस्तान को मैच में बनाए रखा.

भारत को इसके बाद दो मिनट में दो पेनल्टी कार्नर मिले लेकिन टीम इनमें से किसी को गोल में नहीं बदल सकी. भारत ने अंतिम 10 मिनट में शानदार खेल दिखाया और छह मिनट में तीन गोल दागकर मैच अपने नाम किया. हरमनप्रीत ने भारत के छठे पेनल्टी कार्नर पर टूर्नामेंट में अपना सातवां गोल किया. ललित ने इसके एक मिनट बाद डी में पाकिस्तानी खिलाडियों की चूक का फायदा उठाकर स्कोर 3-0 किया. गुरजंत ने मैच खत्म होने से तीन मिनट पूर्व दायें छोर से मिले अक्षदीप सिंह के पास को गोल में बदलकर भारत की 4-0 से जीत सुनिश्चित की.

* एशिया कप में भारत का प्रदर्शन

भारत दो बार एशिया कप का विजेता रहा है. लगातार 2003 और 2007 में टीम इंडिया ने एशिया कप पर अपना कब्‍जा किया था. पिछले साल भारत फाइनल में दक्षिण कोरिया के हाथों 3-4 से खिताब हार गया था. भारत एशिया कप में लगातार चार साल फाइनल में पहुंचा था, ल‍ेकिन खिताब जीतने में कामयाबी नहीं मिली. 1982, 85, 89 और 94 में भारत फाइनल में पहुंचा था. भारत को लगातार तीन साल पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. पाकिस्तान 1982, 85, 89 का विजेता टीम रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें