Advertisement
क्लास में गिरा पंखा, तीन छात्र घायल
कॉलेज स्ट्रीट के डेविड हेयर स्कूल में दोपहर 3.20 बजे घटी घटना कोलकाता : कक्षा के दौरान वहां चल रहा पंखा अचानक जोरदार आवाज के साथ गिर पड़ा. घटना कॉलेज स्ट्रीट स्थित डेविड हेयर स्कूल में बुधवार दोपहर 3.20 बजे की है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक कक्षा में छात्र पढ़ाई कर रहे थे. इसी दौरान […]
कॉलेज स्ट्रीट के डेविड हेयर स्कूल में दोपहर 3.20 बजे घटी घटना
कोलकाता : कक्षा के दौरान वहां चल रहा पंखा अचानक जोरदार आवाज के साथ गिर पड़ा. घटना कॉलेज स्ट्रीट स्थित डेविड हेयर स्कूल में बुधवार दोपहर 3.20 बजे की है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कक्षा में छात्र पढ़ाई कर रहे थे. इसी दौरान 10वीं कक्षा के सेक्शन बी में अचानक पंखा गिर पड़ा जिसमें अर्क विश्वास (15), अर्कप्रभ मुखर्जी (15) और कौस्तव दास (15) को मामूली चोटें आयीं. जोड़ासांको थाने की पुलिस ने बताया कि उन्हें खबर मिली कि स्कूल में क्लास चलने के दौरान एक पंखा गिरने से तीन छात्र जख्मी हो गये है.
तीनों छात्रों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ले जाया गया. वहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को घर भेज दिया. कक्षा के दौरान कैसे पंखा गिर गया. इसकी जांच शुरू कर दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement