गोपालगंज : एक अप्रैल से नये सत्र की शुरुआत होनी है. स्कूलों में नामांकन की प्रक्रिया भी अंतिम दौर में है. शहर के नामचीन स्कूलों में सबसे अधिक भीड़ है. उनके यहां सीट से अधिक नामांकन होने की बात कही जा रही है. नामांकन के लिए अब अभिभावकों में टेंशन बढ़ती जा रही है. अभिभावक स्कूलों का चक्कर लगा रहे हैं. वे तय नहीं कर पा रहे हैं कि आखिर कौन स्कूल में अपने बच्चों का नामांकन कराएं. हालांकि शहर में बेहतर शिक्षा देने का दावा करते हुए कई स्कूल अब भी नामांकन कर रहे हैं.
सरकारी स्कूलों में शिक्षा के गिरते स्तर के कारण प्राइवेट स्कूलों का महत्व बढ़ता जा रहा है. शहर में ग्रेस स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल थावे, डीपीएस गोपालगंज, सेंट जेवियर्स समेत कई स्कूलों में सीट फुल है. ऊपर से इनका अपना नियम-कानून है. ऐसे में कई स्कूलों में नामांकन कराने के लिए अभिभावक परेशान दिख रहे हैं.