17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला : पेट्रोल पंपों ने रोका ईंधन संकट में नक्सल अभीयान, दो करोड़ से अधिक बकाया

दुर्जय पासवान गुमला : पेट्रोल और डीजल के बिना गुमला जिले में कभी भी ‘नक्सल अभियान’ थम सकता है. पेट्रोल पंप मालिकों ने बुधवार से पुलिस विभाग को तेल देना बंद कर दिया है. उनका कहना है कि पहले करीब दो करोड़ रुपये बकाया दें, फिर तेल देंगे. उन्होंने कहा कि कई वर्षों से बकाये […]

दुर्जय पासवान
गुमला : पेट्रोल और डीजल के बिना गुमला जिले में कभी भी ‘नक्सल अभियान’ थम सकता है. पेट्रोल पंप मालिकों ने बुधवार से पुलिस विभाग को तेल देना बंद कर दिया है. उनका कहना है कि पहले करीब दो करोड़ रुपये बकाया दें, फिर तेल देंगे. उन्होंने कहा कि कई वर्षों से बकाये राशि की मांग की जा रही है.
कोई सुननेवाला नहीं. वहीं दूसरी ओर पुलिस विभाग की भी परेशानी बढ़ गयी है. ईंधन के बिना गाड़ियां नहीं चलेगी, जिससे गश्ती प्रभावित होगा. वहीं, पीसीआर वाहन नहीं चलेंगे. बाइक से गश्ती भी बंद हो जायेगी. सबसे ज्यादा नक्सल अभियान पर पड़ेगा.
किसी का 70, तो किसी का 20 लाख रुपये है बकाया: गुमला शहर के पालकोट रोड में साहू पेट्रोल पंप है. इसके मैनेजर ने बताया कि पुलिस विभाग के पास 15 टैंकर तेल का पैसा बकाया है. हालांकि उन्होंने कुल कितने पैसे बकाया है, इसका खुलासा नहीं किया. हालांकि पुलिस विभाग के अनुसार, साहू पेट्रोल पंप का करीब 70 लाख रुपये से अधिक बकाया है. इसके अलावा अन्य पेट्रोल पंपों का 10 से 20 लाख रुपये तक बकाया है.
सीएम की गश्ती के लिए भी नहीं मिला तेल
बुधवार को सीएम की ड्यूटी में तैनात गश्ती दल को भी परेशानी का सामना करना पड़ा. नेतरहाट में कैबिनेट की बैठक हो रही थी. गुमला पुलिस की घाघरा से बिशुनपुर व नेतरहाट घाटी तक डयूटी थी. शहर के अधिसंख्य पेट्रोल पंप संचालकों ने ईंधन देने से इंकार कर दिया. पुलिस पदाधिकारियों के आश्वासन पर दो पेट्रोल पंप ने 15 ली पेट्रोल व सौ लीटर डीजल उधार िदया. किसी तरह गश्ती ड्यूटी पूरी हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें