समस्तीपुर : सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में डिजीटलाइजेशन की धीमी रफ्तार की गाज 15 प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी पर गिरी है. प्रभारी जिलाधिकारी संजय कुमार उपाध्याय ने इन सभी बीडीओ का वेतन रोकने का आदेश दिया है. इसमें मोहउद्दीनगर, मोहनपुर, पटोरी, सिंघिया, शिवाजीनगर, हसनपुर, बिथान, विभूतिपुर, रोसड़ा, उजियारपुर, दलसिंहसराय, विद्यापतिनगर, खानपुर , पूसा व मोरवा के प्रखंड विकास पदाधिकारी शामिल है. इस बावत जानकारी देते हुये सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निर्देशक प्रवीण कुमार ने बताया कि जिला में लगभग 263003 पेंशनधारकों में से 159000 पेंशनधारकों को डीबीटी के माध्यम से राशि का भुगतान किया गया है.
अभी भी 45471 पेंशनधारकों का भौतिक सत्यापन कर उनके बैंक खाता से जोड़ा नहीं जा सका है. वहीं 5854 पेंशनधारकों के बैंक खाता को ब्लॉक्ड किया गया है. ई लाभार्थी पोर्टल के अवलोकन से यह प्रतीत हो रहा है कि प्रखंड में काफी बड़ी संख्या में पेंशनधारियों के बैंक खाते को ब्लॉक्ड कर रखा गया है. वहीं 217262 पेंशनधारकों में से मात्र 101690 पेंशनधारकों के आधार संख्या को ही ई लाभार्थी पोर्टल पर अपलोड किया गया है. प्रखंडों में बड़ी संख्या में पेंशनधारियों का आधार पंजीकरण नहीं कराया गया है. बार बार स्मार के बाद भी आधार सिडिंग का काम बीडीओ के स्तर से लंबित है. वहीं पत्र में इस कृत्य को सरकारी कर्मी के आचरण के प्रतिकूल बताते हुये 30 अप्रैल से वेतन स्थगित करने का आदेश दिया गया है.