Advertisement
पार्किंग में दुकान चलाने पर होगी कार्रवाई
जमशेदपुर: नक्शा में भवन के बेसमेंट में पार्किंग पास कराने के बाद उसमें दुकान चलाने वालों के खिलाफ जेएनएसी कार्रवाई करेगी. जेएनएसी की टीम सर्वे कर एेसे भवनों की सूची तैयार कर रही है, जिसके नक्शे में बेसमेंट में पार्किंग पास है अौर पार्किंग स्थल में दुकान चलायी जा रही है या दूसरे व्यावसायिक इस्तेमाल […]
जमशेदपुर: नक्शा में भवन के बेसमेंट में पार्किंग पास कराने के बाद उसमें दुकान चलाने वालों के खिलाफ जेएनएसी कार्रवाई करेगी. जेएनएसी की टीम सर्वे कर एेसे भवनों की सूची तैयार कर रही है, जिसके नक्शे में बेसमेंट में पार्किंग पास है अौर पार्किंग स्थल में दुकान चलायी जा रही है या दूसरे व्यावसायिक इस्तेमाल किये जा रहे हैं. एसडीअो सह जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी प्रभात कुमार के निर्देश पर जेएनएसी की टीम सर्वे कर रही है.
45 भवनों को पूर्व में किया गया था चिह्नित
पांच साल पूर्व जेएनएसी ने पार्किंग में दुकान चलाने वाले कई भवनों को सील किया था. बाद में भवन मालिकों ने जेएनएसी को शपथ पत्र दिया था कि उनके द्वारा नक्शा में पास पार्किंग स्थल को पार्किंग के रूप में विकसितकिया जायेगा.
इस शपथ पत्र के आधार पर भवनों का सील हटाया गया था, लेकिन बाद में ऐसे कई भवन मालिकों ने पार्किंग नहीं बनाया अौर बेसमेंट में दुकान ही चलाते रहे. जेएनएसी द्वारा ऐसे 45 भवनों को चिह्नित कर जिला प्रशासन को रिपोर्ट दी थी, लेकिन बाद में कार्रवाई ठंडे बस्ते में चला गया.
ट्रैफिक जाम का मुख्य कारण
भवन के पार्किंग का व्यावसायिक इस्तेमाल होने के कारण गाड़ियां सड़क पर खड़ी होती हैं, जिसके कारण हर रोड-क्राॅस रोड जाम रहते हैं. इसे देखते हुए जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी प्रभात कुमार ने ऐसे भवनों का सर्वे करने का निर्देश दिया है. पूर्व एसडीअो मनोज कुमार रंजन द्वारा भी तीनों निकायों से ऐसे भवनों की सूची मांगी गयी थी, उनके स्थानांतरण के बाद यह काम रुक गया था.
पार्किंग का व्यावसायिक इस्तेमाल करने वालों का जेएनएसी की टीम द्वारा सर्वे किया जा रहा है. सर्वे के बाद ऐसे भवन मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
प्रभात कुमार, एसडीअो सह विशेष पदाधिकारी जमशेदपुर अक्षेस.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement